कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करें


नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगे की कैसे हम बिना कॉपीराइट वाली इमेजे वीडियो वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते है लेकिन इससे पहले हम यह जान लेते है की कॉपीराइट क्या होता है और हमे कॉपीराइट फ्री इमेज ही अपने ब्लॉग पर क्यों इस्तेमाल करना चाहिए तो चलिए शुरू करते है !
Copyright क्या होता है ?
मान लीजिये की आपके दिमाग में कोई विचार आता है आप उस विचार को किसी माध्यम से लोगो तक पहुँचाते है ! जैसे की एक तस्वीर बना कर या फिर लेख लिख कर या फिर कोई किताब लिख कर या फिर कोई कविता लिख कर तो ऐसे में आप उस रचना के रचनाकार है यानि अपने जो भी बनाया है आप उसे क्रिएटर है और आप ही उसके स्वामी है ! मान लीजिये की आप एक फोटो खींचते है और उसे इंटनेट पर पब्लिश करते है तो ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा खींची गयी फोटोज का क्रेडिट खुद लेता है तो ऐसे में आपको कैसा महसूस होगा ! जाहिर है बहुत बुरा इसी लिए अगर किसी भी व्यक्ति विशेष को अगर आपकी वह फोटो इस्तेमाल करनी है तो पहले उसे आपसे इजाजत लेना चाहिए आप चाहे तो उसे फ्री में यूज़ करने के लिए दे सकते है या फिर आप उससे कुछ रुपये लेकर उसे अपनी फोटोज को यूज़ करने के लिए अनुमति दे देता है !
हम सब लोग अक्सर गूगल पर जाते है वहाँ से अपनी मर्जी की कोई भी पिक्चर या वीडियो या फिर शायरी और आर्टिकल को उठा कर पोस्ट कर देते है ! लेकिन हमे इसमें कोई भी कॉपीराइट नहीं आता वो इस लिए क्योकि हमारा मकसद उस वक़्त सिर्फ शेयर करना होता है उससे किसी तरह का लाभ कमाना नहीं होता ! लेकिन जब हम उन्ही फोटो वीडियो या आर्टिकल को अपने फायदे के लिए यूज़ करते है जैसे की उससे रुपये कमाना या फिर उससे फेम कमाना कमाना चाहते है तो ऐसे में उस कंटेंट का स्वामी आप पर कॉपीराइट स्ट्राइक दे सकता है सिर्फ यही ही नहीं वह आप पर केस भी करने का अधिकार रखता है !
अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर यूटूबर तो आपको इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है ! इससे बचने का एक ही उपाय है की आप बिना कॉपीराइट वाले कंटेंट ही अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर यूज़ करे ! अब सवाल ये है की फ्री कॉपीराइट इमेज और वीडियो हम इंटरनेट पर कैसे ढूँढे क्योकि इंटरनेट तो सूचनाओं का विशाल समुद्र है उसमे से किसी खास को कैसे चुने तो इसका भी हल है हमारे पास तो आईये जानते है बिना कॉपीराइट इमेज कैसे यूज़ करें !
फ्री कॉपीराइट इमेज कैसे डाउनलोड करें ?
yourpassion
मैं आपको यहाँ डेस्कटॉप से बता रहा हूँ की आप कैसे कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है लेकिन यह आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है बस आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में डालना होगा ! इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउज़र ओपन कीजिये फिर उसमे ऊपर राइट साइड में आपको तीन डॉट शो कर रहे होंगे उस पर क्लिक कीजिये अब उसमे आपको डेस्कटॉप मोड करके एक ऑप्शन दिखा रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये ! अब आगे की प्रोसेस वैसे ही कीजिये जैसा मैं बता रहा हूँ आप जिस तरह का भी इमेज डाउनलोड करना चाहते है वह सर्च कीजिये जैसे मैं सर्च कर रहा हूँ होम ! उसके बाद इमेज पर क्लिक कीजिये जिससे आपको सिर्फ इमेज ही शो होंगे उसके बाद आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है और उसमे जो ऑप्शन ओपन होंगे उसमे से एडवांस सेटिंग पर क्लिक कीजिये ! क्लिक करते ही कई सारे ऑप्शन आपको शो होंगे उसमे आपको निचे की तरफ जाना है और आखरी में आपको Usage Rights का ऑप्शन शो हो रहा होगा उसके सामने वाले बॉक्स में आपको क्लिक करना है उसमे से लास्ट ऑप्शन को चुनना है जोकि होगा Free to use, share or modify, even commercially फिर उसके बाद एडवांस सर्च पर क्लिक कीजिये !
yourpassion
अब आपके सामने जो भी इमेज शो हो रहा है वो सभी इमेज आप अपनी वेबसाइट ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो में यूज़ कर सकते है ! लेकिन ऐसा करते वक़्त अच्छा होगा की आप उनके स्वामी को इसका क्रेडिट जरूर दे क्योकि आखिर उन्होंने अपना कंटेंट आपको फ्री में यूज़ करने के लिए दिया है इससे गूगल को यह भी मैसेज मिलता है की आपकी वेबसाइट एक ईमानदार और अच्छी वेबसाइट है ! जिससे गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन में ऊपर की और दिखाता है !
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा या पोस्ट पसंद आया होगा साथ ही काफी हेल्प भी आपको मिली होगी अगर आपका कोई सवाल है हमसे तो प्लीज कमैंट्स करिये हम जल्द से जल्द उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे !

0 comments:

Post a Comment