Blog पर post लिखना बड़ा ही आसान है अगर आप ने हमारा पिछले पोस्ट नहीं पढ़ा है की Blog kaise banaye तो लिंक पे क्लिक करके उसे पढ़ लीजिये और एक ब्लॉग बना लीजिये !
हमे ब्लॉग क्यों लिखना चाहिए ?
दोस्तों अगर आप मैं कोई हुनर है जिसे आप दूसरे लोगो तक पहुँचाना चाहते तो ब्लॉग आप के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है आप न सिर्फ अपने हुनर को लोगो के साथ शेयर कर सकते है बल्कि अगर लोग आपके आर्टिकल पोस्ट को पसंद करते है तो आप जल्द ही अपने ब्लॉग से खुद रुपये कमाने लग जायेंगे ! अब यह निर्भर करता है आपके ब्लॉग लिखने की कला पर और आपके हुनर पर की आपके आर्टिकल को कौन लोग पढ़ रहे है ! लेकिन मैं आपको एक बात बता देना चाहता हूँ की अगर आप ब्लॉग सिर्फ कमाने के लिए लिखना चाहते है तो फिर ना ही लिखे बल्कि कोई और काम करे ! क्योकि ब्लॉग या किसी भी ऑनलाइन earning में आपको काफी ज्यादा पेसेंस रखने की जरुरत होती है ! जो लोग सिर्फ रुपये कमाने के लिए शुरुआत करते है असल में वो ही लोग कुछ टाइम के बाद लिखना छोड़ देते है ! ऐसा बहुतों के साथ हुआ है और होता रहेगा आपको ब्लॉग लिखना तभी चाहिए जब आपका मन करे ये नहीं की जोर जबरदस्ती करे खुद के साथ !
ब्लॉग किस विषय पर बनाये ?
आप अपना ब्लॉग उसी सब्जेक्ट से रिलेटेड बनाये जिसमे आपकी रूचि है ! ऐसी रूचि की अगर आपको कहा जाए की दिन भर आपको यही काम करना है और फिर भी आप थके नहीं और बोर भी ना हो ! सबसे पहले ये जानने की कोशिश करे की आपकी रूचि किस क्षेत्र में है वो ऐसा क्या है जिसे आप बिना रुके घंटों काम कर सकते है बल्कि उसी काम को अगर आप जीवन भर करना पड़े तब भी आप थकेंगे नहीं ! यह जानने का एक तरीका है मेरे पास आप जिस विषय क्षेत्र में लिखना चाहते है उस विषय पर लिखना शुरू कीजिये ! अगर आप बिना रुके बिना थके उस विषय पर घंटे भर भी लिख पाते है तो इसका मतलब यह है की आप उस विषय से जुड़े पोस्ट लिख सकते है !
ब्लॉग पर क्या नहीं लिखें ?
सभी ब्लॉगर के लिए जितना जरुरी यह है की वह क्या लिखे उससे भी कही ज्यादा जरुरी उसके लिए यह होता है की उसे क्या नहीं लिखना चाहिए ! आपको अपने ब्लॉग पर हमेशा सही जानकारी ही देनी चाहिए कोई भी ऐसा पोस्ट या आर्टिकल न लिखे जो लोगो में भ्रम पैदा करता हो ! किसी भी तरह का झूट या गलत पोस्ट न डाले ऐसे पोस्ट न डाले जो लोगो की भावनाओं को ठेस पहुँचाये ! बेशक आप अपने विचार लोगो के साथ शेयर कर रहे है इसी लिए यह जरुरी भी है की आप अपने विचारों को प्रस्तुत करते वक़्त इस बात का अवश्य ख्याल रखे की आप किसी की भावनाओं को ज्यादा चोटिल न कर दें ! ब्लॉग पर किसी भी तरह का पोर्नोग्राफिक कंटेंट ना लिखे और न ही उससे जुड़े कोई तस्वीर पोस्ट करें ! अगर आप न्यूज़ या इतिहास से जुड़ा आर्टिकल लिखते है तो इसके लिए यह बेहद जरुरी है की आप इतिहास को अच्छे से जाने और इतिहास को इतिहास की तरह ही प्रेजेंट करे बिना भेदभाव के और अगर आप न्यूज़ से रिलेटेड पोस्ट लिखते है तो यह जरुरी है की आप भेदभाव न करे वही लिखें जो सच है बल्कि अपनी दूर दृष्टि भी बनाये रखे !
ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखें ?
your passion |
अगर आप ऊपर बताये गए सभी इश्यूज को समझ गए है तो पर पोस्ट लिखने के लिए तैयार है ! इसके लिए सबसे पहले जीमेल में लॉगिन करे फिर ब्लॉग पर जाए वहाँ लेफ्ट साइड में आपको नई पोस्ट का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये ! अब सबसे पहले अपने पोस्ट का टाइटल डालिये जैसे की फिल्म का नाम होता है वैसे ही आपके पोस्ट का भी एक नाम होना चाहिए या लोगो को बताता है की आपको पोस्ट किस विषय पर आधारित है ! फिर अपना पोस्ट लिखे याद रखिये की आप जिस विषय पर भी लिख रहे है वो 500 शब्दों से कम में ना हो ज्यादा हो चलेगा लेकिन 500 शब्दों से कम आपका आर्टिकल नहीं होना चाहिए ! पोस्ट लिखने के बाद आपको राइट साइड में लेबल का ऑप्शन शो कर रहा होगा ! लेबल का मतलब यह है की आपका पोस्ट किन किन चीजों से जुड़ा है और वह किस तरह की केटेगरी में आता है जैसी इतिहास, न्यूज़, हिंदी कहानी, इत्यादि जितना चाहे उतना लेबल लगा सकते है लेकिन हर लेबल के बाद कोमा लगाना न भूलें, लेबल डालने के बाद done पर क्लिक कीजिये ! दूसरा ऑप्शन है schedule यहाँ आप इसे ऑटोमेटिक ही रहने दे यह ऑप्शन आपको तब यूज़ करना है जब आपको कोई पोस्ट पहले लिख ले लेकिन उसे किसी निश्चित डेट और टाइम पर पोस्ट करना चाहते है तो आप set date and time पर क्लिक करके डेट सेलेक्ट करे और फिर done पर क्लिक करें !
your passion |
तीसरा ऑप्शन आपको शो हो रहा है पर्मालिंक यह आपके ब्लॉग पोस्ट का लिंक होता है जो आपके सर्च बॉक्स में ऊपर शो करता है अगर आप चाहते है की यह ऑटोमेटिक रहे तो उसे वैसा ही रहने दे या फिर कस्टम पर्मालिंक पर क्लिक करके अपने पोस्ट का टाइटल कॉपी करके पेस्ट कर दे ! फिलहाल में इसे ऑटोमेटिक रहने दे रहा हूँ फिर उसके बाद आता है लोकेशन ! अगर आप अपने पाठकों को यह बताना चाहते है की अपने वह पोस्ट किस जगह से लिखी है तो आप उसमे अपना लोकेशन भी सर्च करके डाल सकते है ! फिर आता है more option इसे आप ना ही छेड़े तो अच्छा है !
Blog post पर Image कैसे add करें ?
your passion |
नीचे चित्र में दिखाए आइकॉन पर क्लिक कीजिये उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगा choose फाइल पर क्लिक कीजिये अब आपके कंप्यूटर में जो भी इमेज है जिसे आप पोस्ट में लगाना चाहते है उसे ऐड कर लीजिये याद रहे वही इमेज आपको अपने पोस्ट में लगाना है जो कॉपी राइट से फ्री हो ये नहीं की गूगल पे जा कर कोई भी इमेज डाउनलोड करके लगा दिए ! कॉपी राइट इमेज से कैसे बचें और फ्री कॉपी राइट इमेज कहाँ से डाउनलोड करें इसके ऊपर हम अगली पोस्ट में आपको बताएँगे ! इमेज लगाने के बाद एक बार फिर से अपनी पोस्ट को चेक करें की कही कुछ छूटा तो नहीं है ! अगर सब कुछ ठीक है तो ऊपर राइट साइड में पब्लिश का बटन शो हो रहा होगा उस पर क्लिक करके अपनी पोस्ट को पब्लिश कर दें ! अब आप व्यू ब्लॉग पर क्लिक करके अपने पोस्ट को देख सकते है !
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और काफी मददगार भी साबित होगा ! अगर आप हमसे कुछ सवाल पूछना चाहते है तो कमैंट्स करिये हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देंगे !
0 comments:
Post a Comment