अब घर बैठे ऑनलाइन रुपये कमाए ?

Md Danish Ansari
0
how to online earning in hindi

नमस्ते दोस्तों आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो अभी बेरोजगार होंगे. बहुत सी ऐसी लड़कियाँ और हाउस वाइफ होंगी जिन्होंने पढ़ाई करने के बाद नौकरी करनी चाही होगी. या फिर जो खुद का पैसा कमाने की ख्वाब देखती होंगी लेकिन किसी वजह से वह बाहर जा कर रुपये नहीं काम नहीं कर पा रही है.
फिर चाहे वो घर वालो की बंदिश की वजह से हो ससुराल वालो की मनाही की वजह या फिर आपके पति के द्वारा आपको बाहर ना जाने देने की वजह से, लेकिन दोस्तों वो कहते है न जहाँ चाह है वही राह है. आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है की कैसे आप घर बैठे ही रुपये कमा सकती है.
इसके लिए आपको कही आने जाने की जरुरत नहीं है बस आप अपने कमरे में आराम से एक कुर्सी पर बैठ कर हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक सिर्फ महीने में कमा सकती है. बस जरुरत है तो आपको सही तरीके से गाइड करने वाले की, और यह काम अब हम कर रहे है.
अगर आप जीवन में कुछ करना चाहती है खुद के रुपये कमाना चाहती है. खुद का घर खुद की गाडी सब कुछ खुद की म्हणत और लगन से हासिल करना चाहती है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. मैं आपको गारंटी देता हूँ की इस पोस्ट के अंत तक आपके अन्दर एक नया जोश पैदा होगा. जो आपको आगे बढ़ने में बहुत मदद करेगा बस आपको टिके रहना है वो करने के लिए जो आप करना चाहती है.
आज की यह पोस्ट ख़ास तौर पर उन लड़कियों और महिलाओं के लिए है. जो घर पर ही रहती है और जिनके पास घर का काम निपटा लेने के बाद बहुत सारा टाइम खाली बच जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है की यह सिर्फ उन्ही के लिए वर्क करेगा यह पोस्ट उन सभी युवाओं के लिए भी है जो अभी बेरोजगार है.
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आप को शुरू में कुछ रुपये खर्च करने होंगे. हमारे अनुमान के मुताबिक आपको शुरू में सिर्फ 500 से 700 रुपये निवेश करने होंगे. फिर उसके बाद आप जितना ज्यादा काम करेंगे आप उतना पैसा कमाएँगे.
आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या नया आविष्कार हो गया रातो रात की ऑनलाइन रुपये भी कमाए जा रहे है. वो भी घर बैठ कर, असल में दोस्तों यह रातों रात नहीं हुआ है अमेरिका में यह बहुत पहले ही शुरू हो चूका था. लेकिन इंडिया में अब जा कर यह पोपुलर हुआ है.
हमारे देश की महिलाओं में बहुत सारा टैलेंट भरा पड़ा है मगर अफ़सोस की उन्हें कोई सही प्लेटफार्म अभी तक नहीं मिल पाया जहाँ वो अपना हुनर पूरी दुनिया के सामने ला सके. लेकिन अब दुनिया बदल चुकी है दोस्तों आज की दुनिया ऑनलाइन आ रही है अब ऑफलाइन का जमाना हमारे फैशन की तरह ओल्ड हो चला है.
ज्यादा बात न करते हुए हम सीधे मुद्दे पर आते है, आप सब ने वेबसाइट के बारे में तो सुना होगा कुछ इसी तरह का होता है ब्लॉग. ब्लॉग वह डिजिटल डायरी होती है जिसमे हम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल content publish करते है. जैसे की आप सब ने कई बार सूना होगा की फलाने नेता ने अपने ब्लॉग पर यह लिखा.
जैसी की आप हमारी वेबसाइट को देख सकते है यह भी एक तरह का ब्लॉग ही है. जिसमे हम अपना content publish करते है और आप सब उसे पढ़ते है. अब आप सोच रहे होंगे की ब्लॉग क्या सिर्फ हमारी तरह technical subject पर ही बनाये जा सकते है? ऐसा नहीं है आप को जिस चीज में भी इंटरेस्ट है आप उस subject से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते है.
मान लीजिये की हमारे देश की ज्यादातर महिलाये किचन में काम करती है. इसी लिए इन महिलाओं के पास खाना खजाना की बहुत सारी डिश की रेसिपी होती है. अब जरा सोचिये अगर आप यही रेसिपी किसी और को सिखाये वो भी घर बैठे. इससे क्या होगा? इससे यह होगा की जब सामने वाला आपकी रेसिपी को इस्तेमाल करके डिश बनाएगा और उसकी बनायीं डिश लोगो को पसंद आएगी तो वह बार बार आपके ब्लॉग पर आएगी हर दिन कुछ नया सिखने के लिए.
अब जब कोई उसी से यह पूछेगा की तुमने यह सब कहाँ से सिखा तो वह आपके ब्लॉग के बारे में उन्हें बताएगी. फिर दूसरी लेडीज भी आपके ब्लॉग पर आना शुरू कर देंगी. फिर वो बाकि सब लेडीज़ अपने रिश्तेदारों को बतायेंगी और इस तरह से आपके ब्लॉग पर भारी भरकम भीड़ जमा होने लगेगी जो हर दिन आप से कुछ नया सीखेगी.
ब्लॉग आप किसी भी विषय पर बना सकते है जैसे की खाना खजाना, सिलाई कढाई, ब्यूटी टिप्स, फैशन, बच्चो के लिए मनोरंजक कहानियाँ लिख सकते है, या फिर एडल्ट्स के लिए आप कहानी लिख सकती है. लेकिन आपको यह ध्यान रखना है की आपके ब्लॉग पर किसी तरह के पोर्न कंटेंट नहीं होने चाहिए.
अब आपको करना क्या है सबसे पहले तो आपको ब्लॉग बनाना है. लेकिन ब्लॉग बनाने से पहले आपके पास एक जीमेल की आईडी और पासवर्ड होने जरुरी है. अगर आपके पास जीमेल की आईडी और पास्वोर्ड है तो ठीक है या फिर आप अपने बेटे से बोल कर या फिर अपने आस पड़ोस में किसी जानकार सख्स से भी यह काम करवा सकती है.
अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड को कही लिख कर सम्भाल कर रख ले ताकि आईडी और पासवर्ड भूल जाने पर आप उसका इस्तेमाल कर सके. फिर उसके बाद आपको अपने लिए एक डोमेन खरीदना है. इसके लिए आप निचे दिए गए bluehost सर्च box है उसमे सर्च कीजिये.
डोमेन क्या है?
डोमेन असल में आपके ब्लॉग का एड्रेस होता है, जैसे की हर घर का एक एड्रेस होता है. ठीक उसी तरह इन्टरनेट की ऑनलाइन दुनिया में भी हर वेबसाइट हर ब्लॉग हर इमेज विडियो और content का अपना एक यूनिक एड्रेस होता है. बसिकैली डोमेन वेबसाइट या ब्लॉग का एड्रेस होता है.
जैसे की हमारे ब्लॉग का एड्रेस है yourpassion.in इसे ही डोमेन कहते है. आपको ऐसा डोमेन name लेना है जो आपके ब्लॉग के टाइटल और आप जिस विषय पर टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाने जा रही है उससे रिलेटेड हो. जैसे की अगर में फ़ूड यानि खाने पिने की चीजों पर ब्लॉग बना रहा हूँ तो मैं अपने ब्लॉग का डोमेन name कुछ इस तरह से लेने की कोशिश करूँगा.
foodtech.com, indianspice.com spicytest.com goodfood.com
जैसा की आप सभी ऊपर देख सकती है की ऊपर मैंने जो भी डोमेन name लिया है. उन सब में फ़ूड वर्ड जरुर लिया है, ऐसा इस लिए ताकि सर्च engine जैसे की गूगल और वो सभी लोग जो आपकी वेबसाइट पर आयेंगे वो आपके डोमेन name को पढ़ कर ही समझ जायेंगे की आपके ब्लॉग पर किस तरह की content मौजूद होंगे.
इसी तरह से अगर आप सिलाई करना जानती है या तरह तरह की कढाई बुनाई जानती है तो आप उन पर भी ब्लॉग बना सकती है. अगर आप चाहे तो बिच बिच में अपने ब्लॉग में मोबाइल से ही बनाया हुआ छोटे छोटे विडियो भी डाल सकती है ताकि दूसरों को समझने में आसानी हो सके.
अगर आप डोमेन खरीदना चाहती है तो आप निचे दिए bluehost के सर्च box में अपना डोमेन name सर्च करके खरीद सकती है. यह जरुरी नहीं है की आप अपना डोमेन इंग्लिश के वर्ड में ही ले आप हिंदी वर्ड के भी डोमेन खरीद सकती है जैसे की – khanakhajaana.com या फिर khanapakana.com vyanjan.com swaad.com
कुछ इसी तरह के हिंदी keyword का इस्तेमाल करके आप अपने लिए एक डोमेन खरीद सकती है. डोमेन खरीदने के बाद आपको अपने लिए ब्लॉग कैसे बनाना है. फिर उस ब्लॉग से अपने ख़रीदे हुए डोमेन को कैसे लिंक करना है. इसकी पूरी जानकारी आप हमारे blogspot category की सभी पोस्ट को पढ़ कर जान सकती है.
Note: अधिक जानकारी के लिए आप हमारे blogspot category में ब्लॉग से जुडी सभी तरह की जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगी जिन्हें आप बारी बारी फॉलो करते हुए आगे बढ़ना है.
शुरू में आपको यह मुश्किल लग सकता है कई लोगो को तो नामुमकिन भी लग सकता है. लेकिन जैसे जैसे आप आगे बढती जाएँगी वैसे वैसे आप सीखते जाएँगी.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!