वर्डप्रेस पर प्राइवेट ब्लॉग/वेबसाइट या प्राइवेट पोस्ट/ पेज कैसे बनाये ?


नमस्ते दोस्तों क्या आप ने कभी private wordpress blog या website के बारे में सुना था. क्योकि मैंने तो नहीं सुना था मगर एक दिन मैं एक हॉलीवुड मूवी देख रहा था उसमे स्कूल के स्टूडेंट स्कूल के ब्लॉग पर अपना आर्टिकल लिखते थे.
वे किसी भी चीज पर लिख सकते थे इसके साथ ही अगर वो अपनी पहचान ना बताना चाहे तो भी वह काफी अच्छी मूवी थी. उसी मूवी को देखने के बाद अचानक से मुझे ये ख्याल आया की आखिर ये कैसे हो सकता है. मतलब जिस बेबाकी से और हर तरह के विषय पर वो लिख रहे थे तो उनके घर वालो को पता नहीं चला होगा. मैंने उस मूवी को फिर से रिपीट की लेकिन फॉरवर्ड करते हुए कुछ मुख्या सीन को देखने के बाद.

लेकिन इसकी जरुरत क्या है ?

मुझे पता चला की असल में वह ब्लॉग स्कूल का था जिस पर स्टूडेंट ही कोई आर्टिकल publish कर सकते थे और उसे पढ़ सकते थे. यानि की कोई बाहरी व्यक्ति अगर उस आर्टिकल या ब्लॉग को ओपन करना चाहे तो वह नहीं होगा. मैंने तुरंत इन्टरनेट पर सर्च करना शुरू किया की आखिर private blog बनाने की क्या जरुरत है !
इसका जवाब ये था की इससे लोगो में लिखने और पढने का विकास होने के साथ साथ चुकी यहाँ लोग खुद को छुपा सकते है इसी लिए वह खुल कर किसी भी विषय पर लिख सकते है बोल सकते है. इस तरह के ब्लॉग और वेबसाइट प्रायः अमेरिका और यूरोप के देशो में स्कूल और कॉलेज के साथ साथ बड़ी बड़ी कंपनी अपने एम्लोयी के लिए बनाती है. ताकि वे कंपनी स्कूल और कॉलेज यह जान सके की स्टूडेंट या वर्कर उनकी कंपनी या फिर किसी भी विषय को लेकर क्या सोचते है.

क्या आप भी एक private blog/website या private post/page बनाना चाहते है ?

अगर आप खुद के लिए या फिर अपने कुछ ख़ास लोगो के लिए एक ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है जहाँ पर कोई भी इंसान तभी लॉग इन कर सके जब आप चाहे. इसमें हम आपकी मदद करेंगे अगर आप एक स्कूल चलाते है या कॉलेज तो आपको इस तरह की वेबसाइट जरुर बनाना चाहिए.
इससे छात्रों में लिखने पढने और कुछ नया जानने और दूसरों के विचारों को खुल कर समझने में मदद मिलती है. इसके साथ ही आप यह जान सकते है की लोग आपके बारे में क्या सोचते है या फिर आपकी पालिसी के बारे में क्या सोचते है. इस तरह से आप अपने कंपनी या स्कूल कॉलेज संस्था जो भी है उसमे सुधार ला सकते है.
मेरा मानना है की गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया को भी इसी तरह की वेबसाइट बनानी चाहिए जहाँ सभी गवर्मेंट और नॉन गवर्मेंट एम्प्लोयी खुल कर अपनी बात रख सके बिना अपनी पहचान बताये. लेकिन इसके लिए यह जरुरी है की गवर्मेंट को हर कंपनी को एक चाबी देनी होगी. जिससे वो उस वेबसाइट में लॉग इन हो सके.

क्या इन private website और blog से रुपये कमाए जा सकते है ?

जवाब है नहीं. आप इन private website को monetize नहीं कर सकते क्योकि ऐड प्रोवाइड करने वाली कंपनी की पालिसी इसे स्वीकार नहीं करती. इसी लिए आप इस तरह की वेबसाइट या ब्लॉग से रुपये नहीं कमा सकते एक तरह से देखा जाए तो यह सुविधा देने की तरह है वो भी फ्री. इसके बदले आपको बहुत सारी जानकारी मिलती है जो आपके इंस्टिट्यूट में सुधार करने में मदद करती है.
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही दोस्तों हम जल्द ही इसका दूसरा भाग पोस्ट करेंगे की किस तरह से आप wordpress पर एक private website या blog बना सकते है. इसके साथ ही अगर आप सिर्फ कुछ ख़ास pages या post को ही private बनाना चाहते है. या फिर उन्हें पासवर्ड प्रोटेक्टेड बनाना चाहते है तो यह सब हम इसी कड़ी की अगली पोस्ट में आपको बताने वाले है तो हमारे साथ बने रहे.

0 comments:

Post a Comment