कैसे पता करें कौन सा Mobile Number SBI Account में Register है ?

kaise pata kare kaun sa mobile number sbi account me register hai

नमस्ते दोस्तों इस पोस्ट में हम यह सीखेंगे की हम यह कैसे पता करें की हमारा कौन सा mobile number sbi account में link है. How To Know Which Mobile Number is Registered in SBI Account ?
कई बार ऐसा होता है की अगर बैंक से मैसेज आना बंद हो जाते है और आपको पता भी नहीं चलता. अगर आप ड्यूल सिम यूजर है तो कई बार आपको यह भ्रम हो जाता है की आपका कौन सा मोबाइल नंबर बैंक के साथ लिंक है. ज्यादातर इस तरह के केस उन व्यक्तियों के साथ होता है जो बुजुर्ग है या फिर कम पढ़े लिंखें है.

Bank Account से Paytm में पैसे कैसे डालें ?

हम आपको यहाँ दो तरीके बता रहे है जिससे आप यह पता कर सकते है की आपका कौन सा मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में जुड़ा हुआ है. (1) Net Banking (2) Yono Mobile App

(1) SBI Net Banking :

  1. सबसे पहले आपको sbi की वेबसाइट पर जाए और पर्सनल बैंकिंग में लॉग इन कीजिये. अगर आपका अकाउंट कॉर्पोरेट अकाउंट है तो फिर आपको कॉर्पोरेट में लॉग इन करना चाहिए.
  2. अब My Account & Profile टैब पर क्लिक कीजिये.
  3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है.
  4. profile पर क्लिक करने के बाद आपको personal details/mobile option पर क्लिक कीजिये.
  5. इसके बाद आपको अपना profile password डाल कर submit बटन पर क्लिक करना है.
  6. जैसे ही आप सही प्रोफाइल पासवर्ड डालते ही आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का अंतिम दो digit शो होगा.
  7. इस तरह से आप जान सकते है की आपका कौन सा मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है यानि रजिस्टर्ड है.

(2) SBI Yono App :

  1. सबसे पहले आपको योनो एप्प में लॉग इन करना है उसके बार लेफ्ट साइड में जो तीन लाइन है उस पर क्लिक कीजिये.
  2. उसके बाद आपके सामने मेनू ओपन होगा उसमे आपको setting पर जाना है.
  3. setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने manage profile button शो हो रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये.
  4. जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपको अगले स्क्रीन में आपको अपना mobile number शो हो जायेगा.
तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी आसानी से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे में पता कर सकते है. लेकिन आप यह सब तभी कर सकते है जब आप sbi net banking या फिर sbi के yono app पर आपका अकाउंट होगा. अगर आपके पास sbi yono app पर account नहीं है तो सबसे पहले वहाँ अकाउंट बना लें.

Paytm Account कैसे बनाये ?

दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो निचे कमेंट कीजिये अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है. हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी इस बात की जानकारी रहे. ताकि कभी वो ऐसी स्थिति में हो तो उन्हें यह पता रहेगा की उन्हें क्या करना चाहिए या क्या करना है.

Fiverr क्या है ? इससे रुपये कैसे कमाए

इसी तरह के बहुत सारे informational पोस्ट पढने के लिए तथा हमारे पोस्ट की न्यूज़ पाने के लिए अपने जीमेल आईडी से हमे सब्सक्राइब कीजिये. सब्सक्राइब करने के लिए आपको बस हमारे ब्लॉग के राईट साइड में सबसे ऊपर सब्सक्राइब box है उसमे अपना जीमेल आइफी डालिए और सब्सक्राइब पर क्लिक कीजिये.
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट बेहद पसंद आएगा अगर आपका कोई सवाल है तो प्लीज निचे कमेंट कीजिये. हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे.

SBI में Online Fixed Deposit (FD) कैसे करें ?

11 comments: