Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें ?

Md Danish Ansari
0
How to enable search description on Blogger blog post

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे वेबसाइट your passion पर जहाँ आप और हम हर रोज कुछ नया सीखते है और कुछ नयी जानकारी प्राप्त करते है. देखिये ऐसा है की आप में से ज्यादातर लोग अपने blog को google search engine से connect तो कर लेते है और blog की post google search engine में show भी होने लगती है. लेकिन इसके बावजूद visitor आपके post पर click नहीं करते. How to enable search description in every blogger post in hindi.
इसकी सबसे बड़ी वजह में से एक है google search engine में दिखाई गयी आपके blog की post की Search Description जिसे हम आसान शब्दों में post की detail भी कहते है. जब visitors आपके पोस्ट के title को देखता है तो वह title के साथ साथ title के निचे मौजूद details को भी पढता है. या जानने के लिए की आपकी पोस्ट में किस तरह का content मौजूद है और वह content उसके काम का है या नहीं है.
Google search engine blog की post की details के शुरू के कुछ words दिखाता है. लेकिन अगर आप चाहे तो इन सभी words को अपने मन मुताबिक set कर सकते है. आज की इस post में हम इसी के बारे में आपको बताने जा रहे है. तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पढ़े और जैसा इसमें करने को कहा जा रहा है बिलकुल वैसा ही करें.

Blogger Ki Har Post Me Search Description Enable Kaise Kare?

Search Description Kya Hai or Ye Blog Post Ke Liye Kyo Jauri Hai?

जब भी कोई visitor google पर कोई ऐसा keywords search करता है. जो हमारे blog पर मौजूद किसी post से match खाता है तो google हमारे उस पोस्ट को google keywords search के result के तौर पर शो करता है. हमारी post open होने के बाद post के title के निचे कुछ detailes भी show होते है ये हमारे post के details के first words होते है. ऐसे में visitor उसी post को open करेगा जिसकी details में उसके काम की जानकारी होगी. वो उसी पर click करेगा तो क्या अब आप समझ गए की हमारे post में search description जैसी छोटी चीज कितना बड़ा काम करती है और यह हमारे blog की सभी post के लिए बेहद जरुरी है?

Blogger Ki Har post Me Search Description Enable Kaise Karte Hai?

अगर आप blogger की हर post में search description enable करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने blog के home page के लिए आपको पहले search description enable करनी पड़ेगी. उसके बाद ही आप सभी post के लिए search description enable कर सकते हो. इसे enable करने के लिए निचे कुछ steps दिए गए है उन्हें follow कीजिये-

Step : 1

  1. सबसे पहले blog के dashboard में जाए और फिर वहाँ से Settings के option पर click कीजिये.
  2. उसके बाद आपको Search preferences पर click करना है.
  3. उसके बाद आपको “Meta tags” description के सामने Edit का option होगा उस पर click कीजिये.
Blogger की हर post में Search Description Enable कैसे करते है?
yourpassion.in

Step : 2

  1. जैसे ही आप meta tag description के edit option पर click करेंगे आपके सामने एक new window open होगा.
  2. उसमे Yes पर click कीजिये.यहाँ आपको अपने blog के बारे में 150 शब्दों में details लिखना है. यह details आपको ऐसा लिखना है जो आपके blog से relate करें .
  3. जैसे की आपका ब्लॉग किस बारे में है और आप उसमे किस तरह की चीजों के बारे में जानकारी share करते है.
  4. जब आप detail दे दें तो फिर save changes पर click करके save कर लीजिये.
blog me meta tag code kaise add kare
yourpassion.in

Step : 3

  1. उसके बाद आपको अपने blog की new post या फिर blog की किसी भी post के edit option पर जाना है और post के right side में देखना है की Search description का option वहाँ पर है या नहीं है.
blog post me search description ko enable kaise kare
yourpassion.in
अगर आपकी website के post editor के right side में search description का option show नहीं हो रहा है. ऐसे में आपको blog की theme में एक छोटा सा code add करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ step फॉलो करना है.
  1. सबसे पहले आपको अपने blog के Dashboard>Template>Edit HTML पर जाना है.
  2. उसके बाद आपको html code box में कहीं पर भी click करके Ctrl+F key press करना है और <head> search करना है.
  3. उसके बाद आपको निचे दिए code को copy कर लेना है और उसे <head> के ठीक निचे paste कर देना है.
  4. फिर उसके बाद save theme पर click करके settings को save कर लेना है.
<b:if cond='data:blog.metaDescription != ""'>
<meta expr:content='data:blog.metaDescription' name='description'/>
</b:if>
Post Editor में Search Description का Option नहीं हो तो क्या करें?
yourpassion.in
उम्मीद है दोस्तों आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा. अगर आप को किसी जगह पर problem हो रही है तो आप हमे इस post के निचे comment करके बता सकते है. अगर आप हमसे blogger, internet या किसी भी दुसरे विषय से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप पूछ सकते है. हमे आपकी मदद करके बेहद ख़ुशी होगी, अगर आपको यह post पसंद आया तो हमारे blog को subscribe कीजिये.
ताकि latest post की information आप तक सबसे पहले पहुँच जाए. इसके साथ ही हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर share करें. ताकि वो भी हमारे इस blog के साथ जुड़ कर हर रोज कुछ नया सीख सके.
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!