साँप के बारे में रोचक जानकारी

Md Danish Ansari
0
Interesting Information About Snake

(1) क्या आपको पता है की साँप अपनी आँखे घुमा नहीं सकते. जी हाँ, असल में साँपों के आँखों की रचना कुछ ऐसी होती है की वो अपनी आँखे घुमा कर अपने आस पास की चीजों को नहीं देख सकते. इसीलिए उन्हें अपने आस पास की चीजों को देखने के लिए अपने पुरे सर को हिलाना पड़ता है.
(2) साँप कम से कम पुरे साल भर में अपनी उपरी चमड़ी को तीन बार उतार देते है.
(3) क्या आपको पता है साँप ऐसे जिव है जो अपने मुँह को 150 डिग्री तक खोल सकते है. इसी वजह से साँप अपने मुँह के आकार से तीन गुना बड़े जीवों को भी निगल जाते है.
(4) साँपों की उम्र अलग अलग प्रजातियों में अलग अलग होती है. प्रजातियों के आधार पर साँपों की उम्र कम से कम 4 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष तक हो सकती है.
(5) अगर आपको ये लगता है की साँपों को सपेरे ट्रेनिंग दे कर उन्हें कुछ सिखा सकते है तो आप पूरी तरह से गलत है. क्योकि इन्सान शेरों को थोड़ी बहुत ट्रेनिंग दे कर कुछ सीखा तो सकता है लेकिन साँपों को नहीं. क्योकि साँप कुछ सीख ही नहीं सकते, क्योकि साँपों के दिमाग में सेरिब्रल हेमिस्फियर नहीं पाया जाता. सेरीब्रल हेमिस्फियर ही सीखने की क्रिया को नियंत्रित करता है.
(6) क्या आपको पता है की आप थोड़ी सी सावधानी बरत को साँपों को ठण्ड के मौसम में बड़ी ही आसानी से पकड़ सकते है. जबकि गर्मी के मौसम में आप साँपों को आसानी से नहीं पकड़ सकते. इसका कारण यह है की साँप ठन्डे खून वाले जिव है इन्हें अपने शरीर को फुर्तीला बनाये रखने के लिए बाहरी गर्मी की जरुरत पड़ती है. जैसे सूरज की गर्मी.
(7) अगर कोई व्यक्ति साँप के जहर को पी लेता है, तब भी वह जीवित ही रहेगा. क्योकि साँप का जहर का असर किसी व्यक्ति को या जिव को सिर्फ तभी हो सकता है. जब उस जिव या व्यक्ति का खून साँप के जहर के संपर्क में आये. अगर साँप के जहर को पिने वाले व्यक्ति के पेट में कोई घाव या छाले है तो उस व्यक्ति की मौत हो जाएगी. क्योकि उन घावों और छालों के जरिये साँप का जहर खून के संपर्क में आ जायेगा.
नोट: ऊपर दी गयी जानकारी सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए है. इसे खुद पर या दूसरों पर आजमाने की कोशिश न करें.
(8) दुनिया भर में पानी में रहने वाले साँप लम्बे और सपाट होते है. क्योकि उन्हें इससे पानी में तैरने में मदद मिलती है, वही दूसरी और पेड़ों पर रहने वाले साँप लम्बे और पतले होते है. इसकी वजह से वो पेड़ों की टहनियों को आसानी से लपेट कर ऊपर चढ़ और उतर सकते है. वही ज़मीन पर रहने वाले साँप छोटे और कॉम्पैक्ट होते है.
(9) अक्सर लोगो को यह लगता है की दुसरे जीवों की तरह ही साँप भी नाक से सूँघते होंगे. मगर सच यह है की साँप सूँघने के लिए अपनी नाक का नहीं बल्कि जीभ का इस्तेमाल करते है. इसीलिए साँप बार बार अपनी जीभ बाहर निकालते है, इसकी मदद से वह हवा में मौजूद किसी भी जिव की गन्ध को पकड़ पाते है.
(10) दुनिया में कुछ ऐसे साँप भी है जो अपनी बाहरी त्वचा से आशिंक रूप से साँस ले सकते है. इसकी मदद से वो पानी में ज्यादा देर तक रह सकते है और शिकार कर सकते है.
(11) आप सभी ने देखा ही होगा की साँपों के कान नहीं होते. लेकिन इसके बावजूद वो थोडा बहुत सुन सकते है. ऐसा इसलिए क्योकि उनके सर के त्वचा के दोनों ओर क्वाड्रेट नाम की हड्डी होती है.
black mamba
Black Mamba
(12) साँपों में सबसे ज्यादा तेज चले वाला साँप है “ब्लैक माम्बा” यह साँप 20kmph की स्पीड से चल सकता है. यानि अगर आप अपनी बाइक पर हो और 20kmph की स्पीड से चल रहे हो. तो तब भी यह साँप आपको दौड़ा कर काट लेगा.
(13) दुनिया भर में ब्लैक माम्बा के काटने पर मौत होनी 100% है. पूरी दुनिया में इसके काटे जाने पर मृत्यु दर लगभग 100% है.
(14) अगर आप भी यह सोचते है या मानते है की साँप दूध पी सकते है, तो आप पूरी तरह से गलत है. क्योकि सभी साँप कट्टर माँसाहारी होते है, वो माँसाहार के अलावा और किसी चीज का सेवन नहीं कर सकते. इसकी एक सबसे बड़ी वजह है उनकी शारीरिक संरचना. उनका पूरा शरीर जीवों को निगलने के लिए बना है, यहाँ तक वो पानी भी नहीं पी सकते.
(15) दुनिया में कुछ ऐसे साँप भी है जिनके मुँह में 200 से अधिक दांत होते है. मगर इन दाँतों का उपयोग वो चबाने में नहीं करते. जैसा की हमने पहले ही बताया है की साँप निगल सकते है चबा नहीं सकते.
(16) अगर बात करे दुनिया में सबसे जहरीले साँप की तो वह है किंग कोबरा. इसका जहर एक व्यस्क हाँथी को भी मार सकता है.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें. ताकि आपके दोस्त भी इस रोचक जानकारी को जान सके, अगर आप ने अभी तक हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब कर लीजिये.

एक ऐसा जिव जो लगभग अमर है ?

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!