![]() |
How to hide powered by Blogger |
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने वाले है की कैसे आप अपने blog में से powered by blogger को remove कर सकते है. क्योकि इससे हर किसी को यह पता चल जाता है की आप ने जो website बनाया है वो वेबसाइट नहीं बल्कि blogger पर बनाया गया एक blog है. तो आईये जानते है की कैसे हम अपने blog में से Powered By Blogger ko Hide / Remove kaise kar sakte hai.
इससे पहले की हम अपने blog में से powerd by blogger को हटाये. उससे पहले आपको यह जान लेना जरुरी है की आखिर blogger में powerd by blogger क्यों लिखा हुआ होता है और यह क्या है.
Powered By Blogger Kya Hai?
Powered By Blogger का मतलब यह है की आपका blog blogger.com पर बनाया गया है. इससे हमारा blog website की तरह नहीं दिखता और लोगो को यह आसानी से पता चल जाता है की आपकी website free में blogger पर बनाई गयी है. दोस्तों आप अपने विचारो को लोगो के साथ अगर share करना चाहते है तो आप blogger पर blog बना कर उसे website में बदल सकते हो इसलिए आपको अपने blog से Powered By Blogger को remove कर देना चाहिए.
Powered By Blogger Ko Kyo Remove Karen?
जब भी लोग आपकी website पर आते है तो उन्हें powered by blogger का option नजर आता है. इसे देखते ही साथ वो फ़ौरन समझ जाते है की आपकी website एक blogger.com पर बनाया गया blog है. ऐसा होने पर आपकी website पे आया visitors आपसे और आपकी website से ज्यादा प्रभावित नहीं हो पाता. अगर आप अपने blog को website में बदलना चाहते हो तो आपको Powere By Blogger को अपने blog से hide / remove करना ही होगा.
Powered By Blogger Ko Hide/Remove Kaise Karen?
हम आपको यहाँ अपने blog से Powered By Blogger को remove करने के तीन तरह के Option के बारे में बताने वाले है. आपको उनमे से जो भी तरीका सही लगे या आसान लगे आप उसी steps को follow कीजियेगा.
Option : 1 Remove Powered by Blogger Credit Note
Step : 1
- सबसे पहले आपको अपने Blog के dashboard में जाना है उसके बाद आपको Theme > edit HTML पर click करना है.
- Edit HTML पर click करने के बाद आपके सामने आपके blog का html code box open होगा. फिर उसके बाद आपको Jump to widget के option पर click करना है.
- फिर उसके बाद आपको Attribution पर click करना है. अगर आपको समझ नहीं आ रहा तो आप निचे image को देख सकते है.

Step : 2
- Attribute पर click करने के बाद आपको निचे Image में जिस तरह से show किया गया है. आपको बिलकुल वैसा ही करना है आपको बस locked=’true’ की जगह locked=’false’ लिख देना है.
- यह कर लेने के बाद आपको Save Theme पर click कर देना है.

Step : 3
- इसके बाद आपको फिर से blog के layout पर जाना है और attribution name के widget के right side में Edit के option पर click करना है. अगर आपको कुछ भी समझने में दिक्कत हो रही है तो आप निचे दिए image को देख सकते है.

Step : 4
- आप जैसे ही attribute के सामने वाले edit के option पर click करेंगे. वैसे ही आपके सामने एक new popup window open हो जायेगा.
- आपको उसमे Remove के option पर click करना है. फिर उसके बाद Save arrangement पर click कर दीजिये.
Option : 2 Hide Powered By Blogger To CSS Codes
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Blog के Dashboard में जाना है फिर उसके बाद Theme > Costomize पर click करना है.
- उसके बाद आपको Advance > Add CSS के option पर click करना हैं.
- Css box में #Attribution1{display;none;} इस code paste कर दीजिए.
- code paste कर देने के बाद आपको Apply for blog पर click कर देना है.
जैसे ही आप ऊपर बताये गए किसी भी एक तरीके को follow कर लेते है तो आप view blog पर click देख सकते है की अब आपके blog par Powered by blogger कही पर भी दिखाई नहीं दे रहा होगा.
Option : 3 Hide Powered by blogger To HTML code
- सबसे पहले आप अपने blog के Dashboard में जाइये और फिर Theme के option पर click करने के बाद edit HTML पर click कीजिये.
- आपके सामने आपके blog का html code box open हो जायेगा. अब उस code box में कही पर भी आप click कीजिये और फिर Ctrl+F button प्रेस कीजिये और जो search box open होगा. उसमे आपको Powered By type कर के उसे search करना है.
- जैसे ही आप Powere By को ढूंड ले उसमे powered by के link के बाद आपको Style=’display: none’ code paste कर देना है.
बस दोस्तों आपको बस इतना ही करना है, अगर आपको इसमें से कोई भी steps सही से समझ में नहीं आया. या फिर आपको अपने blog से powered by को हटाने में किसी तरह की दिक्कत या परेशानी हो रही है. तो आप इस पोस्ट के निचे comment करके हमसे पूछ सकते है. हमे आपकी मदद करके बेहद ख़ुशी होगी, इसी तरह की और भी informational article और post पढने के लिए आप हमारे वेबसाइट को subscribe भी कर सकते है. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर share करें.