![]() |
How to open Grahak Seva Kendra |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग your passion पर आज की यह पोस्ट उन लोगो के लिए बेहद ख़ास है. जो गाँव देहात में रहते है लेकिन पढ़े लिखे हुए होने के बावजूद उनके पास एक अच्छी सी जॉब नहीं है. आज की यह पोस्ट ऐसे ही हमारे गाँव के युवा वर्ग के लिए है. तो आइये दोस्तों जानते है की ग्राहक सेवा केंद्र क्या होता है और हम खुद कैसे ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है? How To Open Grahak Seva Kendra In Hindi
आप ने कभी न कभी कही न कही ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में सुना होगा या फिर खुद देखें होंगे. अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दे की ग्राहक सेवा केंद्र से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. Grahak Seva Kendra यानि (CSP) से पैसे के साथ-साथ आपको इज्जत भी मिलती है. दोस्तों हर कोई चाहता है की लोग उसका सम्मान करें उसकी इज्जत करें.
ऐसे में यदि आप बेरोजगार हैं तो समाज या आपके ही अपने लोग आपको कुछ नहीं समझते. आपकी हर कही बात को ऐसे काट देते होंगे जैसे की आप कुछ है ही नहीं. लेकिन अब बस अगर आप बेरोजगार है और एक ऐसा काम करना चाहते है. जिसमे रुपये पैसे के साथ साथ इज्जत भी हो तो आप Grahak Seva Kendra (CSP) खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास किसी तरह की कोई ख़ास डिग्री होने की जरुरत नहीं है. इसके लिए जो सबसे जरुरी चीज है वो है computer का नॉलेज. अगर आप computer चलाना जानते है और आपके पास एक computer सिखने का सर्टिफिकेट है तो आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है.
अगर आप computer चलाना नहीं जानते तो किसी लोकल computer एकेडमी से एक साल का कोर्स करके वहाँ का सर्टिफिकेट प्राप्त कर लीजिये. इसके बाद आप ग्राहक सेवा केंद्र खोने के लिए बैंक में अप्लाई कर सकते है. आप बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं या इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं. तो आप Grahak Seva Kendra (CSP) खोलकर अच्छी कमाई के साथ साथ अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं. जो आपके आगे के कैरियर में काफी मददगार साबित हो सकता है.
अब बात आती है की आखिर हम Grahak Seva Kendra (CSP) कैसे खोल सकते हैं. इसके लिए हमे क्या-क्या करना पड़ेगा, साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , grahak seva kendra , sbi grahak seva kendra , csp kaise khole , sbi grahak seva kendra online registration , ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन जैसे सभी सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल शुरू से आखरी तक पढना होगा.
आप में से जो लोग यह नहीं जानते की Grahak Seva Kendra (CSP) क्या है? उन्हें हम बता दें की ग्राहक सेवा केंद्र असल में एक तरह का मिनी बैंक होता है. जहां पर बैंक के ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. यह दूरदराज के गाँव के इलाको में अपनी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है.
आज भी भारत में ऐसे हजारों गांव हैं जहाँ बैंकिंग सुविधाएं अभी भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को कई किलोमीटर दूर जाना होता है। ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों द्वारा मिनी बैंक पॉइंट – Grahak Seva Kendra (CSP) खुलवाकर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
Grahak Seva Kendra (CSP) मिनी बैंक जैसा होता है. यहाँ पर बैंक से जुड़ी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं. इन सुविधाओं में Account Open करना , रुपये credit और debit करना भी शामिल है, पैसे transfer करना, RD , FD करना , insurance करना जैसी लगभग सभी सुविधाएँ दी जाती है.
Grahak Seva Kendra (CSP) खोलने के लिए योग्यता –
यदि आप Grahak Seva Kendra (CSP) खोलना चाहते हैं. तो आप बड़ी आसानी से Grahak Seva Kendra (CSP) खोल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको निचे बताई गयी सभी शर्तों को पूरा करना होगा.
- आप सिर्फ उन्ही जगहों पर ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है जहाँ के आप निवासी है.
- आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम बारहवी पास होना चाहिए तभी वह इसके लिए अप्लाई कर सकता है.
- आपके पास computer की एक डिग्री होनी चाहिए जो यह प्रमाणित कर सके की आपको computer का ज्ञान है.
- रिटायर्ड कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड सैनिक को इसमें प्राथमिकता प्रदान की जाती है.
ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट को क्या क्या काम करना पड़ता है-
Grahak Seva Kendra (CSP) के इंचार्ज को केंद्र प्रभारी , बीसी , बैंक मित्र आदि कहा जाता है. बैंक मित्र का काम होता है, कि नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराये. इसके साथ ही यह जरुरी है की बैंक मित्र अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएँ दें क्योकि इसी काम के लिए ही बैंक मित्र निर्धारित किए जाते हैं. इनका काम काफी जिम्मेदारी भरा होता है, बैंक मित्र को रोजाना या हफ्ते में 3 से 4 दिन बैंक भी जाना पड़ता है. जहाँ वह ग्राहकों के एप्लीकेशन और नए अकाउंट के फार्म आदि को जमा करता है.
ग्राहक सेवा केंद्र पर कौन-कौन सी बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान की जाती है –
बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग सभी तरह की सेवाएँ Grahak Seva Kendra (CSP) में भी प्रदान की जाती हैं. Grahak Seva Kendra (CSP) पर प्रदान की जाने वाली प्रमुख सिवएं निचे बताई गयी है.
- customer account open करना.
- Customer के bank account से pan card aadhar card link करना.
- Customer के bank account में रुपये जमा करना और निकालना.
- Customer को ATM card जारी करना.
- Customer के रुपये किसी दूसरी जगह भेजना जहाँ वह चाहता है.
- Customer को insurance जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराना.
- Customer के लिए FD और RD की सुविधाएँ उपलब्ध कराना.
Grahak Seva Kendra (CSP) खोल कर आप कितना कमा सकते है ?
Grahak Seva Kendra (CSP) खोल कर एक व्यक्ति महीने में आसानी से कम से कम 25000 से लेकर 30000 रुपये तक महीने के कमा सकता है. यहाँ पर बैंकों द्वारा बैंक मित्र को प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग कमीशन दिया जाता है. इसकी पूरी जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जा कर संपर्क कर सकते है.
इसके साथ ही आप यदि किसी कस्टमर को लोन दिलवाते है तो आपको बैंक इसके लिए अलग से रुपये देता है. आप ग्राहक का लोन प्रपोजल बैंक में भेज कर लोन पास करवाते हैं, इस पर बैंक आपको अलग से रुपये देता है. इसके साथ ही अगर आप लोन रिकवरी में बैंक की सहायता करते है तो इस पर भी बैंक आपको 10% देता है.
(CSP) Grahak Seva Kendra Kaise Khole –
यदि आप बैंक मित्र बनना चाहते हैं और ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आप दो तरीके से Grahak Seva Kendra (CSP) खोल सकते है.
बैंक से संपर्क करके CSP Bank Kaise Khole –
आप जिस बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। आपको उस बैंक में जाना होगा। जैसे आप यदि State Bank of India का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं. जैसे की State Bank of India का अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो आपको बैंक जाकर बैंक मैनेजर से मिलना होगा. ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के बारे में बातचीत करनी होगी. बैंक मैनेजर द्वारा आपको क्वालिफिकेशन और इन्वेस्टमेंट की पूरी जानकारी दीया जायेगा. यदि बैंक मैनेजर को लगेगा कि आपके क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र होना चाहिए. तो वह आपको ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान कर सकते है जिसके लिए आपको बैंक द्वारा यूजर नेम और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा. जिसके बाद आप अपना खुद का मिनी बैंक अर्थात ग्राहक सेवा केंद्र चला सकते है.
इसके साथ ही बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए डेढ़ लाख रूपय तक का लोन भी दिया जाता है अगर आप लेना चाहे तो ले सकते है ताकि आप अपना ग्राहक सेवा केंद्र आसानी से चला सके.
कंपनियों से संपर्क करके मिनी बैंक कैसे खोलें –
दूसरा तरीका यह है की आप सीधे कंपनियों से संपर्क करके ग्राहक सेवा केंद्र खोलें. आजकल मार्किट में ऐसी बहुत सी कंपनी है जो आपको अपना ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑफर करती है. लेकिन यहाँ थोडा रिस्क भी है क्योकि बहुत सी फ्रॉड कंपनियां भी इसी मार्किट में काम कर रही है. इसलिए आप जिस कंपनी से भी सीएसपी लेना चाहते हैं. उसके बारे में पूरी जाँच पड़ताल कर लेने के बाद ही अपना अगला कदम आगे बढ़ाये. ग्राहक सेवा केंद्र प्रोवाइड कराने वाली प्रमुख कंपनियों में सीएससी , वयमटेक , ऑक्सीजन और सहज जन सेवा केंद्र आदि हैं. जिनसे आप संपर्क करके ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं.
इस तरह से दोस्तों आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर न सिर्फ रुपये कमा सकते है बल्कि इससे आप इज्जत भी कमा सकते है. लोग आपकी रिस्पेक्ट करेंगे क्योकि आप एक तरह से शाखा बैंक के प्रभारी यानि बैंक मित्र है. उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो इसकी पूरी तैयारी के साथ अपनी नजदीकी बैंक से संपर्क करें. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप अपना खुद का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में जरुर कामयाब हो जायेंगे. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.
नोट: ऊपर दी गयी सभी जानकारी न्यूज़ पेपर और इन्टरनेट के आधार पर दी गयी है. अधिक और स्पष्ट जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जा कर ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के बारे में पूरी और सटीक जानकारी प्राप्त कर लें.