गूगल डॉक्यूमेंट को वर्डप्रेस पोस्ट और पेज में कैसे एम्बेड करें ?


नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है हमारे ब्लॉग your passion पर जहाँ हर रोज कुछ नया सिखने के लिए है.

क्या आप Google Doc को WordPress में Embed करना चाहते है :

अगर आप अपने wordpress में google doc को embed करने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपको पता नहीं की यह कैसे होगा तो आप सही जगह आये है. आज हम आपको google doc को wordpress post या page में कैसे ऐड करें या बताने जा रहे है.
अगर आप एक राइटर है या फिर पोएट या फिर ब्लॉगर या फिर कुछ और जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग चलाता है. तो मुझे लगता है कि आपको पता होना चाहिए की google doc को wordpress या दुसरे प्लेटफार्म से कैसे embed करें. तो चलिए शुरू करते है –

Google Doc को wordpress में add करना step by step :

  1. सबसे पहले अपने gmail id में login कीजिये उसके बाद google app पर जाइये वहाँ आपको गूगल डॉक्यूमेंट के आइकॉन पर क्लिक कीजिये.
Google Document
2. अब वापस आपको अपने wordpress डैशबोर्ड में जाना है वहाँ एक नया plugin install करना है. जिसका नाम है Google Doc Embedder इसे install करके activate कर दीजिये.
3. अब उस पोस्ट आर्टिकल या पेज को ओपन कर लीजिये जिसमे आपको गूगल डॉक्यूमेंट को embed कर चाहते है.
4. जैसे की हम सभी कोई भी मीडिया फाइल ऐड मीडिया पर क्लिक करके अपलोड करते है जैसे इमेज और विडियो ठीक उसी तरह आपको अपने गूगल डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करना है.
5. अपलोड होते ही इन्सर्ट पर क्लिक करके उसे wordpress पोस्ट में ले आईये उसके बाद आपकी गूगल embed फाइल ऑटोमेटिक ही embed हो जाएगी.
6. अगर आपको पोस्ट में कुछ भी ऐड करना है तो कर सकते है या फिर इसे सीधा publish कर सकते है.
अगर आपको अपने embed किये फाइल के वाइड और हाइट को एडजस्ट करना है तो आप कर सकते है. इसके लिए आपको simple plugin की जनरल सेटिंग में जाना है.
अगर आप नहीं चाहते की कोई भी व्यक्ति आपकी गूगल डॉक्यूमेंट फाइल को डाउनलोड करे तो आप इसे रोक सकते है. इसके लिए आपको plugin की profile आप्शन पर जाना है और वहाँ parent dropdown में से default के जगह पर max doc security पर सेट कर दिन है. इससे कोई भी व्यक्ति आपकी गूगल डॉक्यूमेंट को डाउनलोड नहीं कर पायेगा.
Advanced options में “insert shortcode” option, media file support और error handling आदि शामिल हैं, जोकि by default turned off होते हैं.
Event Tracking का भी एक option दिया गया है. इसके लिए आपकी website पर एक Google Analytics code होना ज़रूरी है.
Google Doc Embedder plugin shortcode को generate कर देता है जोकि Google Doc file के link को दिखाने की जगह, सीधा file को दिखाता है.
इस तरह से आप किसी भी तरह का गूगल डॉक्यूमेंट आप अपने wordpress के पोस्ट आर्टिकल और पेज में इन्सर्ट कर सकते है. उसे publish कर सकते है साथ ही साथ आप उसे डाउनलोड होने से भी बचा सकते है. सिर्फ इतना ही नहीं आप किसी भी तरह की फाइल को wordpress पर embed कर सकते है.
फिर चाहे वो एक excel sheet हो या फिर powerpoint spred sheet आप हर तरह के डॉक्यूमेंट को अपने wordpress पोस्ट आर्टिकल और पेज में लगा सकते है.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी रही होगी. अगर आप इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी प्रश्न करना चाहते है तो निचे कमेंट कीजिये. हम आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके साथ ही आपसे आग्रह है की आप हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़ सके !

0 comments:

Post a Comment