how to apply or request for checkbook in sbi through sbi yono app |
दोस्तों अगर आपका cheque book ख़त्म हो गया है यानि उसमे अब शेष पन्ने नहीं है या फिर वह ख़त्म होने वाला है और आप एक नयी cheque book चाहते है. लेकिन आप के पास इतना वक़्त नहीं है की आप बैंक जा कर नयी cheque book के लिए अप्लाई कर सके तो आप के लिए एक खुशखबरी है.
अपने SBI ATM / Debit Card को Temporary रूप से कैसे Block करें ?
दोस्तों अब आप अपने बैंक के द्वारा cheque book सिर्फ बैंक में जा कर ही नहीं बल्कि घर बैठे भी मँगवा सकते है. जैसा की आप सब जानते है दोस्तों आज कल हर चीज ऑनलाइन हो रही है और इसी के तहत sbi ने अपने customer को यह service free में देता है की वह घर बैठे ही सिर्फ अपनी मोबाइल की मदद से cheque book मँगवा सकते है.
आज की इस पोस्ट में हम यह देखेंगे की किस तरह से आप घर बैठे ही sbi yono app का उपयोग करके अपने बैंक से cheque book मँगवा सकते है. अगर आप हमारे ब्लॉग पर नए है तो हम आपको सुझाव देते है की इसी तरह की informational पोस्ट पढने के लिए और हर दिन कुछ नया सिखने और सिखाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये.
SBI Bank से New Cheque Book SMS भेज कर कैसे मँगाए ?
यह सर्विस बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको बस इतना करना है की हमारे ब्लॉग के राईट साइड में ऊपर की तरह सब्सक्राइब का option दिख रहा होगा. उसमे जाइये और अपना ईमेल डाल कर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक कीजिये, अब अगर आप तैयार है दोस्तों तो प्लीज जैसा जैसा हम आपको बताते जा रहे है आपको बस वैसा ही करते जाना है.
तो चलिए शुरू करते है –
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में sbi yono app को install करना है.
- उसके बाद sbi yono app को open कीजिये और उसमे अपना MPIN नंबर डाल कर login कीजिये.
- sbi yono app में लॉग इन करने के बाद आपको ऊपर लेफ्ट साइड में थ्री डॉट दिख रहे होंगे उस पर क्लिक कीजिये.
- अब आपके सामने कई सारे option शो होंगे उसमे आपको service request पर क्लिक करना है.
- Service Request option पर क्लिक करने के बाद आपको cheque related service option पर क्लिक कीजिये.
- उसके बाद आपके सामने request to cheque book का option नज़र आएगा उस पर क्लिक कीजिये.
- Next option में आपको अपना account number select करके और कितने पन्नो का cheque book चाहिए वो number select करके next पर क्लिक कीजिये.
- इसके बाद आपको next पर क्लिक करने बाद अगला जो option ओपन होगा उसमे आपको अपना एड्रेस सेलेक्ट करके next पर क्लिक करना है.
- next पर क्लिक करने के बाद एक बार आपको अपनी सभी दी गयी जानकारी को चेक कर लेना है उसके बाद confirm बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक मैसेज शो होगा यानि आपने अपना cheque book के request successful कर लिया है.
Net Banking के माध्यम से SBI में SMS Alert को Enable or Disable कैसे करें ?
दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे ही sbi yono app की मदद से cheque book के लिए request करके अपना cheque book घर पर ही मंगवा सकते है. उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे. ताकि आपके दोस्त भी इस महत्वपूर्ण जानकारी से खुद को up to date रख सके. ताकि जुररत पड़ने पर वह इसका उपयोग कर सके.
अपने SBI Account में OTP को Enable / Disable कैसे करें ?
इसे साथ ही दोस्तों अगर आप हमारे ब्लॉग पर नए है तो हम आपको यह सुझाव देते है की आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले. इससे आपको हमारी हर लेटेस्ट पोस्ट की इनफार्मेशन मिलती रहेगी.
0 comments:
Post a Comment