क्यों और कैसे ?
नमस्ते दोस्तों आज हम आपको यह बताने जा रहे है की आप कैसे अपने वर्डप्रेस पर बनाये ब्लॉग या वेबसाइट पर ईमेल सब्सक्राइब बॉक्स कैसे ऐड कर सकते है ! आप सब जब भी किसी वेबसाइट पर जाते है तो आपको उस वेबसाइट पर एक पॉप अप के तौर पर सब्सक्राइब बॉक्स शो करता है ! कई बार यह बॉक्स आपको वेबसाइट या ब्लॉग के साइडबार या फिर हैडर या फिर फुटर में देखने को मिलता है !
सब्सक्राइब बॉक्स या विजेट ब्लॉग या वेबसाइट पर क्यों लगाए ?
देखिये दोस्तों वेबसाइट और ब्लॉग पर सब्सक्राइब बॉक्स लगाने के कई फायदे है ! लेकिन इसमें दो फायदे सबसे ज्यादा है एक ये की इससे आपकी वेबसाइट पर रेगुलर विज़िटर की संख्या बढ़ती है ! दूसरा या की इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है और आपकी सर्च इंजन में रेटिंग बढ़ती है !
वही दूसरी तरफ आपकी वेबसाइट और ब्लॉग को पढ़ने वाले लोगो को इससे यह सुविधा प्राप्त हो जाती है, की जब भी आप कोई पोस्ट या आर्टिकल अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर पब्लिश करते है ! वह पोस्ट सबसे पहले नोटिफिकेशन के जरिये आपके पाठको तक पहुँच जाती है ! जिससे आपके पाठक लगातार आपकी पोस्ट से नयी नयी जानकारी प्राप्त करते रहते है !
इसके साथ ही वेबसाइट या ब्लॉग पर सब्सक्राइब बॉक्स ऐड करने से आपकी वेबसाइट को ऑफिसियल वेबसाइट का लुक मिलता है !
वेबसाइट या ब्लॉग पर सब्सक्राइब बॉक्स कैसे ऐड करे
वर्डप्रेस पर बने वेबसाइट और ब्लॉग पर ईमेल सब्सक्राइब बॉक्स ऐड करने के दो तरीके है एक HTML कोड के जरिये और दूसरा प्लगइन के जरिये ! हम यहाँ आपको दोनों ही तरीको को बताएँगे आपको जो पसंद आये वो अपने लिए चुन लीजिएगा !
HTML code से सब्सक्राइब बॉक्स ऐड करना
- सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन कर लीजिये उसके बाद आपको फीडबर्नर की वेबसाइट पर जाना है ! आप यहाँ क्लिक करके फीडबर्नर की वेबसाइट पर चले जाइये ! अब उसके बाद आपको Burn a feed right this instant के निचे एक बॉक्स होगा उसमे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का URL एड्रेस डालिये हमारी तरह उसके बाद Next बटन पर क्लिक कीजिये !
2. Next पर क्लिक करते ही आपको दो चेक बॉक्स शो कर रहे होंगे ! उसमे से आपको पहले वाले पे टिक करना है और फिर Next पर क्लिक करना है ! Next पर क्लिक करते ही आपका फीडबर्नर यूआरएल बन चूका है ! अब आपको फिर से Next पर क्लिक करना है !
3. इसके बाद आपको Publicize पर क्लिक करना है ! आपको वह पर दो तरह के HTML कोड शो हो रहे होंगे आपको पहले वाले बॉक्स के html कोड को कॉपी करिये !
4. उसके बाद अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाइये वहाँ पर Appearance > Customize पर क्लिक कीजिये ! मैं यहाँ अपनी वेबसाइट पर साइडबार में ईमेल सब्सक्राइब बॉक्स लगाने जा रहा हूँ ! Widget पर क्लिक कीजिये उसके बाद Main Sidebar पर क्लिक कीजिये ! आपके सामने सारे साइडबार विजेट आ जायेंगे उसके बाद Add a Widget पर क्लिक कीजिये और custom html को सेलेक्ट कीजिये !
5. अब कॉपी किये HTML कोड को पेस्ट कर दीजिये ! अगर आप ध्यान से देखे तो उस कोड में आपको आखिरी में Powerd by Feed Burner की जगह आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम डालना है निचे बॉक्स में आप देख सकते है ! जैसे की मैंने अपनी वेबसाइट का नाम डाला है Your Passion !
उसके बाद done पे क्लिक करके publish पर क्लिक कर दीजिये ! अब आपकी वेबसाइट पर ईमेल सब्सक्राइब बॉक्स निचे इमेज तरह शो कर रहा होगा !
Plugin के जरिये Subscribe Box ऐड करना
- सबसे पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाइये वहाँ Plugin > Add New पर क्लिक कीजिये सर्च बॉक्स में WP Subscribe लिख कर सर्च कीजिये
- निचे दिखाए चित्र वाले Plugin को इनस्टॉल करके एक्टिवट कीजिये ! उसके बाद Appearance > Customize > Widget > Main Sidebar > Add a Widget > WP Subscribe Widget पर क्लिक कीजिये !
3. क्लिक करते ही साइडबार में एक विजेट ऐड हो जायेगा अब उसमे Feedburner ID डालना है आपको ! वही Feedburner ID जो आपने Feedburner पर बनाया था ! Feedburner पर जाइये वहाँ edit feed details पर क्लिक कीजिये आपको Feedburner ID दिखेगा उसे कॉपी कीजिये और ले जा कर पेस्ट करके done पे क्लिक करके Publish पर क्लिक कीजिये !
अब अपनी वेबसाइट को ओपन कीजिये आपको आपका ईमेल Subscribe बॉक्स शो हो रहा होगा !
उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आप हमसे कोई सवाल करना चाहते है तो निचे कमैंट्स कीजिये ! अगर आपको कोई परेशानी होती है तो हमसे पूछिए हमे आपकी मदद करके ख़ुशी होगी !
0 comments:
Post a Comment