दुसरे देशो में भारतीय मूल के प्रमुख नेताओ की सूची

Md Danish Ansari
0

प्रियंका राधाकृष्णन (Priyanka Radhakrishnan)

  1. प्रियंका राधाकृष्णन न्यूज़ीलैंड की संसद की सदस्य है. यह भारतीय मूल की है यह दक्षिण भारत के केरल राज्य से है, इनका जन्म अर्नाकुलम में हुआ था.
  2. प्रियंका राधाकृष्णन न्यूज़ीलैंड जाने से पहले ये सिंगापूर में रही जहाँ ये पली बड़ी. इन्होने विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ़ वैलिंगतों से पढ़ाई पूरी की है.
  3. उसके बाद इन्होने न्यूज़ीलैंड में 2006 में लेबर पार्टी को ज्वाइन किया और फिर सांसद चुनी गयी.

प्रवीण जगन्नाथ (Pravin Jagannath)

  1. प्रवीण जगन्नाथ मोरेशियश के प्रधानमंत्री है. इनका जन्म उच्च वर्ग के हिन्दू यादव परिवार में हुआ.
  2. प्रवीण जगन्नाथ को अनिरुद्ध जगन्नाथ की राजनीति विरासत में मिली है.
  3. प्रवीण जगन्नाथ के पिता मोरेशियश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ही पदों पर रह चुके है.
  4. प्रवीण जगन्नाथ के पिता 2003 से 2012 तक मोरेशियश के राष्ट्रपति रह चुके है.

एंटोनियो कोस्टा (Antonio Costa)

  1. एंटोनियो कोस्टा पुर्तगाल के 119 वे प्रधानमंत्री के तौर पर साल 26 नवम्बर 2015 में चुने गए थे.
  2. इनका जन्म लिस्बन में हुआ और यह गोवा के पुर्तगाल के केंच के वंश से ताल्लुक रखते है.
  3. इनके रिस्तेदार आज भी गोवा में रहते है, एंटोनियो कोस्टा ने लिस्बन यूनिवर्सिटी से कायदाशास्त्रीवकी में डिग्री ली है.
  4. एंटोनियो कोस्टा ने सन 1980 में राजनीति में आये, उनके माता और पिता दोनों लेखक रहे है.
  5. माता पिता के लेखक होने की वजह से एंटोनियो कोस्टा को पुर्तगाल में नाम मिला और अपने किये काम और नीतियों की वजह से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली.

कमला हैरिस (Kamla Harris)

  1. कमला हैरिस को आज पूरी दुनिया जानती है. कमला हैरिस पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को सपोर्ट करने वाली अमेरिकी नेता है. यह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बहुत ही नजदीकी बड़ी अमेरिकन राजनीतिज्ञ महिला के तौर पर प्रसिद्ध है.
  2. कमला हैरिस 2018 से कैलिफोर्निया से सीनेटर है. कमला हैरिस की माँ श्यामला गोपालन भारतीय मूल की महिला थी. श्यामला गोपालन भारतीय राजनयिक की बेटी थी और यह कैंसर पर शोध कर रही थी.
  3. कमला हैरिस ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से पोलिटिकल साइंस में पढाई पूरी की उसके बाद उन्होंने वकालत में भी लॉ की डिग्री प्राप्त ली.

महेंद्र पाल चौधरी (Mahendra Pal Choudhary)

  1. महेंद्र पल चौधरी फोजी के प्रधानमंत्री रह चुके है. यह भारतीय मूल के है इनका संबंध भारत के हरियाणा राज्य के रोहतक जिले के बहु जमालपुर गाँव से है.
  2. महेंद्र पाल चौधरी के दादा जी राम नाथ चौधरी 1902 में फिजी के गन्ने के खेतों में काम करने के लिए गिरमिटिया मजदुर के तौर पर फिजी गए थे.
  3. महेंद्र पाल चौधरी फिजी लेबर पार्टी के संस्थापक भी है.

लियो वराडकर (Leo Varadkar)

  1. लियो वराडकर आयरलैंड के प्रधानमंत्री है, इनका जन्म 18 जनवरी 1979 में डब्लिन में हुआ था. लियो वराडकर के पिता अशोक वराडकर मुंबई से है और पेशे से वह एक डॉक्टर रहे है. जबकि लियो की माँ मिरियम एक आयरिश महिला और नर्स थी.
  2. लियो वराडकर आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री है दुनिया भर की राजनीति में इनकी काफी चर्चा रहती है.
  3. लियो वराडकर की चर्चा तब और ज्यादा होने लगी जब उन्होंने अपने दिए एक इंटरव्यू में खुद कहा था की- मैं गे हूँ.

गज़ाला हाशमी (Ghazala Hashmi)

  1. गज़ाला हाशमी पहली भारतीय मूल की मुस्लिम महिला है जिन्होंने अमेरिका के वर्जिनिया से पहली बार चुनाव लड़ी और अपने पहले ही प्रयास में भरी मतों से जीत दर्ज कर ली.
  2. गज़ाला हाशमी इसलिए भी पुरे अमेरिका के साथ साथ दुनिया भर में चर्चित रही क्योकि डेमोक्रेट ने दशकों बाद वर्जिनिया प्रान्त में रिपब्लिकन को सत्ता से गज़ाला हाशमी के जीत के साथ बाहर कर दिया.
  3. वर्तमान में गज़ाला हाशमी वर्जिनिया प्रान्त से सीनेटर के पद पर मौजूद है और अपना बेहतर से बेहतर काम कर रही है.
  4. राजनीति में आने से पहले गज़ाला हाशमी अमेरिका में इंग्लिश की प्रोफेसर रही है. उनकी पूरी पढाई अमेरिका में ही हुई है.
  5. गज़ाला हाशमी इसलिए भी बहुत ज्यादा चर्चा में रही, क्योकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रम्प ने जिस तरह से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ जहर उगला उससे सबको यही लग रहा था, की गज़ाला हाशमी जीत ही नहीं सकती.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!