![]() |
How to add Social Share Button in Blog Up & Down |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे ब्लॉग your passion पर जहाँ आप हर रोज कुछ नया सीख सकते है. आज की इस post में हम सीखेंगे की blog post के निचे या ऊपर social share button कैसे लगाते है. हम यहाँ एक बात clear कर दें की Social share button हमारे blog की traffic बढ़ाने में बहुत ही helpful होती है.
इससे visitors को आपकी post, social media पर अपने दोस्तों के साथ share करने में आसानी होती है. हमारे blog पर Social media traffic बढ़ाने का सबसे बड़ा और आसान साधन है. आप चाहे तो blog post में share button लगाकर अपने blog पर traffic बढ़ा सकते हो.
Blog Post Ke Niche or Upar Social Media Share Button Kaise Add Karte Hai?
सबसे पहले आपको अपने blog में login करना है, उसके बाद आपको Dashboard में जाना है. Dashboard में जाने के बाद आपको निचे दिए गए steps को follow करते जाना है-
सबसे पहले theme>HTML पर आपको click करना है, उसके बाद आपके सामने blog का html code box open होगा.
- Code box में अब आप कहीं पर भी click कर के Ctrl+F key को दबाना है, फिर <data:post.body> search करना है.
- उसके बाद आपको निचे दिए code को copy कर लेना है. उसके बाद code copy करके उसे <data:post.body> के निचे paste कर देना है.
<div class='addthis_toolbox addthis_default_style '><a class='addthis_button_tweet'/>
<a class='addthis_button_google_plusone' g:plusone:size='inline'/><a class='addthis_button_facebook_like' fb:like:layout='button_count'/><script src='//s7.addthis.com/js/300/addthis_widget.js' type='text/javascript'/><a class='addthis_button_facebook_send'/> <a class='addthis_button_stumbleupon_badge'/></div>
यहाँ एक बात नोट कीजिये की अगर आपको post के ऊपर social share button लगाना है तो आप <data:post.body> के ऊपर copy किये code paste करना है और अगर निचे लगाना है तो निचे paste करना है. Code paste करने के बाद आप Save theme पर click कर दीजिये.
यह सब कर लेने के बाद अब आप blog के किसी भी post को open कर के check कर लीजिये की आप के द्वारा की गयी settings सही से work कर रही है या नहीं. अगर यह ट्रिक काम ना करे तो आप दुसरे <data:post.body> के निचे code को add करके देखिये.
Note:- Blog html code box में <data:post.body> codes 4 से 5 जगह पर होते है. अगर एक के निचे code लगाने से blog post के निचे social share button show ना हो तो आप दुसरे <data:post.body> के निचे code लगा कर check कर सकते है.
इसके बाद भी अगर आपको किसी भी तरह की problem आ रही है तो आप हमे comment करके बता सकते है. हमे आपकी मदद करके ख़ुशी होगी, इसके साथ ही दोस्तों आप चाहे तो आप हमे social media पर भी contact कर सकते है. या फिर अगर आप चाहे तो आप हमे हमारे contact us page पर जा कर सीधा हमे mail भी कर सकते है.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह article पसंद आया होगा और यह आपके लिए काफी helpful भी रहा होगा. अगर आप को हमारा यह post पसंद आया तो please इस post को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर share करें. ताकि आपके बाकि के दोस्त भी हमारे इस Hindi Website ले साथ जुड़ सके और हर दिन कुछ नया सीख सके. अगर आप ने अभी तक हमारी website को subscribe नहीं किया है तो ऊपर subscribe का option है.