![]() |
How to connect mobile phone to LED TV |
नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की मोबाइल फ़ोन ने हम सभी की ज़िन्दगी को बदल कर रख दिया है. आज के समय में हमारे ज्यादा से ज्यादा काम मोबाइल से होने लगे है. फिर चाहे वह मनोरंजन की बात हो या फिर किसी को पेमेंट करने की बात हो. दिन बा दिन मोबाइल कंपनी ऐसे मोबाइल लौंच कर रही है जिसमे पहले वाले मॉडल से ज्यादा option और सुविधा आपको दिया जा रहा है.
एक तरह से देखा जाए तो आपका मोबाइल टीवी से लेकर computer तक का काम कर रहा है. जब बात आती है मनोरंजन की तो ज्यादातर लोग इसके लिए मोबाइल को ही बेस्ट option में देखेंगे. लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमे कोई सीरियल या कोई मूवी अकेले नहीं बल्कि अपने पुरे परिवार के साथ देखने की भावना होती है.
ऐसे समय में मोबाइल हमारे बेस्ट option नहीं हो सकता लेकिन वही LED TV हमारे लिए एक अच्छा option है. लेकिन तब आप क्या करेंगे जब आप कोई ऐसा शो देखना चाहते है जो आपके मोबाइल में हो और उसे आप पुरे परिवार के साथ देखना चाहते है. वही लेकिन मोबाइल की डिस्प्ले काफी छोटी होने के कारण LED TV जैसा आनंद नहीं मिल पाता है.
लेकिन फिर भी सिंगल व्यक्ति के लिए यह काफी हद तक अच्छा रहता है. लेकिन यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर कुछ सामूहिक रुप से देखना चाहते हैं. या अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करना चाहते हैं. तो मोबाइल की छोटी डिस्प्ले पर आपको मूवी वगैरह का अच्छा आनंद नहीं मिल पाता है.
इसलिए कई बार आपको अपने मोबाइल को LED TV से कनेक्ट करना पड़ता है. mobile को tv से connect करने पर आप अपने मोबाइल से टीवी पर कुछ भी देख सकते हैं. आज की इस पोस्ट में हम यह जानेंगे की किस तरह से हम अपने मोबाइल को TV से connect करके किसी भी शो मूवी या विडियो को देख सकते है.
How to connect your mobile phone to LEDs TV?
USB Cable से मोबाइल को LED TV से Connect करे :
हम में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो यह नहीं जानते होंगे की हम अपने मोबाइल को usb cabel की मदद से अपने LED TV से connect करके मोबाइल में मौजूद सभी विडियो ऑडियो picture को अपने टीवी पर एक्सेस कर सकते है. उन्हें देख सकते है सुन सकते है. यूएसबी केबल से मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना काफी आसान है.

- सबसे पहले अपने यूएसबी केबल को LED TV के यूएसबी पोर्ट में लगाइए उसके बाद USB की चार्जिंग पिन को अपने मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में लगाइए.
- इसके बाद अपने मोबाइल में फाइल ट्रांसफर के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये. जिसमें आपको एंड्रॉयड फाइल ट्रांसफर को ऑन करना है.
- इसके बाद अपने टीवी के मेन्यू में जाकर यूएसबी सेलेक्ट करना है. USB सेलेक्ट करने के बाद आपको टीवी पर वह सारे फोल्डर दिखाई देंगे. जो आप के मोबाइल फोन में पहले से होंगे.
- अब आप अपने मोबाइल फोल्डर में मौजूद किसी भी विडियो को प्ले कर सकते है. लीजिये दोस्तों अब आप LED TV की बड़ी स्क्रीन पर मोबाइल की किसी भी मूवी या विडियो का पूरा मज़ा ले सकते है.
Micro-HDMI Cable से Mobile को LED TV से Connect करे :
अगर आपके पास USB cabel नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल को LED TV से connect कर सकते है. इसके लिए आपके पास एक Micro HDMI cabel का होना जरुरी है. यदि आपके पास Micro HDMI cabel नहीं है तो आप बाजार से इसे खरीद सकते है. लेकिन खरीदने से पहले अपने LED TV में आपको यह देखना है की उसमे Micro HDMI cabel support दिया गया है की नहीं. वैसे तो आज कल हर LED TV में यह सुविधा दी जा रही है.

- इसके बाद आपको TV के मेन्यू ऑप्शन में जाकर इनपुट में HDMI को सेलेक्ट करना है.
- उसके बाद आप के मोबाइल का डिस्प्ले आपके LED TV पर दिखाई देने लगेगा और आप अपने मनपसंद किसी भी वीडियो को मोबाइल से टीवी पर प्ले कर के देख सकते हैं.
Bluetooth की मदद से Mobile को TV से Connect करे ?
Mobile को TV से connect करके Mobile के audio video और movie को देखने के लिए bluetooth भी एक आसान तरीका है. bluetooth का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को LED TV से connect कर सकते हो. इसके लिए निचे बताये steps को फॉलो कीजिये-

- सबसे पहले आपको अपने टीवी के ब्लूटूथ को ON करना है.
- इसके पश्चात आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन करें और टीवी के ब्लूटूथ से कनेक्ट करें.
- दोनों ब्लूटूथ को आपस में कनेक्ट करने के बाद आप अपने मोबाइल की उस फाइल को TV पर open कीजिये. जिसमे वो विडियो हो जिसे आप देखना चाहते है और बस प्ले का बटन प्रेस कीजिये.
WIFI से Mobile को LED TV से Connect करे :
अगर आप चाहे तो वाईफाई की मदद से भी आप अपने LED TV को Mobile से Connect कर सकते है. wifi की मदद से आप अपने मोबाइल को tv से connect करके मोबाइल में मौजूद किसी भी video को TV पर देख सकते हैं. इसके लिए बस आपके पास वाईफाई की सुविधा होनी चाहिए. आजकल ज्यादातर स्मार्ट टीवी में वाई फाई की सुविधा दी जा रही है.

- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने tv का wifi on करना है.
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल का wifi on करना है और tv के wifi को स्कैन करके दोनों को connect करना है.
- दोनों wifi के connect होने के बाद आपके mobile का display आपके tv screen पर show होने लगेगा. अब आप अपने mobile में कुछ भी प्ले करके अपने टीवी पर देख सकते है.
Chromecast से mobile को TV से connect करे :
अगर आप ऊपर बताये किसी भी option का use करके अपने मोबाइल को टीवी से connect नहीं करना चाहते है. या किसी करणवश ऐसा नहीं हो पा रहा है तो आपके पास अभी एक और option है. जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को अपने LED TV से connect कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको कुछ रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Chromecast गूगल की एक ऐसी डिवाइस है जिसके मदद से आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर या LED TV से कनेक्ट कर सकते हैं. Chromecast एक पेन ड्राइव जैसी device होता है लेकिन यह एक वाईफाई डिवाइस है. इसकी मदद से आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप की डिस्प्ले को आराम से TV पर या LED पर देख सकते हैं. क्रोमकास्ट मोबाइल के WIFI सिग्नल का इस्तेमाल करता है.
- सबसे पहले chromecast को tv के usb portal में insert कीजिये.
- अब tv की settings में जाकर chromecast को select कीजिये.
- अब अपने मोबाइल में chromecast application को install कीजिये.
- फिर अपने mobile में wifi on कीजिये और chromecast की wifi से connect कीजिये.
- जैसे ही chromecast आपके मोबाइल के wifi से connect हो जायेगा. वैसे ही आपका मोबाइल का display आपके tv पर show होने लगेगा.
इन सभी पांच तरीको में से किसी एक को अपना कर आप अपने मोबाइल के विडियो ऑडियो picture को अपने टीवी पर देख सकते है. उम्मीद है दोस्तों आपके लिए यह जानकारी मददगार रही होगी और आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद भी आया होगा. इसी तरह की informational आर्टिकल पढने के लिए और हर दिन कुछ नया सिखने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए.