Blog के लिए Hindi में Privacy Policy कैसे बनाते है ?

Md Danish Ansari
0
How to Create Privacy Policy in Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे blog your passion पर आज की इस post में हम यह सीखेंगे. कैसे हम अपने blog के लिए हिंदी में privacy policy बना सकते है. इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे की आखिर privacy policy हमारे blog के लिए क्यों जरुरी है. यह भी जानेंगे की policy terms कैसे बनाते है, अगर आप अपने blog पर adsense के ads use करते हो तो आपके लिए ये जानना बहुत ही जरुरी है. क्योकि adsense privacy policy को ज्यादा पसंद करता है policy and terms हमारी website के users को cover करती है. इसके साथ ही यह हमारी website की data and important information की भी सुरक्षा करती है. तो चलिये जानते है की अपने Blog के लिए Hindi में Privacy Policy कैसे बनाते हैं.

Blog Ke Liye Privacy Policy Kyo Jaruri Hai?

यहाँ हम आपको एक बात clear कर दे की adsense और google search engine को हमारे blog की privacy policy बहुत ज्यादा पसंद है. इसी के जरिये google search engine और adsense को हमारे blog को समझने में आसानी होती है. privacy policy हमारी website को cookies से बचाती है, इसका मतलब यह है की अगर आपकी website पर कोई गलत comment करता है तो वो आपकी website की policy के rules तोड़ता है. आप उसकी comment delete कर सकते हो. अगर आप बिना privacy policy बनाये किसी का comment delete कर दोगे तो adsense को यह पता कैसे चलेगा इसीलिए adsense को हमे कारण बताने के लिए privacy policy बनाना बहुत जरुरी है.

Blog Ke Liye Hindi Me Privacy Policy Kaise Banate Hai?

सबसे पहले आपको अपने blog के dashboard में जाना है, उसके बाद pages>new page पर click करना है. आपको आपको निचे बताये सभी steps को एक करके follow करते जाना है.
इन्हें भी जरुर पढ़े : Powered By Blogger को Hide / Remove कैसे करें?
  1. सबसे पहले Page के title में आपको Privacy Policy लिख कर उसका title दे देना है.
  2. उसके बाद page content में आपको अपनी website के बारे में लिखना है की आपकी website किस तरह की है और इस पर किस तरह के information share किये जाते है. एक तरह से आपको introduction देना है अपनी website का.
  3. फिर उसके बाद आपको यह लिखना है की किसी भी Visitors को आपकी website पर किस तरह से बर्ताव करना होगा.
  4. इसके साथ ही आपको यह भी लिखना है की कोई भी व्यक्ति विशेष आपकी permission के बिना आपकी website पर किसी दुसरे websites का promotion नहीं करेगा.
  5. इसके साथ ही आपको यह भी add करना है की कोई भी व्यक्ति आपकी website पर गलत भाषा में comment नहीं कर करेगा.
  6. इसके साथ ही आपको यह भी add करना है की आपकी website पर Personal जानकारी किसी के साथ भी share नहीं की जाएगी.
  7. इसके साथ ही आपको यह भी बताना होगा की कोई व्यक्ति यानि कोई visitors अगर आप से संपर्क करना चाहे तो वह आपसे कैसे संपर्क कर सकता है.
  8. इसके साथ ही आपको यह भी बताना पड़ेगा की अगर कोई व्यक्ति आपकी website के rules तोड़ता है तो आप उस पर किस तरह की कार्यवाही कर सकते है या करने के लिए स्वतंत्र है.
  9. इसके साथ ही आपको यह भी बताना है की आप कैसे अपने visitors की help कर सकते है.
  10. इसके साथ ही आपको अपनी privacy policy में all rights reserved का topic जरुर add करना है. ताकि कोई भी व्यक्ति आपका content copy न कर सके.
इसके साथ ही आपको अपनी privacy policy में यह भी बताना होगा की आपकी website और blog पर किस तरह के content मौजूद है. अपनी website की privacy policy के बारे में 160 या फिर उससे थोडा अधिक शब्दों में details लिखें ताकि google search engine को आपकी privacy policy अच्छी तरह से समझ में आ जाये.
इन्हें भी जरुर पढ़े : Facebook Profile को Blogger में कैसे Add करें?
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger में Colorful Label कैसे Use करते है?
उसके बाद आपको Privacy Policy pages पर Comments disable करने के लिए Don’t allow, hide existing पर select कर के done पर click कर देना है. इससे कोई भी visitors आपके privacy policy page पर comments नहीं कर पायेगा. यह सब कर लेने के बाद आपको अब एक बार फिर से अपनी website की privacy policy check लेना है उसके बाद Publish पर click करके page को publish कर दीजिये.
लीजिये दोस्तों आपके blog के लिए privacy policy बन चुकी है, अब आप अपने blog में कही पर भी इसकी अलग से एक category या menu बना कर अपनी privacy policy को show कर सकते है. उम्मीद है दोस्तों आपको इस आर्टिकल से अपनी website या blog के लिए privacy policy बनाने में काफी मदद मिलेगी. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर share करें.
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!