![]() |
How to use colorful labels on Blogger Blog |
नमस्कार दोस्तों हमारी हमेशा यह कोशिश रहती है की हम आपके लिए ज्यादा से ज्यादा हेल्पफुल आर्टिकल publish कर सके. इसी कड़ी में इस post में हम यह जानेंगे की आखिर हम अपने blog के label को colorful कैसे बना सकते है या उनका color कैसे change कर सकते है. हमे अपने blogger के label को रंगीन करने की क्या जरुरत है ? यह सवाल आपके मन में जरुर उठा होगा. How to use colorful label on your blog in hindi.
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger में Contact Form Page कैसे बनाये ?
दोस्तों blog का label अगर colorful होता है तो इससे visitors को आसानी होती है. colorful label को कोई भी visitor ignore नहीं कर सकता. इसलिए आज हम इस tutorial में आपको blog में रंगीन label use कैसे किया जाता है यह सिखायेंगे. अगर हम अपने blog के label को colorful में use करते है तो यह हमारे ब्लॉग पर traffic बढ़ाने में भी मदद करती है.
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger की हर Post में Author Box Enable कैसे करें?
अगर आपको लगता है की आपके visitors colorful label को पसंद करेंगे तो आप अपने blog में colorful label use कर सकते है. blogger के लिए widget template बनाना कोई कठिन काम नहीं है बस एक बार आप blogger की coding सिख जाओ तो आपके लिए ये काम बहुत आसान हो जाता है.
Blogger Me Colorful Label Kaise Use Karte Hai
Step : 1
सबसे पहले दोस्तों आपको अपने blog के Dashboard > Layout पर click करना है. उसके बाद अब जिस जगह पर colorful label use करना चाहते है वहाँ पर Add a Widget पर click कीजिये. अब आपके सामने एक popup window open होगा उसमे आपको “Labels” पर click करना है. उसके बाद Cloud पर tick कीजिये फिर save button पर click करके save कर लीजिये.
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blog की Left Side में Floating Social Share Buttons कैसे Add करें ?

Step : 2
पहली steps को कर लेने के बाद अब आपको अपने blog के Dashboard >Theme > Edit HTML click करना है. अब आपके सामने blog का html box open होगा. इस html box में आप कहीं पर भी click कर के Ctrl+F press करे और ]]></b:skin> code को search कीजिये. code मिल जाने के बाद आपको निचे दिए code को copy करके ]></b:skin> के ऊपर paste कर देना है.
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger में Social Follow Button Widget कैसे Add करें

/* css color label start by OHMH.IN*/.sidebar .label-size {
text-transform: uppercase;position:relative; text-decoration:none;color:#fff!important;font-size:13px; font-family:Open Sans; }font-weight:bold;.sidebar .label-size a { color:#fff!important; padding:8px 10px;-moz-transition: all 0.4s ;margin:0 6px 6px 0; float:left; display:block; -o-transition: all 0.4s;.sidebar .label-size-1 a {background:#1abc9c;border-bottom:3px solid #127F69;}-webkit-transition: all 0.4s ; -ms-transition: all 0.4s ; transition: all 0.4s ; }.sidebar .label-size-2 a {background:#3498db;border-bottom:3px solid #226693;}.sidebar .label-size-1 a:hover {background:#16a085;} .sidebar .label-size-2 a:hover {background:#2980b9;}.sidebar .label-size-4 a {background:#1831E8;border-bottom:3px solid #0724FC;}.sidebar .label-size-3 a {background:#2ecc71;border-bottom:3px solid #1F8C4C;} .sidebar .label-size-3 a:hover {background:#27ae60} .sidebar .label-size-4 a:hover {background:#040B44}/* css color label end by OHMH.IN*/.sidebar .label-size-5 a {background:#EC29CC;border-bottom:3px solid #FD06D5;}.sidebar .label-size-5 a:hover {background:#6C045B}
यह सब कर लेने के बाद आपको Save Theme पर click कर देना है अब आपकी पुरी settings हो चुकी है अब आप अपने blog को open कर के labels का look check कर सकते हो.
इन्हें भी जरुर पढ़े : अब घर बैठे ऑनलाइन रुपये कमाए
उम्मीद है दोस्तों की आप को यह पोस्ट पूरी तरह से समझ में आ गयी होगी. अगर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप निचे कमेंट में हमे बताये. हमे आपकी मदद करके ख़ुशी होगी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो प्लीज इस पोस्ट को social media पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
अगर आप ने अभी तक हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब नहीं किया है तो ऊपर लेफ्ट साइड में सब्सक्राइब का option है. वहाँ अपना ईमेल डालिए और सब्सक्राइब बटन पर क्लिक कर दीजिये. इसी तरह की और भी informational आर्टिकल पढने के लिए और हर दिन कुछ नया सिखने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिये.