![]() |
pubg |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे वेबसाइट yourpassion पर जैसा की आप सभी जानते है की. हम यहाँ हर रोज कुछ नयी जानकारी आपके साथ शेयर करते है आप और हम यहाँ मिल कर हर रोज कुछ नया सीखते है. सिखने और सिखाने की इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे है की किस तरह आप अपने PC या laptop में PUBG video Game install करके खेल सकते है.
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो किसी भी तरह के Mobile Game को mobile में खेलने के बजाये pc या laptop में खेलना पसंद करते है. लेकिन दोस्तों हम सभी यह अच्छे से जानते है की किसी भी mobile application को pc या laptop में run नहीं कराया जा सकता.
इसीलिए हमे ऐसे सॉफ्टवेर की जरुरत पड़ती है जो हमारे मोबाइल application यानि जिसे हम अपने pc या laptop में चलाना चाहते है. उसे run करा सके इस तरह के सॉफ्टवेर को हम Emulator कहते है अगर आपको नहीं पता की emulator क्या होता है यह कैसे काम करता है. तो आप emulator पर क्लिक करके हमारा वह आर्टिकल पढ़ सकते है.
जैसा की आप सभी जानते है की yourpassion पर आप सबको अलग अलग टॉपिक और subject से जुड़े information आपको यहाँ हिंदी में मिल जाते हैं जो टेक्नोलॉजी से संबंधित होते हैं या फिर आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी होते हैं.
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की किस तरह आप PUBG मोबाइल गेम को अपने पीसी यानी कि कंप्यूटर में या फिर अपने लैपटॉप में PUBG की official website से download करके अपने computer में चला सकते है तो आईये जानते है की यह सब आप कैसे कर सकते हैं ?
अगर आप जानना चाहते हैं कि PUBG मोबाइल गेम को अपने PC, Laptop में कैसे चलाये तो फिर आप लोग इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें और अपने PC Laptop में PUBG मोबाइल को official website से download करके अपने सिस्टम पर गेम खेल कर उसका आनंद ले सकते है.
PUBG Mobile Game को PC/Laptop में कैसे खेलें ?
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं की PUBG मोबाइल गेम मोबाइल में खेलने के लिए बनाया गया है. लेकिन आप में से बहुत सारे लोग PUBG मोबाइल गेम को मोबाइल पर खेलना पसंद नहीं करते और चाहते हैं कि PUBG मोबाइल गेम पीसी कंप्यूटर या लैपटॉप पर चल जाए तो उसे आप मज़े से खेले.
लेकिन यहाँ एक प्रॉब्लम है और वह यह की किसी भी मोबाइल गेम को या फिर किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को यदि आप अपने कंप्यूटर पर चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जरूरत पड़ती है एक Emulators (Emulators क्या होता है और यह कैसे काम करता है ?) की जो आपके pc में मोबाइल environment create करता है और फिर आप अपने PC में एमुलेटर के अन्दर कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन या फिर कोई भी गेम खेल सकते हैं.
How To Download PUBG Mobile on PC or Laptop ?
अगर आप PUBG Mobile Game को अपने pc या laptop में download करके install करना चाहते है. तो इसके लिए आपको निचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा-
- फिर आपको Tencent’s Gaming Buddy Emulator के अन्दर जो भी गेम आप खेलना चाहते हैं. वो आप उसके अन्दर इनस्टॉल कर सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन इनस्टॉल करते हैं.
- PUBG गेम इनस्टॉल होने के बाद आप अपने pc या laptop पर उसे खेल सकते हैं.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आपके लिए यह काफी मददगार होगी. इसी तरह की informational article पढने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है. यह सुविधा पूरी तरह से फ्री है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.