![]() |
yourpassion.in |
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम यह सीखेंगे की कैसे हम अपनी wordpress website को best server पर setup करें। जैसा कि हम सभी जानते है कि अपने ज्ञान को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए ब्लॉगिंग एक आसान तरीका है. लेकिन कम पैसे और टेक्नोलॉजी का ज्ञान ना होने के कारण बहुत से लोग मात खा जाते हैं.
एक ब्लॉगर के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है अपने ब्लॉग के लिए एक Super Fast Server Setup करना. ताकि उसका blog दूसरों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर सके और google भी उसे अच्छी rank दे. इसीलिए आज हम यह सीखेंगे की कैसे हम अपने blog को High Traffic WordPress Website के लिए सबसे Superfast Server पर Setup कैसे कर सकते है.
दोस्तों अगर आपने अपनी website Shared hosting पर host की हुई है और उस पर अच्छा ख़ासा traffic आता है और आपको किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो रही है तो ये बहुत अच्छी बात है. लेकिन मान लीजिये एक दिन अचानक से आपको hosting provider का एक मेल आता है कि,
चेतावनी:- “हमारा server ज्यादा traffic होने की वजह से आपकी website को load नहीं कर पा रहा है. आपको अपना hosting plan upgrade करना होगा. वरना आपकी website down हो जाएगी.”
ऐसे समय पर ज्यादातर bloggger जोकि ब्लॉगिंग के बारे में या उसकी तकनीकी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते. वो सब खुद को उस वक़्त, असंतुष्ट और असहाय महसूस करते हैं. अब अगर आप plan upgrade करते है तो उसके लिए भी आपको बहुत सारा रुपया देना होगा.
अगर आप Best VPS, Dedicated या Managed WordPress Hosting purchase करते है तो उसे हर महीने लगभग $100 का भुगतान करना होगा. आज की इस post में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि कैसे आप कम रुपयों में wordpress website को super fast hosting server setup कर सकते हैं.
WordPress Website Ke Liye Sabse Best Server Setup Guide 2019
आज हम आपको super fast server setup करने का जो तरीका बता रहे है. उसके लिए आपको थोड़ी बहुत Coding की जानकारी होनी बहुत जरूरी है. तभी आप सही से server configuration कर पाओगे. अगर आपको थोड़ी बहुत भी coding नही आती तो इस काम के लिए आप दूसरों की मदद ले सकते हैं.
1 : Fastest Hosting
अगर हम Performance की बात करें तो Google Cloud और Amazon AWS की hosting सबसे top hosting में से एक है. लेकिन इनके plans के price भी बहुत ज्यादा high है.
इसीलिए हमे एक ऐसे Server provider को ढूँढ़ना होगा जो इनके मुकाबले के भी हो मगर उनके plan price cheap हो. जैसे कि, ( 1 ) DigitalOcean ( 2 ) Linked ( 3 ) Vultr
यह तीनों hosting provider आपको कम कीमत में lighting fast cloud hosting server प्रदान करते हैं. हम आपको यहाँ DigitalOcean का server use करने को suggest करेंगे. क्योंकि इसका एक data center India मैं भी मौजूद है. जिसकी वजह से आपकी website india में fast load होगी. अगर आप hindi blogger है तो आपको DigitalOcean Server को ही use करना चाहिए.
अगर आप चाहे तो आप DigitalOcean Server के CloudWays इसके द्वारा Managed Server भी ले सकते हैं. लेकिन इसका price लगभग double होता है. इसलिए अच्छा रहेगा की हम खुद ही DO Server को manual setup & configure कर WordPress Install कर लें.
2 : Server Configuration
Un-managed server और DigitalOcean cloud hosting पर WordPress के लिए server setup करने के कई तरीके हैं, जैसे की- Linux कौनसा चुने? (Ubuntu, CentOS या कोई और) अब linux के साथ LEMP (Nginx) setup करें या LAMP (Apache)?
हमारे हिसाब से आपको Ubuntu server पर Nginx (LEMP stack) के साथ WordPress run करना आपकी website के लिए best रहेगा. क्योंकि Nginx software Apache से कहीं ज्यादा fast होता है.
3 : Caching
Server setup करने के बाद बात आती है Cache plugin की, तो हम आपको कोई भी cache plugin इस्तेमाल ना करके Server Cache (FastCGI Cache) इस्तेमाल करने की सलाह देंगे. क्योंकि FastCGI cache plugin से ज्यादा फास्ट है. इसके बाद भी अगर आप FastCGI Cache उपयोग नहीं करना चाहते तो आप WP-Rocket cache plugin को इस्तेमाल कर सकते है. क्योंकि यह बाकी सभी cache plugin से बेहतर है.
इसके साथ ही अगर आप free cashe plugins use करना चाहते है तो आप WP Super Cache, W3 Total Cache या Fastest Cache जैसे free cache plugin भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इन सभी के साथ कुछ ना कुछ issue है. इसके साथ ही PHP performance को fast बनाने के लिए मैं Opcode Cache Enable करना suggest करूंगा। इसके बाद आपको Varnish, Redis, Memcached की जरूरत नहीं है।
4 : Themes
अगर बात की जाए fastest wordpress themes की तो हम StudioPress और MyThemeShop की themes use करना चाहिए. क्योंकि यह सबसे ज्यादा fast loading और SEO optimized theme provide करते हैं. इसके साथ ही दुनिया भर में wordpress site के लिए सबसे ज्यादा StudioPress Framework को ही यूज़ किया जाता है. आज भी यह wordpress blog के लिए first position पर है.
5 : CDN
ऊपर के सभी काम कर लेने के बाद आपको एक बेस्ट CDN provider की जरूरत है. हम आपको दो CDN (content delivery network) suggest करना चाहते है- ( 1 ) CloudFlare (Free) ( 2 ) KeyCDN (Paid) यह दोनों ही best service provide करते हैं. यह फैसला आपको करना है की आप free CDN use करना चाहते है या Premium.
6 : HTTPS
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की google ने अब सभी तरह के blog और website के लिए https को जरुरी कर दिया है. इसीलिए अगर आपके पास रुपये है तो आप Godaddy SSL ले सकते हैं या फिर आप Let’s Encrypt SSL या CloudFlare Flexible SSL का यूज़ कर सकते है.
यहाँ नोट करने वाली बात यह है की अगर आप ने सही से https enable किया तो इससे आपकी साइट की स्पीड थोड़ा सा बढ़ जाएगी, लेकिन गलत तरीके से setup अगर आप ने किया तो आपके website की speed slow भी हो सकती है. इसी लिए आपको इस बात का ख़ास तौर पर ख्याल रखना है की https की settings आप सही से करें.
7 : Managed Hosting
आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो manually server setup नहीं करना चाहते. तो आप लोग Managed WordPress Hosting का प्रयोग कर सकते है. क्योंकि इसमें आपको पहले से optimized server मिल जाता है. managed wordpress hosting में Setup के नाम पर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं.
नोट : दोस्तों यदि आपकी Current Hosting आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं दे रही है. तो आप उसी hosting provider के साथ बने रहे जब आपको कोई प्रॉब्लम हो तो आप कोई दूसरा hosting ले सकते है.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह information पसंद आया होगा और आप इस article से काफी कुछ सीख सके होंगे. अगर आप को किसी ख़ास topic पर कोई post चाहिए या फिर आपको किसी तरह की blog और website से जुडी कोई मदद चाहिए तो आप निचे कमेंट्स करके बताये. हमे आपकी मदद करके बेहद ख़ुशी होगी.
अगर आप ने अभी तक हमारी वेबसाइट को subscribe नहीं किया है तो हमारा आप से अनुरोध है की आप सबसे पहले हमारी website को subscribe कर लीजिये. ताकि भविष्य में कोई भी post publish होने पर उसकी notification सबसे पहले आपको मिल जाए. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर share करें ताकि आपके दोस्त भी हमारी हिंदी वेबसाइट के साथ जुड़ सके और हर दिन कुछ नया सीख सके.