Facebook Profile को Blogger में कैसे Add करें ?

Md Danish Ansari
0
How to add Facebook Profile in Blogger blog

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे ब्लॉग your passion पर आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की, कैसे आप अपने Facebook Profile को blogger में add कर सकते है. आप Facebook profile को blogger में widget से add कर सकते है इसके साथ ही साथ आप अपनी Facebook like activity, picture, pages widget add कर सकते है. तो आईये दोस्तों जानते है की यह सब हमे कैसे करना है आपको यह पोस्ट शुरू से लेकर आखिर तक पुरे ध्यान से पढना है और जैसा हम इसमें बता रहे है बिलकुल वैसा ही आपको फॉलो करते जाना है.

Facebook Profile Ko Blogger Par Kaise Add Kare

हम आपको यहाँ facebook के new feature के बारे में बताने जा रहे है जिसमे profile page के साथ आप अपना latest post भी show करवा सकते है निचे दिए steps को बस follow करते जाइये.

Step : 1

  1. सबसे पहले आपको Facebook की website पर जा कर अपने facebook id में log in करना है.
  2. login हो जाने के बाद आपको अपने facebook पर left side में Edit profile पर click करना है.
  3. उसके बाद अब right side में Add a Badge to Your Site पर click करना है.

Step : 2

Add a Badge to Your Site पर click करते ही आपके सामने एक new popup window open होगा.
  1. उसके बाद आपको जिसके लिए widget बनाना है जैसे की profile, like, photo, pages वो आपको यहाँ select कर लेना है.
  2. इसके साथ ही आप यहाँ अपने widget का preview भी check कर सकते है.
  3. इसके बाद आपको कौन सी website में widget add करना है उसे select कीजिये अब चुकी आपको blogger में widget लगानी है तो blogger पर click कीजिये.
  4. इसके साथ ही Edit this badge पर जा कर आप अपनी widget के look को edit भी कर सकते है.

Step : 3

जैसे ही आप वेबसाइट section में Blogger select करते है वैसे ही आपके सामने एक अलग से new popup window open होगा.
  1. उसके बाद आपको जिस blog में अपने widget को लगाना है उस blog का name type कीजिये.
  2. उसके बाद आपको अपने widget का title choose कर करना है अगर करना चाहते हो तो, वरना आप इसे खाली भी छोड़ सकते है.
  3. उसके बाद आपको Code box में से Create Your Badge को delete कर देना है.
  4. यह सब कर लेने के बाद आपको Last में add widget button पर click करना है.
जैसे ही आप add widget button पर click करेंगे तो आप blogger के layout option में पहुँच जायेंगे अब वहा save arrangement पर click कीजिये और उसके बाद अपने blog पर इसका result check कर लीजिये की आप ने जो settings की है वो सही से काम कर रहा है की नहीं कर रहा.
हमे उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और यह आपके लिए काफी मददगार भी साबित होगा. अगर आपको इस पुरे process में कही भी कुछ भी समझ नहीं आया. या फिर आप को किसी जगह पर या coding में किसी तरह की परेशानी हो रही है. तो आप इस पोस्ट के निचे comment करके हमे बताये.
हमे आपकी मदद करके ख़ुशी होगी, इसी तरह की और भी informational article और post पढने के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe कर लीजिये. इससे जब भी हम कोई new post publish करेंगे तो उसका notification सबसे पहले आपको ही मिलेगा. यह सुविधा पूरी तरह से फ्री है आप सभी के लिए, इसके साथ ही दोस्तों हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे इस hindi blog से जुड़ सके.
Note : किसी वजह से हमारा facebook id block हो गया है, जिसकी वजह से हम screenshot picture upload नहीं कर पा रहे है इसका हमे खेद है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!