![]() |
What is difference is Emulator and Simulator |
नमस्कार दोस्तों उम्मीद है आप सब खुश होंगे और स्वस्थ होंगे. इसके साथ ही गणेश चतुर्थी का आप सब ने भरपूर आनंद लिया होगा. अगर किसी कारण वश आप इस साल बप्पा की ठीक से सेवा नहीं कर पाए तो कोई बात नहीं. बप्पा आपको लम्बी उम्र दे और आप अगले साल फिर से बप्पा की सेवा कर लेना.
आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है की emulator और simulator क्या होता है. इसके साथ ही इनके बिच में क्या अंतर होता है यह भी हम इसी पोस्ट में जानेंगे. (What is The Difference Between Emulators and Simulators) तो बने रहिये दोस्तों हमारे साथ और हाँ इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको ठीक से समझ में आ सके.
आप ने कभी ना कभी Emulators और Simulators के बारे में कहीं ना कहीं तो सुना ही होगा या पढ़ा होगा. फिर चाहे वो कोई Game Emulator हो या एंड्राइड Emulator. तो चलिए ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको बताते हैं की Emulator और Simulator होते क्या है.
इसे भी जरुर पढ़ें : PUBG Mobile Game PC या Laptop में कैसे खेलें ?
What is Emulator?
Emulator एक ऐसा Software होता है जो की आपके Current Existing Hardware पर चलता है. लेकिन वो ऐसा Behave करता है जैसे की वो कोई तीसरा ही Hardware हो. सरल शब्दों में हम यह कह सकते हैं की Emulator एक ऐसा Software है जो की किसी Computer को ऐसा feel करा सकता है जैसे की वो कोई Computer ना हो कर बल्कि कोई Android Phone हो.
मान लो की में एक Android Application Developer हूँ और मुझे अपनी किसी Application को अलग-अलग Android Mobiles में Test कराना है और ये जानना है की मेरा बनाया हुआ Application किस किस Android Mobile में किस किस तरह से व्यवहार करता है. इस तरह के condition में मेरे पास दो option है पहला यह की मैं हर तरह के डिस्प्ले साइज़ वाले मोबाइल मार्किट से purchase करूँ. फिर उसमे एक एक करके सभी में अपने मोबाइल application को install करके run करके देखूँ.
लेकिन दोस्तों यह काम बहुत ही खर्चीला होगा इस काम में मेरे बहुत सारे रुपये सिर्फ मोबाइल खरीदने में ही खर्च हो जायेंगे. इस लिए अब मेरे पास दूसरा option यह है की मैं एक Emulator Software Download करूँ और उसमे एक एक करके सभी तरह के मोबाइल display size और android version के हिसाब से अलग अलग settings करके उसमे मैं अपना mobile application software को test करूँ.
इस तरह से मुझे अपने किसी भी mobile application software को test करने के लिए ज्यादा रुपये खर्च नहीं करना पड़ेगा. इस तरह से दोस्तों मैं अपने application को अलग अलग मोबाइल settings पर test करके यह देखूँगा की उसमे मेरी Application के Icons और Layout किस तरह दिखते हैं. फिर ऐसे ही करते-करते मे बार-बार उसमे हर Display के Android Mobile की Setting करूँगा.
फिर अपनी Application को उसमे Test करूँगा. इस तरह से मुझे उन सारे Android Mobiles को खरीदने की ज़रुरत नहीं होगी जिनमे मुझे अपनी Application को Test करना है. क्योंकि वो Emulator Software ही उन Mobiles के Hardware की तरह नक़ल करेगा. मतलब की उस Software को ऐसा लगेगा की वो किसी ऐसी Display वाले Mobile पर चल रहा है जैसा की उसमे हमने Setting किया हुआ है.
दोस्तों यदि आप किसी Android Emulator को अपने Computer में डालते हैं तो वो आपके Computer को ऐसा Feel करवाता है. जैसे की वो कोई Android Phone हो और बाद में फिर आप अपने Computer में उन सभी कामों को कर सकते हैं जो की आप किसी Android Phone में करते. इसका एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है Bluestacks Android Emulator.
What is Simulator?
Simulator (Simulation is the imitation of the operation of a real-world process or system over time.) जो की किसी Real Environment की नक़ल कर सकती है और आपको ऐसा Feel कराती है की मानो आप उसी Environment में हों जबकि ऐसा Real में नहीं होता है. कहाँ जाए तो यह एक तरह से 3D या 4D मूवी की तरह होता है.
इसका उपयोग ज्यादातर Training, Testing, Research आदि के लिए जाता है. हवाई जहाज़ उड़ाने वाले पाइलेट भी सबसे पहले simulator में ही टेस्ट फ्लाइट करते है. इस तरह के simulator में आप कभी भी कुछ भी कर सकते है. जैसे की एक पाइलेट को यह आना चाहिए की अगर आसमान में घने बादल हो तो उसे प्लेन को कैसे उड़ाना चाहिए. क्योकि पाइलेट की एक छोटी सी गलती से सैकड़ों लोगो की जान जा सकती है.
इस तरह के simulator में high tech इस्तेमाल किया जाता है. simulator में पाइलेट के सामने एक ही वक़्त में एक ही साथ कई तरह की परेशानिया क्रिएट की जाती है. यह देखने के लिए की पाइलेट उन सभी परेशानियों से सही सलामत प्लेन को निकाल सकता है या नहीं. अगर वह हर तरह के टेस्ट में पास हो जाता है तभी उसे पाइलेट की डिग्री के साथ साथ प्लेन उड़ाने का मौका मिलता है.
कुछ इसी तरह की टेस्ट मोबाइल के साथ भी किये जाते है. जैसे की अगर मुझे यह जानना हो की मेरा मोबाइल बारिश में भीगने पर किस तरह से काम करता है. यानि अगर मैं बारिश में भीग रहा हूँ तो क्या बारिश का पानी सीधे मेरे मोबाइल के अन्दर चला जायेगा और उसे खराब कर देगा. या फिर पानी मेरे मोबाइल के सरफेस से ही फिसल जायेगा.
simulator जैसी टेक्नोलॉजी ज्यादातर बड़ी बड़ी कंपनी ही इस्तेमाल करती है. लेकिन आज के तारीख में मार्किट में आपको ऐसे कई छोटे छोटे simulator मिल जायेंगे जो आपको रियलिटी का एहसास करा सकते है. जबकि वह हकीक़त में रियलिटी की सिर्फ एक नक़ल ही है. लेकिन हमारी आँखें और दिमाग उसे सच मान कर रियेक्ट करता है. आज कल मार्किट में बहुत से ऐसे भी विडियो गेम आ गए है जो simulator की technology पे बने है.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इसके साथ ही यह अच्छे से समझ आ गया होगा की Emulator और Simulator में क्या अंतर होता है. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है. या फिर आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है.