Blogger में Comment Box को Comments से पहले कैसे Show करें ?

Md Danish Ansari
0
yourpassion.in

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बता रहे है की आप कैसे blogger में comment box को comments से पहले ही show करवा सकते है. आम तोर पर सभी blogger के blog पर comment box हमेशा comments के निचे show होता है. लेकिन इस post में आज हम आपको comment box को comments से पहले show होने का आसान सा तरीका सिखाने वाले है. आप में से जो भी अपने blog के लिए सवाल जवाब forum बनाना चाहते हो तो आप इस trick को इस्तेमाल कर सकते हो. How to show comment box in blogger before comments in hindi.

Blogger Me Comment Box Ko Comments Se Pahle Kaise Show Kare

Step : 1

  1. सबसे पहले आपको अपने blog की theme का backup ले लेना है. अपने blog का backup लेने के लिए सबसे पहले आपको blog में Dashboard > Theme > Edit HTML > Backup/Restore > Download full theme पर क्लिक करके आप अपने blog का backup ले सकते है.
  2. अपने blog का backup ले लेने के बाद आपको blog के Theme section में जा कर Edit HTML पर click करना है.
  3. उसके बाद आपको blog html code box में कहीं पर भी click कर के Ctrl+F दबाना है उसके बाद निचे दिए code को आपको search कर के delete कर देना है.
<div class='comments-content'>
<b:if cond='data:post.embedCommentForm'> <b:include data='post' name='threaded_comment_js'/> </b:if>
<div id='comment-holder'> <data:post.commentHtml/> </div> </div>
<b:if cond='data:post.allowNewComments'> <b:include data='post' name='threaded-comment-form'/> <b:else/> <data:post.noNewCommentsText/> </b:if>

Step : 2

एक बार जब आप ऊपर बताये सभी step पूरा कर ले तो फिर आपको निचे box में दिए कोड को copy कर के उस जगह पर पेस्ट करना है जहाँ से आप ने पहले वाले कोड को delete किया था.
<p class='comment-footer'>
<b:if cond='data:post.allowNewComments'> <b:include data='post' name='threaded-comment-form'/> <b:else/> <data:post.noNewCommentsText/> </b:if> </p>
<div class='comments-content'>
<data:post.commentHtml/> </div>
<b:if cond='data:post.embedCommentForm'> <b:include data='post' name='threaded_comment_js'/> </b:if> <div id='comment-holder'>
</div>
ऊपर दिए कोड को html code box में paste करने के बाद अब आपको ये </body> code search करना है. उसके बाद निचे में दिए code को copy करके </body> के ऊपर paste कर दीजिये.
<!– comment form before comment content starts by OHMH.IN –>
<script src='https://code.jquery.com/jquery-latest.js'/> <script> var yob = $(".comment-replybox-thread").closest(".comment-thread").parent("div").children(".comment-thread").children(".comment-replybox-thread"); jQuery('.comment-thread ol').before(jQuery(yob)); </script>
<!-- comment form before comment content ends by OHMH.IN -->
अगर आपको समझने में दिक्कत हो रही है तो आप निचे दिए गए image को देख कर समझ सकते है की आपको क्या और कैसे करना है.
Blogger Me Comment Box Ko Comments Se Pahle Show Kaise Kare


सभी steps को फॉलो कर लेने के बाद अब आपको Save Theme पर click करना है और view blog click करके आप अपने ब्लॉग को देख सकते है की जो आप ने settings की है वो सही से काम कर रही है या नहीं. अगर आपको किसी जगह पर कोई दिक्कत हो रही है या फिर कुछ समझ में नहीं आया तो आप हमे इस post के निचे comment करके बता सकते है.
हमे आपकी मदद करके ख़ुशी होगी, इसी तरह की और भी दूसरी informational article और post पढने के लिए आप हमारे website को subscribe भी कर सकते है. जब भी हम अपने blog पर कोई new post publish करेंगे तो उसका सबसे पहले notification आपको ही प्राप्त होगा. अगर आपको हमारा यह post पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर share करें.
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!