300 रुपये Paytm Cash कमाए हर हफ्ते घर बैठे ?

Md Danish Ansari
0
paytm se online earning 

दोस्तों क्या आप मूवी देखने के शौक़ीन है अगर हाँ तो आज हम जिस एप्प के बारे में आपको बताने जा रहे है. वह एप्प आप जैसे मूवी लवर्स के लिए ही है, इस एप्प में आप मूवी देख सकते है. इसके साथ ही इस एप्प में आपको वेब सीरीज भी देखने को मिलेगा वो भी फ्री में, इस एप्प की मदद से आप नेट फ्लिक्स की वेब सीरीज भी देख सकते है वो भी फ्री.
इसके साथ ही दोस्तों आप इस एप्प की मदद से youtube विडियो whatsapp स्टेटस और भी दूसरी तरह की विडियो देख सकते है. इस एप्प मैं जब भी आप कुछ सर्च करेंगे या कोई विडियो देखेंगे तो उसके बदले आपको paytm cash मिलेगा. असल में आपके लिए यहाँ हर रोज़ टास्क रहेगा आप जितना ज्यादा टास्क कम्पलीट करेंगे आप उतना ज्यादा paytm cash कमायेंगे.
इसके साथ ही दोस्तों अगर आप VideoBuddy एप्प को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो. अगर आपके दोस्त आपके शेयर किये लिंक से इस एप्प को ज्वाइन करते है तो आपको उसके भी रुपये मिलेंगे. अगर आप हर रोज़ अपना टास्क कम्पलीट करते है तो आप हफ्ते में कम से कम 300 रुपये का paytm cash कमा सकते है.
इस एप्प में न्यू लौंच मूवी आपको आसानी से देखने को मिल जाती है. अगर आप मार्वल के प्रशंसक है तो आपको इस एप्प को ज्वाइन करना चाहिए. क्योकि इस एप्प में मार्वल की लगभग हर मूवी मौजूद है देखने के लिए, इसके साथ ही इस एप्प में आप बॉलीवुड मूवी साउथ इंडियन मूवी और दूसरी तरह की मूवी भी आप देख सकते है.
दोस्तों अगर आपको अलग अलग तरह के बेहतरीन whatsapp स्टेटस चाहिए या फिर whatsapp में अपने दोस्तों को भेजने के लिए विडियो चाहिए तो आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है. इस एप्प की खास बात यह है की यह एप्प आपको paytm cash देता है.
अगर आप इस एप्प को हर रोज़ ओपन करे और उसमे दिए गए टास्क को हर रोज़ कम्पलीट करे तो आप आराम से घर बैठे ही हफ्ते के 300 रुपये से भी ज्यादा कमा सकते है. याद रहे दोस्तों यह सभी एप्प मनोरंजन के लिए है यानि की इन apps को इस्तेमाल करते वक़्त आप बौर तो बिलकुल भी नहीं होंगे.
इसके साथ ही दोस्तों अगर आप अपने दोस्तों के साथ इस एप्प को शेयर करते हो. अगर आपके दोस्त आपके शेयर किये लिंक से इस एप्प को install करते है और इस एप्प को ज्वाइन करते है, तो आपको इसके भी रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही ज्वाइन करने पर आपके दोस्त को भी कुछ रुपये मिलेंगे.
इसके साथ ही दोस्तों अगर आप और ज्यादा paytm cash कमाना चाहते है तो आप VClip एप्प को इस्तेमाल कर सकते है. इस एप्प का नाम है Task Bucks इस एप्प की मदद से दोस्तों आप ज्यादा से ज्यादा रुपये कमा सकते है. इस एप्प में आपको करना कुछ नहीं है बस इस एप्प को install कीजिये.
एप्प install हो जाने के बाद उसे ओपन कीजिये उसमे अपना paytm account का मोबाइल नंबर दीजिये. उसके बाद आपके सामने बहुत सारे एप्प आयेंगे आप उनमे से कोई भी एप्प अपनी पसंद का डाउनलोड कर सकते है. याद रहे दोस्तों इस एप्प से जब भी आप कोई एप्प अपने मोबाइल में install करेंगे तो उसके आप को रुपये मिलेंगे.
लेकिन अगर आप कोई ऐसा एप्प डाउनलोड करके install करते है जिसे आप ने पहले ही install कर रखा है या कर रक्खा था तो आपको उसके रुपये नहीं मिलेंगे. इसी लिए इस बाद का ख़ास तौर पर ख़याल रखे की आप जो भी एप्प install कर रहे है. उनमे से कोई भी एप्प वर्तमान में या भुत काल में आप ने install न किये हो.
Task Bucks की मदद से आप अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते है या फिर अपने रुपये को paytm account में ट्रान्सफर कर सकते है.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है या किसी तरह की कोई जानकारी चाहते है तो आप निचे कमेंट्स करके हम से पूँछ सकते है. इसी तरह की पोस्ट पढने के लिए और हर दिन कुछ नया सिखने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!