![]() |
How to add Robot.txt File in Blog |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे वेबसाइट your passion पर जहाँ आप हर रोज कुछ नया सीखते है. आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे की कैसे आप अपने blog में robot.txt file को add कर सकत है. लेकिन उससे पहले हमे यह भी जानना होगा की आखिर robot.txt file होता क्या है. हो सकता है की आप ने इससे पहले भी इसे अपने blog में use करने की कोशिश की होगी लेकिन वह आपको error show करता होगा बार बार.
तो चलिए दोस्तों आज हम इसे सही तरीके से add करना सीख लेते है. हम आपको यहाँ बता देना चाहते है की अगर आप चाहते है की आपकी blogging के साथ साथ गोपिनियता भी बनी रहे तो robots.txt add करना बहुत जरुरी होता है. Robots.txt असल में एक file होता है, जिसे blogger ने इसे blog में इसलिए add किया है ताकि हम इसकी मदद से अपनी कुछ प्राइवेट बाते google जैसे search engine से छिपा सके. ये blog की हर post हर page में होता है फिर चाहे आप जिसे google, bing, yahoo जैसे search engine से भी छिपा सकते हैं.
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger में Colorful Label कैसे Use करते है?
इन्हें भी जरुर पढ़े : Facebook Profile को Blogger में कैसे Add करें?
Robots.txt Kaise Kaam Karta Hai?
अब आप थोड़ी देर के लिए यह मान लीजिए की robots.txt आपकी website का bodyguard है. ऐसे में जब भी कोई users आपकी website से related कोई topic किसी भी search engine में search करता है तो search engine हमारी website पर आता है. आपकी website का bodyguard यानी robot.txt उसे बताता है की उसे इस website पर क्या क्या दिखाने की इजाजत है और क्या नहीं. कुछ इसी तरह से robots.txt file हमारे website की privacy को safe रखता है.
Apne Blog Ke Liye Robots.txt File Kaise Banaye?
दोस्तों आज internet पर ऐसी बहुत सी website है जहाँ आप अपने blog के लिए robot.txt file बना सकते है. मगर हम इन website पर ज्यादा भरोषा नहीं कर सकते. इसी लिए आज हम आपको यहाँ robots.txt file के वो code दे रहे है जिसे आप अपने blogger में जा कर इस code को copy paste करके बड़ी आसानी से robot.txt file upload कर सकते है. अगर आपको हमारे दिए हुए code पर शक है तो आप इसकी सत्यता को जानने के लिए blogger help forum में जाकर देख सकते है. की वहाँ किस तरह का code आपको डालने के लिए कहाँ गया है. अगर आप ये देखना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये. Click Hare
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger में Comment Box को Comments से पहले कैसे Show करें?
इन्हें भी जरुर पढ़े : Powered By Blogger को Hide / Remove कैसे करें?
1. User – agent: Media partners – Google
User – agent: Media partners – Google code यह एक google adsense robot code है. अगर आप अपने blog में adsense के code इस्तेमाल करते है तो आप अपने adsense code को google से छुपा सकते है. जिससे search engine से आपके adsense code छिप जाता है अगर आप adsense ads इस्तेमाल नहीं करते तो आपको इसकी कुछ ख़ास जरुरत नहीं है.
2. User – agent:
यह आपके website के सभी users के लिए है क्योकि इसी से blog को पता चलता है की आपके users को आपकी website में क्या क्या दिखाना है और क्या नहीं. इसी लिए आपको इसे हमेशा dish allow ही रहने देना है ताकि आपके blog की security हमेशा बनी रहे.
3. Disallow: /search
यह code आपकी website के keyboards के लिए है इसे हमे अपनी website के लिए not allow ही रहने देना है. ताकि कभी भी search engine इसे ना दिखा सके. अगर आप चाहे तो यहाँ अपनी website के किसी भी page, post और keyboard का URL यहाँ डाल के उसे dish allow भी कर सकते है जैसे की –
4. Allow:
Code में Allow section में आप यह तय कर सकते है की search engine को क्या क्या show करना है. लेकिन हमारा सुझाव यही है की अगर आप इसे सभी पर allow रहने दे तो ही यह आपके blog के लिए बहुत ही अच्छा होगा.
5. Sitemap
यह सबसे important हिस्सा है robot.txt file का sitemap search engine को हमारी website की new post की जानकारी देता रहता है. यह code यह deside करता है की उसे कब क्या search करना है कौनसी post में कितने URL है. कौनसी सबसे popular है और इसके साथ ही बहुत काम होते है sitemap के, दोस्तों blog में robot. txt file add करने से पहले आपको अपने blog के लिए sitemap बनाना पड़ेगा. आप दिए गए लिंक पर click करके अपने blog और website के लिए sitemap बना सकते है जोकि पूरी तरह से फ्री है. Click Here
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें?
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger में Recent Comments Widget (With Avtar) कैसे Add करे?
सबसे पहले आपको निचे box में दिए code copy करना है और फिर इस code को notpad में जा कर paste कर दीजिये. उसके बाद code में जहाँ http://yourpassion.in//sitemap.example लिखा हुआ है. उस जगह पर आप अपनी खुद की website या blog का url add कर दीजिये. code edit कर लेने के बाद अब आपको इस code को अपने blog और website कैसे add करना है वो जान लीजिये.
User-agent: Mediapartners-GoogleDisallow: User-agent:
Sitemap: https://www.yourpassion.in/sitemap.xmlDisallow: /searchAllow: /
Robots.txt File Ko Blog Me Kaise Add Karen?
Step : 1
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने blog में login कर लेना है. उसके बाद आपको blog की settings option पर जाना है.
- फिर आपको Serch Preference के option पर click करना है. उसके बाद आप custom robot.txt के सामने जो edit का option होगा उस पर click करना है.
Step : 2
- Edit option पर click करने के बाद आपको yes पर tick करना है. उसके बाद जो code आपने अभी copy करके उसे edit किया था उस code को copy करके paste कर दीजिये.
- उसके बाद आपको save change के option पर click कर देना है. जिससे आपके द्वारा की गयी सारी settings save हो जाए.
यह कर लेने के बाद लीजिये अब आपके blog में robots.txt file add हो चुकी है. अब कोई भी search engine आपके blog में सिर्फ वही देख पायेगा जो robot.txt file उसे देखने के लिए allow करेगा.
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blog के लिए Hindi में Privacy Policy कैसे बनाते है?
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blog Post में निचे ऊपर Social Share Button कैसे लगाये?
Note :- अगर आप blog कोई ऐसा content है जिसे आप publish नहीं करना चाहते है तो तभी ही इस robots.txt file को आपको अपने blog में add करना चाहिए. page, post keyboard, labels इन सभी को अगर आप search engine से नहीं छिपाना चाहते है तो आप अपने blog में robot.txt code add ना ही करें.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और यह आप सभी blogger के लिए helpful भी रहा होगा. अगर आपको कही दिक्कत होती है या कुछ समझ नहीं आ पाया तो आप इस पोस्ट के निचे comments में हमसे पूछ सकते है. हमे आपकी मदद करके बेहद ख़ुशी होगी. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर share करें. इसके साथ ही अगर आप ने अभी तक हमारे ब्लॉग को subscribe नहीं किया है तो subscribe भी कर लें.