आप में से बहुत से लोग जब किसी वेबसाइट पर जाते है तो वह लॉग इन या sign up का आप्शन दीखता होगा. लेकिन क्या कभी आप ने ये सोच है की अलग अलग वेबसाइट में अलग अलग कलर और फॉर्मेट डिजाईन के साथ ये लॉग इन पेज कैसे बनता है. अगर आप लॉग इन पेज का मतलब नहीं समझ पा रहे तो मैं आपको बताता चलूँ जब भी आप अपने wordpress पर लॉग इन होना चाहते है तो जो इंटरफ़ेस आपको वहाँ पर दीखता है वही आपका लॉग इन पेज है.
Facebook Instant Article को Active कैसे करें
अगर आप ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग बना रहे है जिसे सिर्फ आप ही उपयोग करने वाले है तथा जिसमे सिर्फ आपको ही लॉग इन करना है. ऐसी स्थिति में आपको अपना लॉग इन पेज change करने या उसे कस्टमाइज करने की कोई जरुरत नहीं है. लेकिन अगर आप एक ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग बना रहे है जिसमे बहुत सारे उपयोगकर्ता है और वो सभी आपकी wordpress पर लॉग इन होते है. तो ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए आपको एक कस्टमाइज लॉग इन पेज क्रिएट करना चाहिए ! जिससे आपके यूजर को एक अच्छा और बेहतर इंटरफ़ेस मिलें ना की wordpress का एक simple लुक वाला इंटरफ़ेस !
इस पोस्ट में हम आपको दो चीजों के बारे में बताने जा रहे है पहला ये की आप किस तरह अपने लॉग इन पेज की स्टाइल को change कर सकते है. दूसरा यह की आप किस तरह से अपने wordpress log in page का url change कर सकते है.
अपने wordpress log in page को customize कैसे करें ?
सबसे पहले आपको अपने dashboard > plugins > add new plugins > search – custom log in page customizer इस plugin को सर्च कीजिये install कीजिये और फिर activate कीजिये. इस plugin की ख़ास बात यह है की आप जब अपने log in page को customize कर रहे होंगे ठीक उसी समय आप क्या क्या change कर रहे है वह सब आपको दिखेगा जिससे आपको एक खुबसूरत और attractive log in page बनाने में मदद मिलती है.
गूगल में से अपनी व्यक्तिगत जानकारी कैसे डिलीट करें
Appearance > log in customizer पर क्लिक कीजिये, अब स्टार्ट customizer पर क्लिक कीजिये. आपको Standard WordPress का customizer ही दिखेगा. अपने Login page को customize करने के लिए, Login Customizer के option पर click करें. जब एक बार आप Login Customizer Tab में होंगे, आप अपने login page customize करना start कर अकते हैं और changes को real time में ही preview कर सकते हैं. मैं आपको इस plugin की एक बहुत बढ़िया example देने जा रहा हूँ.
सबसे पहले option में आप basic WordPress Logo को अपनी website के Logo के साथ change कर सकते हैं. बस एक बात को sure करें कि आपने image के dimensions को properly set किया है, अन्यथा, image अच्छी नहीं लगेगी.
अगले option में आप एक custom background image या फिर एक custom background color set कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने फॉर्म के एक्चुअल बेक ग्राउंड कलर को change कर दीजिये अगर karna chahte hai to fir uske baad dimention ko change kijiye jaise wide ya fir lenght ko.
अगले आप्शन में आपको अपने इनपुट फील्ड को कस्टमाइज करना है जैसे टेक्स्ट फिर उसके बाद आप लॉग इन बटन को कस्टमाइज कीजिये जो भी आपको कलर पसंद आये वो लीजिये ! बस इस बात का ध्यान रखे की आपके द्वारा तैयार किया गया लॉग इन पेज यूजर फ्रेंडली होना चाहिए. इसके साथ ही सारे आप्शन और टेक्स्ट साफ़ साफ़ दिखने चाहिए सब कुछ कर लेने के बाद सेव बटन पर क्लिक कीजिये !
wordpress लॉग इन पेज का यूआरएल कैसे change करें ?
wordpress लॉग इन पेज का यूआरएल से मतलब है की वह यूआरएल जिसे लिख कर आप अपने लॉग इन पेज तक पहुँच सकते है. जैसे की wordpress का डिफ़ॉल्ट लॉग इन पेज कुछ इस तरह से होता है. yourdomain.com/wp-admin लेकिन अगर आप चाहे तो आप इसे भी change कर सकते है. अपने वेबसाइट के लॉग इन पेज यूआरएल को change करने का एक फायदा ये भी है की कोई भी हैकर आपकी लॉग इन पेज पर defaulty ही नहीं पहुँच पायेगा. इसे change करने के लिए आपको एक plugins को install करना है !
WPS Hide Login इस plugin को install करके activate कीजिये फिर सेटिंग में जाइये वहाँ जनरल में जा के निचे जाइये औरWPS Hide Login का option खोजिये. आपको बस अपने desired URL को enter करना है और फिर Save Changes के button पर click करना है. अपने जो यूआरएल change किया है बस उस URL को याद रखें, क्योंकि फिर next time login करने के लिए, आपको इसी यूआरएल की जरुरत पड़ेगी !
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा साथ ही या आप सब के लिए काफी हेल्प फुल भी रहा होगा. अगर आप पोस्ट से रिलेटेड या फिर कुछ और पूछना चाहते है तो कमेंट्स करके हमे बताये साथ ही साथ अगर आप इसी तरह की इनफार्मेशन पोस्ट पढना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले. इसके साथ ही अगर आप हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहते है तो प्लीज हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर जाए ! साथ ही साथ इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर कीजिये ताकि दुसरे लोग भी इन सब का फायदा प्राप्त कर सके !
0 comments:
Post a Comment