क्या है WhoisGuard और यह कैसे काम करता है ?

Md Danish Ansari
0

नमस्ते दोस्तों इस पोस्ट में हम यह जानने की कोशिश करेंगे की आखिर WhoisGuard क्या है और यह कैसे काम करता है.

Who is क्या है ?

who is guard इन्टरनेट की एक ऐसी सर्विस है जो आपके पर्सनल इनफार्मेशन को छुपा देता है. आपको याद होगा जब आप अपना खुद का domain purchase करते है तो आपको अपनी डिटेल्स देनी पड़ती है. जैसे नाम मोबाइल नंबर एड्रेस और आपका डोमेन नाम यह सब कुछ Who Is के डाटा बेस में सुरक्षित रहता है.
लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है की who is पर कोई भी व्यक्ति आपके domain name को search करके आपकी पूरी detail को देख सकता है. वह सभी डिटेल्स जो आपने डोमेन खरीदते वक़्त दी थी. ऐसे में आपके डोमेन की चोरी होने या आपकी वेबसाइट के हैक होने का खतरा बढ़ जाता है.
पिछले कई सालो से दुनिया भर में इस बात को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है की आखिर who is हमारी प्राइवेसी को ख़त्म करने का क्या अधिकार रखता है. क्योकि domain को खरीदने वाला व्यक्ति domain provider से domain खरीदता है. जिसके बदले वह उस पर विश्वास करके उसे अपनी पर्सनल डिटेल देता है लेकिन who is की वजह से वह प्राइवेसी खतरे में आ जाती है.
असल में होता ये है की जब भी कोई कस्टमर डोमेन को purchase करता है तो उसकी डिटेल डोमेन registar पर शो होती है. इससे होता ये है की कोई भी व्यक्ति डोमेन registar की डिटेल को देख सकता है who is पर जा कर. ऐसा करने के लिए उसे बस डोमेन के नाम को सर्च करना होगा और सारा डिटेल उसके सामने होगा.

Who is Guard क्या है ?

who is guard हमारी इनफार्मेशन को who is पर शो होने से रोक देता है. ऐसा करने के लिए आपको who is guard को purchase करना होता है. आपको याद होगा जब आप डोमेन खरीद रहे होंगे तो who is guard करके एक पैकेज आपको दिया जा रहा होगा. उसके बदले में आपसे कुछ रुपये मांगे जा रहे होंगे.
who is guard अपने बारे में क्या कहता है :
“Everyday domain owner’s information is harvested by spammers from publicly available Whois to send spam. WhoisGuard avoids this issues by placing our information in Whois and provides an option to redirect email and regular mail to the customer’s real address. During the process of transferring the email, we try to avoid obvious junk email and regular mail, thus relieving the customer from junk.”
Who is Guard
इसका मतलब यह है की हर डोमेन की इनफार्मेशन who is पर शो करता है जिसकी वजह से हैकर उस ओनर की मेल पर spam मेल बार बार भेजते है. अगर आप who is guard को purchase करते है तो आपकी डोमेन इनफार्मेशन की जगह who is guard खुद की कोई इनफार्मेशन वहाँ शो करवाता है. इससे होता ये है की जब भी कोई हैकर उस मेल पर spam mail भेजता है तो वह सबसे पहले who is guard के पास जाता है. वो उस मेल को पूरी तरह से चेक करते है की इसमें कोई हैकिंग तो नहीं है.
या फिर यह कोई spam mail तो नहीं है जब वह सब कुछ जाँच लेते है तो फिर वह आपको मेल सेंड कर देते है आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर, मगर सही मायनो में अगर आप मुझसे पूछे तो मैं इस तरह की सर्विस को एक लूट के तौर पर देखता हूँ. यह एक तरह से मनमाना पैसा वसूल पालिसी ही तो है.
जब हम डोमेन खरीदते है तो हमे इस बात का भरोषा रहता है की डोमेन प्रोवाइड करने वाली कंपनी हमारी सभी इनफार्मेशन को सुरक्षित रखेगी. लेकिन who is जैसी पालिसी की वजह से ऐसा नहीं हो पाता लेकिन सही मायनो में यह डोमेन प्रोवाइडर की जिम्मेदारी है की वह अपने उपभोक्ताओं की जानकारी को गुप्त रखे. इसी लिए मेरा मानना है की डोमेन प्रोवाइडर को ही who is guard जैसे सर्विस अपने कस्टमर को फ्री में देनी चाहिए !
अगर आप डोमेन name cheap से खरीद रहे है तो who is guard आपको फ्री में मिलता है लेकिन इसमें भी एक प्रॉब्लम है. आप namecheap से डोमेन सिर्फ क्रेडिट कार्ड या फिर paypal के जरिये ही खरीद सकते है, जबकि भारत जैसे विकासशील देश के लोग क्रेडिट कार्ड और paypal जैसी सुविधाओं का ज्यादा उपयोग नहीं करते. paypal तो एक अच्छा ख़ासा कट ऑफ लेता है अपनी सर्विस प्रोवाइड करने के लिए.
इसी लिए मेरा मानना है की डोमेन प्रोवाइडर कंपनी को ही who is guard जैसी सुविधा खुद ही प्रोवाइड करनी चाहिए वो भी फ्री में ताकि उनके कस्टमर खुद को और अपने द्वारा ख़रीदे प्रोडक्ट को सुरक्षित महसूस कर सके.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये साथ ही अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो निचे कमेंट कीजिये.
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!