नमस्ते दोस्तों आप में से बहुत से लोग ब्लॉग क्या होता है इसके बारे में तो जानते ही होंगे ! इसके साथ ही हमने अपनी पिछली पोस्ट में जैसा की आप लोगो को बताया है की आप वर्डप्रेस और ब्लागस्पाट दोनों पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हो ! लेकिन आप में से बहुतो के मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा !
की वर्डप्रेस और ब्लागस्पाट में से आप कौन सा प्लेटफार्म चुने जहाँ आप अपने विचारों को अपने अंदर छुपे टैलेंट को दुनिया के सामने प्रस्तुत करें ! मेरे मन भी यह प्रश्न कई बार उठा है और बहुत सोचने और खुद अनुभव करने के आधार पर ही मैं आज यहाँ आपको अपनी राय दूँगा !
Your Passion वेबसाइट से पहले मैंने दो ब्लॉग बनाये थे सबसे पहला ब्लॉग मैंने ब्लागस्पाट पर बनाया था जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है ! फिर दूसरा ब्लॉग मैंने वर्डप्रेस पर बनाया था जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है !
जैसा की आप देख सकते है दोनों ही ब्लॉग में कितना ज्यादा अंतर है ! जहाँ एक तरफ ब्लागस्पाट पर सभी सेटिंग्स खुद करनी होती है ! वही वर्डप्रेस में आपको बस प्लगिन्स को इनस्टॉल करके एक्टिवट करना होता है और बस वह खुद ही सारी सेटिंग्स कर लेता है !
वर्डप्रेस और ब्लागस्पाट में किसे चुने ?
जब मैंने ब्लॉग्गिंग शुरू किया था तो मैंने सबसे पहले ब्लागस्पाट पर अपना ब्लॉग बनाया था ! कुछ वक़्त के बाद मैंने वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाया मेरे अनुभव के आधार पर मैं आपसे यही कहूँगा ! अगर आप ब्लॉग के बारे कोडिंग के बारे में ब्लॉग सेटिंग्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है ! तो आपके लिए ब्लागस्पाट सबसे बेस्ट है !
अगर आप सिर्फ ब्लॉग पर पोस्ट डालना चाहते है और किसी तरह की भी कोडिंग और तरह तरह की सेटिंग्स से बचना चाहते है ! खुद को एक आसान ऑप्शन देना चाहते है तो आपको वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहिए ! मुझे कोडिंग और सेटिंग्स के बारे में जानना था तो मैंने ब्लागस्पाट पर ही लिखना जारी रखा है !
वर्डप्रेस और ब्लागस्पाट में अंतर
- वर्डप्रेस ज्यादा सुविधाजनक प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता ! बस अपनी पोस्ट आर्टिकल्स लिखये और उसे पब्लिश कर दीजिये ! ब्लागस्पाट में भी कुछ ऐसा ही है !
- वर्डप्रेस में आपको किसी तरह की HTML coding ना तो खुद करनी पड़ती है और ना ही ऐड करनी पड़ती है ! इसमें अलग अलग काम के लिए प्लगिन्स होते है जिन्हे बस इनस्टॉल करो और एक्टिवट करो बाकि का काम वो प्लगिन्स खुद कर लेगा !
- जबकि ब्लागस्पाट पर अगर आपको ब्लागस्पाट के दिए फीचर से कुछ हट कर आपको इसमें ऐड करना है तो आपको HTMLकोडिंग के साथ साथ अलग अलग तरह की सेटिंग्स से गुजरना होगा !
- वर्डप्रेस पर बहुत सारे अच्छे थीम दिए गए है जोकि फ्री है ! इसके साथ ही वर्डप्रेस की थीम आपके ब्लॉग को वेबसाइट जैसा लुक देती है ! जबकि ब्लागस्पाट पर दिए गए थीम फ्री तो है मगर वह आपके ब्लॉग को एक वेबसाइट जैसा लुक नहीं दे सकती !
- ब्लागस्पाट पर आप अपने थीम को चेंज तो कर सकते है मगर इसके लिए आपको इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए ! वरना आपकी एक छोटी सी गलती मात्र से आपका पूरा ब्लॉग ही बेकार हो जायेगा ! यह भी सम्भावना है की वह सर्च इंजन में दिखे ही ना !
- वर्डप्रेस की फ्री डोमेन पर आप गूगल एडसेंस अप्रूवल नहीं ले सकते ! लेकिन अगर आपका ब्लॉग ब्लागस्पाट पर बना है तो आपको गूगल एडसेंस अप्रूवल जरूर देता है ! जिससे आप अपने ब्लॉग पर एड दिखा कर रुपये भी कमा सकते है !
दोस्तों उम्मीद है की आपको समझ में आ ही गया होगा की ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन कौन सा है ! अगर आपको कुछ भी परेशानी आ रही हो तो आप कमैंट्स करके पूँछ सकते है ! हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवालो और कमैंट्स का जल्द से जल्द जवाब देने की ! हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूले और हाँ अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करे !
0 comments:
Post a Comment