नमस्ते दोस्तों आज हम सीखेंगे की हम खुद की website या blog कैसे बनाये वो भी फ्री में तो चलिए शुरू करते है!
website और blog क्यों बनाना चाहिए और इसके क्या फायदे है !
आप में से बहुत से लोगो को लिखना पसंद होगा जैसे की शायरी या फिर कहानी और आप उसे लिख कर पब्लिश भी करना चाहते होंगे !
लेकिन रुपयों की कमी या फिर कम जानकारी की वजह से आप खुद डोमेन खरीद कर वेबसाइट को डिज़ाइन नहीं कर सकते !
ऐसे में आपके लिए लिए सबसे बेस्ट है की आप hosted domen पर अपनी शुरुआत hosted domen से कीजिये ! होस्टेड डोमेन बिलकुल फ्री होता है इसके साथ ही आपको इसमें website से जुडी किसी भी तरह की coding करने की जरुरत नहीं है सब कुछ बना बनाया होता है !
आपको बस अपना अकाउंट क्रिएट करना है और कुछ सेटिंग्स और बस फिर शुरू कीजिये अपना काम, तो चलिए बनाते है free में अपनी खुद की website या फिर blog !
फ्री वेबसाइट या ब्लॉग किस पर बनाये ?
ज़्यदातर लोग free website या blog, wordpress या फिर blogspot पर बनाते है ! लेकिन अगर आप अभी कुछ भी नहीं जानते ब्लॉग और वेबसाइट के बारे में तो मैं आपको blogspot पे अपना blog बनाने के लिए suggest करूँगा !
इस पोस्ट में मैं आपको blogspot पर ब्लॉग कैसे बनाते है ये बताने जा रहा हूँ ! यह पूरी एक सीरीज पोस्ट होगी जोकि एक के बाद एक चलेगी इसी लिए आप अपना email id से हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये ताकि आपको लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन मिलती रहे !
ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास जीमेल का अकाउंट होना चाहिए ! तो चलिए शुरू करते है ! सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में जीमेल में लॉगिन कीजिये उसके बाद आपको आपके डेस्कटॉप की स्क्रीन के राइट साइड में एक चौकोर आइकॉन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये !
अब आपको बहुत सारे अलग अलग गूगल की सर्विस से जुडी आइकॉन दिख रहे होंगे उसी में ब्लॉग करके आइकॉन होगा अगर वह शो नहीं कर रहा तो निचे more option पर क्लिक कीजिये दिख जायेगा !
yourpassion.in |
फिर वह आपको क्रिएट अकाउंट के लिए बोलेगा आप उस पर क्लिक करके id पासवर्ड डाल करके लॉगिन कर आप उसके बाद अपने ब्लॉग या वेबसाइट का जो भी नाम रखना चाहते है वो डाले उसके बाद आपको निचे वाले में अपनी वेबसाइट का यूआरएल चुनने के लिए कहेगा !
क्या और कैसे करें ?
जैसे की मैंने अपने ब्लॉग का नाम रखा है Tips With Hindi और उसका यूआरएल भी उसी के नाम पर है tipswithhindi.blogspot.com आपको ब्लॉग का यूआरएल ऐसा ही चुनना है जो आपके ब्लॉग के नाम से मैच होता हो जैसा मैंने लिया है !
इसके साथ ही आपको जितना हो सके अपने ब्लॉग का यूआरएल और नाम छोटा ही रखना है एक दो या फिर तीन वर्ड्स का उससे ज्यादा नहीं ! क्योकि लम्बे नाम वाले यूआरएल को लोग जल्दी से याद नहीं रख पाते !
yourpassion.in |
ब्लॉग का नाम और यूआरएल लेने के बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी सी थीम लेना है जोकि उसी के निचे है आप उनमे से कोई भी एक थीम ले सकते है !
हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट की थीम को बाद में भी चेंज कर सकते है तो इसमें ज्यादा सोच विचार मत कीजिये जो भी पसंद आये उसे सेलेक्ट करके create blog पर क्लिक कीजिये !
आपके सामने एक नया ऑप्शन ओपन होगा उसमे no thanks पर क्लिक कीजिये ! लीजिये आपका ब्लॉग बन गया है अगर आप अपनी वेबसाइट को देखना चाहते है तो View Blog पर क्लिक कीजिये जोकि लेफ्ट साइड में ऊपर की और शो हो रहा है !
चुकी अभी आपने कोई भी पोस्ट लिख कर पब्लिश नहीं किया है इसी लिए आपका ब्लॉग ब्लेंक शो हो रहा होगा उसपे सिर्फ आपके ब्लॉग का नाम शो हो रहा होगा ! उसके साथ ही ऊपर यूआरएल एड्रेस पर आपके ब्लॉग यानि वेबसाइट का यूआरएल भी शो कर रहा होगा !
yourpassion.in |
इसका मतलब यह है की आपका ब्लॉग यानि वेबसाइट तो बन गया है लेकिन कोई पोस्ट या आर्टिकल न होने की वजह से वह ब्लैंक शो कर रहा है !
कितना आसान था न दोस्तों अपना खुद का ब्लॉग बनाना अब हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखे उसे पोस्ट कैसे करे उसकी सेटिंग्स कैसे करे यह सब अब हम अपनी अगली पोस्ट में जानेंगे !
उम्मीद है आपको इससे मदद मिली होगी अगर आप हमारे पोस्ट की नोटिफिकेशन पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट के राइट साइड में सब्सक्राइब ऑप्शन पर जा कर अपना नाम और ईमेल डाल कर सब्सक्राइब कर लीजिये !
0 comments:
Post a Comment