दोस्तों जनवरी का महिना लगभग अब बीतने वाला है और फ़रवरी का महिना आने वाला है। कुल मिला कर गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है बल्कि भारत के कुछ इलाको में तो अब गर्मी पड़ने भी लगी है। गर्मियों के मौसम में पुरषों को पसीने और उसकी बदबू से प्रॉब्लम होना तो आम बात है। वैसे भी पुरुषों का शरीर महिलाओं के शरीर के मुकाबले ज्यादा पसीना बहाता है। लेकिन पुरषों के पसीने की बदबू महिलाओं के पसीने की बदबू से कही ज्यादा तीखी होती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है पुरषों और महिलाओं में हार्मोन्स की मात्राओ में अंतर होना। हम पसीने को आने से तो नहीं रोक सकते लेकिन हाँ हम इसकी बदबू को दबाने के लिए उपाय जरुर कर सकते है।
गर्मी के दिनों में हमारे शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है। इसलिए हम में से ज्यादातर लोग या तो बहुत ज्यादा Deo का इस्तेमाल करते है या फिर पाउडर का। पसीने की बदबू से बचने के लिए आपको गर्मी के दिनों में नहाने के बाद कोई अच्छा टेलकम पाउडर लगाना चाहिए। बहुत से लोग ये सोचते होंगे की पाउडर सिर्फ महिलाओं के लिए है। लेकिन ऐसा नहीं है टेलकम पाउडर जितना महिलाओं के लिए जरुरी है उतना ही पुरषों के लिए, अब पसीना तो दोनों को ही आते है।
गर्मियों में आपको हमेशा नहाने के बाद टेलकम पाउडर लगाना चाहिए। क्योकि यह हमारे शरीर से नमी को सोख लेता है और पसीना आने पर भी यह पसीने को सुखा कर हमारे शरीर को सुखा रखता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है ऐसे बेस्ट टेलकम पाउडर के बारे में जो पुरषों के लिए बेस्ट है। इसके साथ ही यह भारतीय बाजार में बड़ी आसानी से और कम रुपयों में उपलब्ध है। ये सभी टेलकम पाउडर खुशबू में बेहतरीन होने के साथ साथ आपके जेब पर ज्यादा बोझ न बनते हुए आपके बजट के अन्दर ही आपको मिल जायेंगे।
क्यों जरूरी है टेल्कम पाउडर (Why We Need Talcum Powder?)
गर्मी के दिनों में अगर आपको थोड़ी देर भी बिना पंखे या एसी के बैठना पड़े तो हमें पसीना निकलना शुरू हो जाता है। इसके अलावा अगर हमे किसी काम से बाहर निकलना पड़े तो फिर पूछिए ही मत। हमारे शरीर से पसीना ऐसे निकलता है जैसे हमारे सिर के ऊपर किसी ने पानी की धार छोड़ दी हो। ऐसी सूरत में शर्ट और कपड़े अक्सर शरीर से चिपककर खराब हो जाते हैं।
इस हालात से बचने का सबसे अच्छा तरीका टेल्कम पाउडर लगाना है। टेल्कम पाउडर लगाने से शरीर के ऊपर एक लेयर बन जाती है, जो हमारे शरीर के पसीने को सूखा कर उसे जल्दी से वाष्पित करने में मदद करती है। इससे शरीर से पसीना जल्दी सूख जाता है और कपड़े भी हमारे शरीर से चिपकते नही हैं। इसके अलावा टेल्कम पाउडर स्किन को कूल रखने के साथ ही खुजली से बचाने में भी मदद करते हैं।
कौन सा टेल्कम पाउडर बेस्ट है (Which Talcum Powder is Best)
वैसे तो भारतीय बाजारों में पुरुषों के लिए ढेरों टेल्कम पाउडर मौजूद हैं। लेकिन हम यह कैसे तय करेंगे कि कौन सा टेल्कम पाउडर हमारे लिए बेस्ट है? मेरी राय में पुरषों के लिए बेस्ट टेल्कम पाउडर वही है जिसमें ज्यादा अच्छी खुशबू हो, जो हमें पसीने की बदबू से बचाने के साथ साथ पसीने से भी बचाये। इसके साथ ही बॉडी पाउडर ऑयली स्किन या हीट रैश से भी हमेंं बचाये। इसके साथ ही प्रोडक्ट का हमारी बजट में होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है।
बेस्ट खुशबू वाले मेंस टेल्कम पाउडर (Best Smelling Talcum Powders for Men in India)
1) पार्क एवेन्यू स्टॉर्म टेल्क (Park Avenue Storm Talc)
पार्क एवेन्यू मेंस के लिए बेस्ट ब्रांड में से एक है यह टेल्कम पाउडर किसी भी डिओ या परफ्यूम से कम नहीं है। पार्क एवेन्यू के इस टेलकम पाउडर की खुशबू जबरदस्त है। यह आपके पसीने की बदबू को अच्छी तरह से कवर कर लेता है और आपको पसीने की बदबू से राहत दिलाता है। पार्क एवेन्यू टेलकम पाउडर में आपको कई आप्शन मिलेंगे एक टैंगी सिट्रस, फ्रेश, लैवेंडर, स्पाइसी, खुशबूदार ग्रीन वुडी और मस्की बेस की खुशबू मिलेगी। ये कम बजट में मिलने वाले बेस्ट टेल्कम पाउडर में से एक है।
2) वाइल्ड स्टोन अल्ट्रा सेंसुअल डियो टेल्क (Wild Stone Ultra Sensual Deo Talc)
दोस्तों वाइल्ड स्टोन अल्ट्रा सेंसुअल टेलकम पाउडर डियो और परफ्यूम की तरह ही लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आते है। वाइल्ड स्टोन के अल्ट्रा सेंसुअल डियो टेल्क में डियोड्रेंट और टेल्कम पाउडर दोनों की खूबियाँ मौजूद हैं। जब हम में से ज्यादातर लोग को गर्मी के कारण शरीर से निकलने वाली दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। वाइल्ड स्टोन का ये टेल्कम पाउडर हमें पसीने से बचाने के साथ ही शरीर की दुर्गंध से बचने में भी मदद करता है।
3. एक्स डेनिम कोलोन टेल्क (Axe Denim Cologne Talc)
एक्स का डेनिम कोलोन टेल्क उन पुरुषों के लिए बेस्ट है जो दिन भर ड्राई रहने के साथ ही अच्छी खुशबू भी चाहते हैं। इस पाउडर में हीट रैशेज को घटाने के अलावा पसीने की नमी को सोखने के भी गुण मौजूद हैं। यह टेल्कम पाउडर त्वचा में खुजली उत्पन्न नही होने देता। इस टेल्कम पाउडर में टेल्क के अलावा, कैल्शियम कॉर्बोनेट, परफ्यूम, डाईप्रोपिलिन ग्लाईकोल आदि मौजूद हैं।
4. नीविया मस्क टेल्क (Nivea Musk Talc)
बहुत से पुरुषों को मस्की खुशबू बहुत पसंद होती है। यही कारण है कि नीविया का मस्क टेल्क भी भारतीय बाजार में मौजूद टेल्कम पाउडर के बीच अच्छा खासा पसंद किया जाता है। निविया का यह टेल्कम पाउडर न सिर्फ दिन भर आपका पसीना सोखता है बल्कि अपनी भीनी खुशबू से भी आपको दिन भर महकाता है। ये टेल्क आपको दिन भर बदबू से भी बचाने में मदद करता है।
5. यार्डले लंदन जेंटलमैन टेल्कम पाउडर (Yardley London Gentleman Talcum Powder)
अगर आप उन लोगों में से है जिन्हें अच्छी खुशबू वाले टेल्कम पाउडर की तलाश हैं तो यार्डले का ये शानदार टेल्कम पाउडर आपके लिए ही बना है। ये इंपोर्टेड बॉडी पाउडर खासतौर पर मैनली सेंट के साथ पुरुषों के लिए बनाया गया है। इस टेल्कम पाउडर में आपको चंदन की लकड़ी, मस्क, अंबर और सफेद चॉकलेट के नोट्स मिलेंगे। ये सभी मिलकर इस टेल्कम पाउडर को बेहतरीन खुशबू वाले टेल्कम पाउडर बना देते हैं।
6. डैनवर आइस कोल्ड टेल्क (Denver Ice Cold Talc)
ज्यादातर डैनवर के बॉडी स्प्रे को ही सबसे पसंद किया जाता है लेकिन उनका डियो टेल्क भी क्वालिटी में किसी से कम नहीं है। डैनवर के आइस कोल्ड टेल्क में फाइन टैक्सचर वाली खुशबू मौजूद है। ये टेल्क दिन भर स्किन को पसीने के चिपचिपेपन और खुजली से बचाने में मदद करती है। इस टेल्क में कूलिंग देने वाले पदार्थों के साथ ही बदबू को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकने वाले पदार्थ भी मिलाए गए हैं।
7. डैनवर ब्लैक कोड टेल्कम पाउडर फॉर मेन (Denver Black Code Talcum powder for men)
हम आपको बता दें कि डैनवर ब्रांड को भारतीय पुरुष काफी पसंद करते हैं। इस टेल्कम पाउडर की कीमतें बेहद वाजिब होने के साथ ही इसके प्रोडक्ट काफी वैल्युएबल भी साबित होते आये हैं। इस टेल्कम पाउडर की खुशबू बेहद मैनली है। ये टेल्कम पाउडर लगाने के कुछ मिनटों के बाद से लेकर शाम तक बेहद भीनी सी खुशबू में आपका शरीर महकता रहता है।
टेल्कम पाउडर कैसे लगाए? (How to Use Talcum Powders?)
1. नहाने के बाद तौलिए से अपनी स्किन को अच्छी तरह से पोंछे। इसके बाद पंखे को चालू करके शरीर को सूखा ले।
2. फिर हथेली पर थोड़ा सा पाउडर लीजिए और उसे पैरों और घुटनों के पीछे लगाइए।
3. इसके बाद गुप्तांगों पर भी थोड़ा सा पाउडर छिड़कें। इससे गर्मी और पसीने के बाद इन अंगों में होने वाली खुजली और जलन की समस्या से राहत मिलती है।
4. फिर उसके बाद सीने और हाथों में भी पाउडर छिड़कें और सूखे हाथों से धीरे-धीरे मलें। इससे पाउडर की पतली सी लेयर स्किन पर बन जाती है और ये शरीर में थोड़ा सूख भी जाती है।
5. इसके बाद आप डियोड्रेंट और बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. डियोड्रेंट लगाने के बाद थोड़ा सा पाउडर गर्दन और अंडरआर्म्स पर भी छिड़कें। पाउडर को दोनों हाथों से स्किन पर हल्के से घिस कर मिला दें।
उम्मीद है दोस्तो आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा!
0 comments:
Post a Comment