Amazon से रुपये कैसे कमाए ?

Md Danish Ansari
0
Amazon se rupaye kamaye

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारी website yourpassion पर आज की इस post में हम यह जानेंगे की, हम कैसे amazon से रुपये रुपये कमा सकते है. जैसा की आप सभी जानते होंगे की Amazon दुनिया का सबसे बड़ा online store है. यहाँ से आप ना सिर्फ shoping कर सकते हो बल्कि आप amazon से रुपये भी कमा सकते हो. amazon se rupaye kaise kamaye puri jankari hindi me.
आज की तारीख में Amazon उन लाखों लोगों के लिए अपना घर का खर्च चलाने और आमदनी का एक प्रमुख स्रोत है. जो Amazon company में अलग अलग काम करके रुपये कमा रहे है. इसी कड़ी में हम आज आपको यह बताने जा रहे है की कैसे आप amazon से घर बैठे रुपये कमा सकते है. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप घर बैठे काम करके Amazon से अच्छी खासी Online Earning कर सकते हो.

Amazon Se Online Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों अगर सच हम सच कहे तो Amazon से पैसे कमाने का कोई एक तरीका नहीं है. बल्कि आप यहाँ कई अलग अलग तरीकों से amazon से रुपए कमा सकते हैं. आप Amazon के लिए Online Work करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. इसकी सबसे ख़ास बात यह है की आप घर बैठे काम करके ही amazon से rupaye कमा सकते है.
आपको कही किसी office में हर रोज सुबह 10 से रात के 8 बजे तक काम करने की जरुरत ही नहीं. लेकिन सवाल यह है की आखिर amazon हमे ऐसी सुविधा आखिर क्यों दे रहा है? असल में Amazon अपने business को बढ़ाने के लिए Freelancers, Craftsman, Writers, Bloggers, YouTubers पर बहुत हद तक निर्भर करता है. अगर आप इनमे से कोई भी अपना मनपसंद काम कर रहे है तो आप घर से ही अमेजन के माध्यम से रुपये कमा सकते है.

7 ways to earn money from Amazon :

: Amazon Affiliate Marketing-

Amazon से रुपये कमाने का सबसे बेस्ट और आसन तरीका है amazon affiliate program जिसकी मदद से आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हो. Affiliate marketing करके आप अपने website, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, व्हाट्सएप, टि्वटर प्रोफाइल व अन्य माध्यम से अमेज़न प्रोडक्ट प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
वर्तमान में अमेजन 11 देशों में Affiliate प्रोग्राम प्रदान करता है। आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के दर्शकों के आधार पर, एक या एक से अधिक देशों के लिए Amazon Affiliate program join कर सकते हो।
इसके लिए आपको Amazon Affiliate Program पर Registration करना पड़ेगा। उसके बाद आपको हर प्रोडक्ट के लिए अलग से affiliate link मिलेगा, आप उसे अपने तरीके से promote कर सकते हो।
जब भी कोई खरीददार आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइज के हिसाब से 10% से 20% कमीशन मिलेगा।
मतलब कि आप जितना प्रमोशन करोगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता नहीं है तो ये आर्टिकल पढ़ें,

2. Amazon mTurk

Amazon अमेज़न मैकेनिकल तुर्क (Mechanical Turk) नामक कार्यक्रम संचालित करता है। इसमें यह कंपनियों को उनके कार्य करने के लिए मानव संसाधन यानी फ्रीलांसर कार्य वाले पहुंचने का एक प्लेटफार्म प्रदान करता है।
टेक्नोलॉजी से बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन आज भी ऐसे बहुत से काले हैं जो मानव मस्तिक और उसके को सर के बिना नहीं हो सकते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या कंप्यूटर द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता।
Amazon mTurk Members अमेजन से जुड़ी कई कंपनियों के लिए कार्य करते हैं। काम की बात करें तो इसमें डुप्लीकेट सामान का पता लगाना, उत्पाद की जानकारी इकट्ठा करना, सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना, सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने और पुरानी पोस्टों को हटाने के कार्य शामिल हैं।
इनके अलावा अमेजन mTurk सदस्य ऑडियो डेटा ट्रांसक्रिप्शन और डेटा विश्लेषण में भी मदद करते हैं और डेवलपर्स सदस्य ऐसे एप्लीकेशन बनाने में मदद करते हैं जो पहले संभव नहीं हो।
अगर आपको इस सब काम में इंटरेस्ट है तो आप Amazon mTurk ज्वाइन कर सकते हैं और अमेजन के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं।

3. Amazon Kindle

Amazon लेखकों, कवियों, टिप्पणीकारों, उद्योग विशेषज्ञों और विभिन्न अन्य पेशेवरों को अपने लेखन कार्य को प्रकाशित करने के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
मतलब की आप इनमें से कोई एक हो तो आप अपने लेखन कार्य को अमेजन की मदद से विश्व भर में लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Amazon Kindle Direct Publishing सुविधा के तहत आप एक किताब लिख सकते हैं और इसे 5 मिनट से भी कम समय में ऑनलाइन प्रकाशित कर सकते हैं।
उसके बाद आपकी पुस्तक अमेजन के माध्यम से 24 से 48 घंटों के भीतर अमेजन के वैश्विक नेटवर्क पर ऑनलाइन बिक्री के लिए तैयार हो जाएगी।
पुस्तकों की कुछ लोकप्रिय श्रेणियां जैसे कि साहित्य, उपन्यास, कॉमिक्स, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, तकनीकी, शिक्षा, रोमांस, विज्ञान कथा, फंतासी, किशोर और युवा वयस्क आदि को आप अमेजन केडीपी (KDP) का उपयोग करके प्रकाशित कर सकते हैं।
यहां सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने हिसाब से अपनी पुस्तक की कीमत भी तय कर सकते हैं। Amazon आपकी किताब को सेल कर के आपके Paypal या बैंक अकाउंट में money transfer कर देगा।

4. Amazon Seller

Amazon पर आप अमेजन विक्रेता बंद कर सामान बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अमेजन पर बेचना, कारीगरों, छात्रों, खुदरा विक्रेताओं, गृहिणियों और अन्य उद्यमियों के लिए पैसा बनाने का एक आदर्श तरीका है।
इसके लिए आपको केवल अमेजन पर विक्रेता के रूप में एक ऑनलाइन पंजीकरण करना पड़ेगा। कारीगर अपनी मूर्तियां, चित्र, पेंटिंग और हस्तशिल्प बनाकर अमेजन पर sell कर सकते हैं।
जो लोग हाथ से बने उत्पादों को बेचकर ऑनलाइन पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं। जैसे:- गृहिणियां कपड़े, खाद्य पदार्थ, पोशाक गहने और अन्य वस्तुओं को बनाने में कुशल हैं वो सभी उद्यमी अपनी वस्तुओं, सामान को अमेज़न के माध्यम से ऑनलाइन बेच सकते हैं।
यहां तक कि आप की कोई दुकान या शोरूम है तो आप उसका प्रचार भी अमेज़न पर कर सकते हो और offline के साथ-साथ online customers से भी जोड़ सकते हैं।
Amazon इस काम के यानी कि आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बदले सिर्फ आपसे कुछ कमीशन लेगा और बाकी प्रोडक्ट प्राइस आपको दे दिया जाएगा।

5. Amazon Delivery

भारत जैसे देशों में ई-कॉमर्स (E-commerce) और Online Shopping तेजी से बढ़ रही है। इसकी मेन वजह यह है कि Amazon, Flipkart जैसी कंपनियां सस्ती कीमतों पर ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करते हैं।
दूसरी बड़ी वजह है कि लोग बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोन से ही online order करके सामान मंगा लेते हैं। शहरों में तो खाना भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जाता है।
आपको पता ही होगा जब भी कोई नया प्रोडक्ट मार्केट में आता है तो उसके release होने से पहले ही online booking हो जाती है।
इंटरनेट से मिले स्रोतों के हिसाब से भारत में 60% से अधिक खरीदारी मोबाइल फोनों से की जाती है। मतलब की Amazon product seller बन कर भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
Amazon अपना खुद का डिलीवरी सिस्टम Amazon Transport Service चलाता है। इसके अलावा अमेजन में विभिन्न स्थानों पर डिलीवरी के लिए छोटे और बड़े लॉजिस्टिक्स और कुरियर कंपनियों के साथ समझौता किया हुआ है।
Amazon हर क्षेत्र में सामान डिलीवर करना चाहता है। इसके लिए येलगातार ऐसे एजेंटों (Dealers) की तलाश कर रहा है, जो अपने क्षेत्रों में आर्डर दे सकें।
अभी आप इस काम को करने में सक्षम है तो आप Amazon dealer बनकर अच्छी Income कर सकते हैं। अगर आप इतनी क्षमता नहीं रखते हैं तो आप Amazon delivery boy/girl बन करके पैसे कमा सकते हैं।

6. Amazon Virtual Assistant

छोटे और बड़े व्यवसाय करने वाले जो अमेजॉन पर समान बेचना चाहते हैं या या इस ई-कॉमर्स दिग्गज की सहायता से अपने बिजनेस का ऑनलाइन प्रमोशन करना चाहते हैं।
वे अमेजन वर्चुअल सहायक को किराए पर लेते हैं। मतलब की कंपनियां अमेजन पर अपने सामान को बेचने आप प्रचार करने के लिए Amazon expert कि मदद लेती हैं।
हालांकि आप सीधे अमेजन के लिए काम नहीं करते हैं बल्कि आप उन कंपनियों के लिए काम करते हैं जो अमेजन पर अपना प्रचार प्रसार करना चाहते हैं।
इसलिए यह नौकरी अस्थाई होती है इसके बारे में ज्यादा जानकारी आपको कंपनी से बात करके ही होगी। हां अगर आपको लगता है कि आप ऐसा कर सकते हैं तो यह जॉब आपके लिए बेस्ट है।
लेकिन याद है इसके लिए आपको अमेजॉन एक्सपर्ट बनना होगा और आप जितना बैटरी चलते पाएंगे उतना ही ज्यादा कंपनी आपको तनख्वाह देगी।

7. Amazon Data Entry

“कस्टम उत्पाद” नामक अमेजॉन की एक श्रेणी है। जिसमें गहने, नाम वाले मग, मूर्तियां, पेंटिंग और चित्र, टी-शर्ट और अन्य परिधान और असंख्य अन्य उत्पाद शामिल हैं।
सभी उत्पादों पर खरीदार या किसी ऐसे व्यक्ति का नाम लिखा जाता है, जिसे उपहार के रूप में प्रोडक्ट भेजा जाता है। इस काम के लिए अमेजन डाटा एंट्री एक्सपोर्ट लोगों को hire करता है।
अगर आप में यह क्षमता है तो आप अपने क्षेत्र के सबसे, भाषा के हिसाब से अमेजन के लिए डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!