Blogspot Blog को WordPress पर Transfer कैसे करें – Full Guide in Hindi

Md Danish Ansari
0
How to Transfer Blogspot Blog on Wordpress

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारी website your passion पर जहाँ आप हर रोज कुछ नया सीखते है. आज के इस सीखने और सीखाने की कड़ी में हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप अपने blogspot पर बने किसी भी blog को wordpress पर transfer कर सकते हो. जैसा की हम सभी जानते है की Blogger एक free service है जो google के द्वारा provide की गयी है यहाँ हम 
Blogpost पर Free Blog बना कर दुनिया के साथ अपने विचार अपनी knowledge share कर सकते है. इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगो को होता है जो Personal blogging करते है या फिर वे लोग जो अभी blogging की दुनिया में नए है. blogger सबसे most useful platform है हम सभी के लिए आप blogger पर blog बना कर blogging भी सिख सकते है. अगर आपको online business करना है तो आप WordPress चुन सकते है. WordPress unlimited feature के साथ आता है जो अपनी website को manage करने में हमे पुरा control देता है.

इन्हें भी जरुर पढ़े : Robots.txt File को Blog में कैसे Add करें?
जबकि blogger पर आपका पूरा control नहीं होता अगर आपको online अच्छी income करनी है तो आपको WordPress का इस्तेमाल करना चाहिए. आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की हम अपने blogger पर बने blog को WordPress पर transfer कैसे  कर सकते है. इससे पहले की हम अपने blogger blog को WordPress पर change करे उस से पहले हमे इस बात पर थोडी सी बात कर लेनी चाहिए जिससे हमे आगे जाकर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. अगर आप हमारा यह पोस्ट पढ़ रहे है तो इसका मतलब यह हुआ की आपका blog अभी blogger पर है और आप इसे wordpress पर ले जाना चाहते है. या फिर आप ने wordpress join तो कर लिया है लेकिन अभी उसके बारे में आपकी knowledge कुछ ख़ास नहीं है. wordpress पर जाने से पहले यह जानना बहुत जरुरी है की WordPress पर swift होने के लिए क्या – क्या जरुरी हैं.

इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger में Recent Comments Widget (With Avtar) कैसे Add करे?
1. WordPress Ki Basic Knowledge:
WordPress पर जाने से पहले आपको इसकी इतनी जानकारी तो होनी ही चाहिए की इसे manage करने में आपको कोई ज्यादा परेशानी ना हो. अगर बिना सही जानकारी के आप wordpress join कर लेते है तो यह बिल्कुल ऐसा ही होगा जैसे आपको किसी दूसरी दुनिया में भेज दिया गया हो. इसका मतलब यह होगा की आपको वहा क्या करना है आप तो उसके बारे में कुछ भी जानते ही नहीं तो फिर वहाँ पर आप survive कैसे करेंगे. खैर अगर आप WordPress पर swift होना ही चाहते है तो सबसे पहले इसके लिए आप के पास इसकी basic knowledge तो होनी बहुत जरुरी है.

2. Hosting:
Website बनाने वालो के लिए ये सबसे important subject हैं. क्योकि WordPress एक paid service है बिना hosting के आप WordPress को 10% भी manage नहीं कर सकते हो. यह सबसे important इसलिए भी है क्योकि बिना hosting के आप WordPress की theme को भी change नहीं कर सकते. जब बात आती है best webhosting लेने की तो bluehost और hostgator ये दोनों website से hosting लेना आप सभी के लिए फायेदमंद होगा. क्योकि इन दोनों की website loading speed में दोनों सबसे best है.

इन्हें भी जरुर पढ़े : Powered By Blogger को Hide / Remove कैसे करें?
3. Install WordPress Blog To Own Hosting:
एक बार जब आप hosting ले लेते है तो अब बारी आती है wordpress को अपनी hosting install करना. wordpress को hosting में install करने के लिए, आप ने जहाँ से भी hosting ली है वहाँ पर जा कर WordPress install कर सकते है. अगर आपसे ये नहीं होता है तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते है जिसमे हमने बताया है की कैसे आप wordpress को godaddy hosting में install कर सकते हो. दोनों का process एक जैसा ही है बस hosting provider अलग अलग है. Godaddy Hosting Par WordPress Install Kaise Kare

Blogspot Blog Ko WordPress Par Transfer Kaise Karen?

चूँकि आप Blogspot से WordPress पर transfer करने वाले है इसीलिए आपको किसी तरह की कोई problem ना हो इसके लिए हम यहाँ पर सारी जानकारी step by step आपको दे रहे है. बस आप अपना system on कीजिये और निचे बताये सभी steps को step by step follow करते जाइये.
Advice Before Starting:
दोस्तों starting करने से पहले आप सभी के लिए यह जान लेना बहुत ही जरुरी है की आपको hosting कहा से लेनी चाहिए. आपके लिए आपकी website के लिए कौनसी hosting provider website best होगी. ऊपर हमने आपको bluehost और hostgator के बारे में बता चुके है. लेकिन अगर आप अभी confuse है तो हम आपको hostgator suggest करेंगे. क्योकि इसमें आप बिना credit card के और 1 month तक के लिए भी hosting ले सकते हो और सबसे important आप bluehost और hostgator के customer care में हिंदी में बात करके उनसे मदद भी प्राप्त कर सकते हो.
इन्हें भी जरुर पढ़े : Facebook Profile को Blogger में कैसे Add करें?
अब हम मान लेते है की आपने hostgator या bluehost या अपनी पसंद hosting provider से hosting ले ली है. इसके बाद आप अपने blogger blog को WordPress पर move करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो. तो चलिए दोस्तों शुरू करते है-

Step : 1 – Export Your Blogger Blog

सबसे पहले आपको अपने blogger blog के backup की जरुरत है blogger पर log in कीजिये और आपको जिस blog को WordPress पर transfer करना है उसकी setting पर जाईये और other पर click कीजिये. Go to blogger dashboard >settings>other और अब blog tools के सामने export blog पर click कीजिये.
how to download blogger blog back up in hindi, blogger blog ka backup kaise le, blogger blog ko wordpress me transfer kaise kare
Blogger Blog Ka Back Up Kaise Le
अब आपके सामने एक new popup windows open होगा उसमे “Download Blog” के option पर click कीजिये.
how to download blogger blog back up in hindi, blogger blog ka backup kaise le, blogger blog ko wordpress me transfer kaise kare
Blogger Blog Ka back up Download Kare
जैसे ही आप Download blog पर click करेंगे आपके सामने एक example file download start हो जाएगी. Blog के size के हिसाब से download होने में इसे 3 – 5 minute का time लग सकता है. जितना आपके बड़ा आपके blog का size होगा उतना ही blog के backup को download होने में समय लगेगा. अगर आपके blog को download होने में ज्यादा समय लगा रहा है तो आपको घबराना नहीं है बस उसे डाउनलोड होने दें.
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger में Colorful Label कैसे Use करते है?
इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger में Contact Form Page कैसे बनाये ?

Step : 2 – Import Blogger To WordPress

एक बार जब आपके Blogger blog का backup download हो जाने के बाद blogger को WordPress पर import करना है. इसके लिए अब आपको WordPress पर जा कर log in login करना है. फिर उसके बाद आपको अपने WordPress blog के dashboard पर जाना है. उसके बाद आपको tools>import पर click करना है फिर उसके बाद चित्र में जैसा दिखाया गया है उसी के अनुसार blogger पर आपको क्लिक करना है.
how to download blogger blog back up in hindi, blogger blog ka backup kaise le, blogger blog ko wordpress me transfer kaise kare, blogger blog ko wordpress me import kaise kare, how to import blogger blog on wordpress in hindi
Blogger Blog Ko WordPress Me Import Kare
उसके बाद आपके सामने एक new popup window open होगा. उसमे नीचें right side में “Install Now” पर आपको click करना है. Warning:- इस image में मैंने  1 और  2 number पर जो  hing light किए है उसमे clear दिख  रहा है  की  blogger से  WordPress पर move करने पर क्या  – क्या  move होगा और क्या  – क्या नहीं होगा।
Blogger Blog Ko WordPress Me Import Karne Par Kya Import Hoga or Kya Nahi, how to download blogger blog back up in hindi, blogger blog ka backup kaise le, blogger blog ko wordpress me transfer kaise kare, blogger blog ko wordpress me import kaise kare, how to import blogger blog on wordpress in hindi
Blogger Blog Ko WordPress Me Import Karne Par Kya Import Hoga or Kya Nahi

1 : Kya Kya Import Hoga
Blogger को wordpress पर transfer करने पर आपके blog का categories यानि labels, Posts, comments और  images ही  move होंगे बाकि दूसरी चीजें नहीं होंगी जो की आपको निचे बताया जा रहा है.

2 : Kya Kya Import Nahi Hoga
जब आप अपने blogger blog को wordpress में move करेंगे तो उसमे से आपके blog के Widgets, theme और comments ये सभी चीजें आपके wordpress पर transfer नहीं होंगी. WordPress ” install now “ पर click कीजिये उसके बाद blogger importer plugin download होने के बाद ” Activate plugin & Rum importer “ पर click करना है. यह सब हो जाने के बाद अब WordPress आपसे blogger की example file upload करने के लिए कहेगा. इसके लिए जो file आपने अपने PC में download कर रखा है उस file को select करना है. जो आपने blogger से export की थी ” Choose file ” पर click कीजिये और example file select कर के ” upload file and import ” पर click कर दीजिये.

इन्हें भी जरुर पढ़े : Blogger की हर Post में Author Box Enable कैसे करें?
ऐसा करते ही WordPress आपके blogger blog में मौजूद हर एक post को import करना शुरू कर देगा. इसमें उसे तोडा सा time जरुर लगेगा लेकिन आपको wait करना है. जब WordPress complete आपके blogger blog को import कर ले तो आपसे import की गयी files के author के बारे में पूछेगा. अगर आप उसी नाम से WordPress पर blog manages करना चाहते है तो वही रहने दीजिए. अगर change करना चाहते है तो आप change कर सकते है इसके लिए आपको new account बनाकर select कर सकते हो. Congratulations ” दोस्तों आपका blogger blog अब WordPress पर पूरी तरह से transfer हो चूका है. यह सब हो जाने के बाद अब आपको एक एक करके अपनी सभी post की images को check कर लेना है. क्योकि कई बार ऐसा होता है कि blogger blog को WordPress पर transfer करते समय कुछ image उसके साथ transfer नहीं हो पाते.

Blogger Blog Ko WordPress Par Migrate Karne Ke Baad Kya Karen?

जैसा की हमने ऊपर देखा की हम अपने blogger blog को किस तरह wordpress पर transfer कर सकते है. WordPress पर blog को transfer करने के बाद आपको blogger blog से अपने WordPress blog पर redirection करना होगा जिससे आपके blogger blog पर आने वाले visitors सीधे आपके WordPress blog पर पहुँच जाए.

Step : 3 – Setting Up Redirection

अपने blogger blog को WordPress पर redirect करने के लिए आपको अपने blogger blog के dashboard पर जाना है. फिर उसके बाद Theme option पर click करना है. किसी भी classic template/theme पर click करके save button पर click कर देना है. उसके बाद आपको blogger template>edit template/theme पर click करना है. फिर उसके बाद blogger blog का HTML code box open होगा. उसमे से आपको HTML box की पुरी coding को एक ही बार में select all करके delete कर देना है. फिर उसके बाद निचे box में दिए HTML code को copy करके उसे blogger blog के HTML code box में paste कर देना है.
Setting Up Redirection,  blogger blog ko wordpress par redirect kaise karte hai, Blogger Blog Ko WordPress Me Import Karne Par Kya Import Hoga or Kya Nahi, how to download blogger blog back up in hindi, blogger blog ka backup kaise le, blogger blog ko wordpress me transfer kaise kare, blogger blog ko wordpress me import kaise kare, how to import blogger blog on wordpress in hindi
Blogger Blog Redirection To WordPress

<pre><html>
<head>
<title><$BlogPageTitle$></title>
<script> <MainOrArchivePage>
window.location.href="http://yourpassion.in/"
</MainOrArchivePage> <Blogger> <ItemPage>
</ItemPage>
window.location.href="http://yourpassion.in/?blogger=<$BlogItemPermalinkURL$>" </Blogger> </script> <MainPage>
<link rel="canonical" href="http://yourpassion.in/?blogger=<$BlogItemPermalinkURL$>" />
<link rel="canonical" href="http://yourpassion.in" /> </MainPage> <Blogger> <ItemPage> </ItemPage> </Blogger> </head> <body> <MainOrArchivePage>
<h1><a href="http://yourpassion.in/?blogger=<$BlogItemPermalinkURL$>"><$BlogItemTitle$></a></h1>
<h1><a href="http://yourpassion.in/"><$BlogTitle$></a></h1> </MainOrArchivePage> <Blogger> <ItemPage> <$BlogItemBody$> </ItemPage> </Blogger> </body>
</html>
  1. उसके बाद आपको Save button पर click करने से पहले आपको copy paste किये html code में से हमारी website का url हटा कर अपना domain add कर देना है.
  2. अगर आपको यह process लम्बी लग रही है या फिर confusion हो रहा है तो आप निचे box में दिए कोड को copy करके सीधे अपने blogger blog html code में code <head> के निचे paste कर के भी आप redirect कर सकते है..
<meta content='0;url=http://yourpassion.in' http-equiv='refresh'/>
अब जैसे ही कोई visitor आपके blogger blog पर आएगा वो सीधे अपने आप ही आपके wordpress blog पर redirect हो जायेगा. उम्मीद है दोस्तों की आपको यह पूरी process अच्छे से समझ आ गयी हो. अगर आपको किसी भी जगह पर कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमे इस post के निचे commets करके बता सकते है. अगर आप को किसी खास topic पर कोई post या information चाहिए तो भी आप हमे बता सकते है. हमे आपकी मदद करके बहुत ख़ुशी होगी. दोस्तों अगर आप ने अभी तक हमारे ब्लॉग को subscribe नहीं किया है तो हम आप से request करते है की आप पहले हमारी website को subscribe कर लीजिये. इसके साथ ही अगर आपको हमारा यह post पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर ज्यादा से ज्यादा share करें.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!