शेयर्ड वेब होस्टिंग के फायदे और नुकसान


नमस्कार दोस्तों आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे की shared hosting के के क्या फायदे है और क्या नुकसान.

Share Hosting के फायदे :

देखिये दोस्तों हर किसी चीज के दो पहलु होते है एक अच्छा और एक बुरा hosting के साथ भी कुछ ऐसा ही है. shared hosting जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यह शेयर होती है. मतलब यह की जहाँ से आपने hosting ली है वो hosting सिर्फ आपके लिए ही नहीं बल्कि उसका उपयोग दूसरी वेबसाइट भी कर रही है !
  1. shared web hosting को बड़ी ही आसानी से set up किया जा सकता है, वही इसके विपरीत अगर आप dedicated web hosting लेते है तो इसे set up करने के लिए आपको बहुत ज्यादा समय चाहिए. सिर्फ इतना ही नहीं इसके लिए आपके पास technical skills भी होनी चाहिए तभी आप इसे अच्छे से set up कर पायेंगे.
  2. shared hosting कम खर्चीला है चुकी यह बहुत सारी वेबसाइट के साथ अपना सर्वर और सोर्स दोनों ही शेयर करता है. इसी लिए shared hosting सस्ता है जबकि dedicated web hosting बहुत महंगा है !
  3. अगर आप कोई blog या website बना रहे है जो ज्यादा बड़ी नहीं है जिसमे server पर कम लोड पड़ता है, तथा जिसके लिए आपको ज्यादा source की जरुरत नहीं है, तो आपके लिए shared hosting सबसे बेस्ट आप्शन है. कहने का मतलब यह है की shared hosting छोटी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए परफेक्ट है.
  4. इसके साथ ही shared hosting को manage करने के लिए आपको अलग से रुपये नहीं देने पड़ते. shared hosting को खरीदते ही यह सारी setting खुद ही कर लेता है. आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं !
  5. shared hosting खरीदते ही तुरंत रन किया जा सकता है क्योकि इसमें सारी सेटिंग पहले से होती है.

shared hosting के नुकसान :

  1. अगर आप कोई ऐसी website या blog बना रहे है जो बहुत ज्यादा server का यूज़ करती है इसके साथ ही बहुत सारे source का तो ऐसे में आपके लिए shared hosting अच्छा नहीं है.
  2. अगर आप कोई ऐसी वेबसाइट बना रहे है जो बिज़नस से रिलेटेड है या फिर ऑनलाइन खरीदी और बिक्री से रिलेटेड है तो आपके लिए shared hosting अच्छी नहीं है.
  3. अगर आप shared hosting लेते है और एक ऐसी वेबसाइट बनाते है जो बहुत ज्यादा रिसोर्स का उपयोग करती है तो ऐसे में आपकी वेबसाइट क्रेश हो सकती है या फिर बंद भी हो सकती है.
  4. अगर आपकी वेबसाइट बड़े बिज़नस के लिए है तो आपको VPS का dedicated hosting ही खरीदना चाहिए.
  5. बहुत साड़ी web hosting companies आपको एक static IP address provide नहीं करती हैं. तो ऐसे में problem तब हो सकती है, जब भी आपको एक static IP की ज़रुरत हो, जैसा कि eCommerce साईट में अक्सर ऐसा होता है. आप companies से अपनी website के लिए static IP प्राप्त तो कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको extra pay करना होगा.
  6. Security एक और factor है, जोकि shared hosting के नुकसान में add किया जा सकता है. जैसा कि shared hosting में एक ही server पर बहुत सारी websites होती हैं, server के hack हो जाने के chances भी उतने ही बढ़ जाते हैं. तो ऐसे में, हज़ारों websites की maintainence और security risk पर होती है.

हमारा क्या सुझाव है :

हमारा सुझाव यह है की अगर आप अभी कोई छोटी वेबसाइट बना रहे है या फिर अभी आप सिर्फ सीख रहे है. अगर आपकी वेबसाइट ज्यादा बड़ी और ज्यादा रिसोर्स का इस्तेमाल नहीं करती जैसे की अगर आपकी वेबसाइट पर्सनल उपयोग के लिए है जैसे की ब्लॉग या फिर आप कुछ भी उसमे लिखते है खुद से रिलेटेड तो आपको shared hosting ही खरीदनी चाहिए.
shared hosting सस्ती होने के साथ साथ आसानी से manage की जा सकती है, इसका मतलब यह है की अगर आपको internet web hosting के बारे में ज्यादा नहीं जानते और settings के पचड़े में नहीं पड़ना चाहते तो shared hosting ही खरीदिये. इसके साथ ही shared hosting begginer के लिए सबसे बेस्ट आप्शन है !
dedicated web hosting हम सिर्फ उन्ही लोगो को खरीदने के लिए कहते है जिनकी वेबसाइट ज्यादा resources का उपयोग करती है जैसे की ऑनलाइन बिज़नस जैसे की उदहारण के लिए flipkart amazon walmart alibaba ये सब बड़ी company है जो VPS hosting यानि dedicated web hosting का उपयोग करते है.
क्योकि इनकी वेबसाइट पर एक साथ दुनिया भर से लोग विजिट कर रहे होते है और एक ही समय पर बहुत कुछ सर्च कर रहे होते है. इसी लिए इस तरह की बड़ी वेबसाइट के लिए आपको dedicated web hosting की जरुरत पड़ती है.
मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा या पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको किसी तरह का सवाल पूछना चाहते है. या फिर आप किसी ख़ास टॉपिक पर कोई पोस्ट चाहते है तो प्लीज निचे कमेंट करके हमे बताये हमे आपकी मदद करके बेहद ख़ुशी होगी.

0 comments:

Post a Comment