नमस्ते दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की किस तरह आप हमारे बताये हुए तरीको से वेबसाइट के पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में जो वेबसाइट यूआरएल का बॉक्स होता है उसे कैसे हटा सकते है !
कमेंट फॉर्म से यूआरएल फील्ड हटाने की क्या जरुरत है ?
जाहिर है दोस्तों आपके मन में यह सवाल उठना लाज़मी है ! मगर हमारे पास आपके इस सवाल का जवाब भी है ! देखिये अगर आपकी पोस्ट या वेबसाइट के कमैंट्स फॉर्म में यूआरएल फील्ड होगा, तो मैं अपनी खुद की वेबसाइट को प्रोमोट करने के लिए आपकी वेबसाइट में कमेंट्स करूँगा ! ऐसा करते वक़्त मैं वहाँ यूआरएल बॉक्स में अपनी वेबसाइट का लिंक डाल कर उसे बड़ी आसानी से प्रमोट कर सकता हूँ !
अगर आपकी वेबसाइट और कमेंट करने वाले की वेबसाइट अलग अलग विषय पर है तो यह चल जायेगा ! लेकिन जरा सोचिये आपकी वेबसाइट जिस सब्जेक्ट पर बनी और उसी सब्जेक्ट पर बनी कोई और वेबसाइट का ओनर आपकी वेबसाइट में अपना यूआरएल लिंक जब कमैंट्स सेक्शन में डालेगा तो क्या यह आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा होगा !
यह तो ठीक वैसा ही हो गया की फेयर लवली की दूकान में बोरो प्लस वाले अपना प्रोडक्ट प्रचार करने लगे ! क्या इससे आपको और आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक पर असर नहीं पड़ेगा ! इसी लिए यह जरुरी है की आप अपनी वेबसाइट के कमेंट फॉर्म से यूआरएल का ऑप्शन हटा दें !
हैकिंग का खतरा
अक्सर हैकर आपकी वेबसाइट को नुकसान पहुँचाने के लिए फिशिंग का तरीका अपनाते है ! इसमें आपकी वेबसाइट और आप मछली है और हैकर द्वारा कमेंट में दिया गया किसी भी तरह का यूआरएल लिंक आपके लिए चारा और हैकर फिशर मेन है ! अब अगर अपने उसके यूआरएल पर क्लिक किया या उसे ओपन किया तो आपकी वेबसाइट हैक हो सकती है ! या आपकी वेबसाइट का सारा डाटा ही डिलीट हो जाए या फिर चोरी हो जाये !
यहाँ तक की आपकी वेबसाइट अगर फुल्ली प्रोटेक्टेड नहीं है तो आपका डोमेन भी चुराया जा सकता है ! इसी लिए यह जरुरी है की हम अपनी वेबसाइट के कमैंट्स फॉर्म से यूआरएल फील्ड या जिसे वेबसाइट फील्ड भी कहते है उसे कैसे हटा दें !
क्या और कैसे करें ?
कमेंट फॉर्म से यूआरएल फील्ड को हटाने के यहाँ दो तरीके है पहला तरीका ये की plugins का इस्तेमाल किया जाये ! दूसरा तरीका ये है की HTML कोड को अपनी वेबसाइट के थीम में ऐड किया जाए ! हम आपको यहाँ दोनों तरीका बताएँगे !
Plugin के उपयोग से यूआरएल फील्ड हटाना
सबसे पहले आप Dashboard > Plugin > Add New > Search > Remove Fields अब आपके सामने जो प्लगइन है उसे इनस्टॉल करके एक्टिवट कर दीजिये ! जिससे आपकी वेबसाइट के कमेंट्स से यूआरएल फील्ड हट जायेगा !
HTML कोड का इस्तेमाल करके यूआरएल फील्ड हटाना
बहुत से लोग ऐसे होते है जो अपनी वेबसाइट में ज्यादा प्लगिन्स इस्तेमाल नहीं करना चाहते ! यह एक तरह से सही भी है क्योकि आप जितना ज्यादा प्लगिन्स इनस्टॉल करेंगे ! उसका असर आपकी वेबसाइट के डाउनलोड स्पीड पर पड़ेगा ! इसी लिए वो खुद ही इसे हटाना चाहते है लेकिन अगर आपको कोड बनाना नहीं आता तो सबसे पहले अपनी वेबसाइट का बैकअप ले ले उसके बाद ही कोई कोड ऐड करे !
सबसे पहले आपको निचे बॉक्स में दिए कोड को कॉपी करना है !
add_filter(‘comment_form_default_fields’, ‘website_remove’);
function website_remove($fields)
{
if(isset($fields[‘url’]))
unset($fields[‘url’]);
return $fields;
}
function website_remove($fields)
{
if(isset($fields[‘url’]))
unset($fields[‘url’]);
return $fields;
}
इस कोड को कॉपी करने के बाद अपने Dashboard > Appearance > Theme Editor > Function.php पर क्लिक करना है बहुत बार यह आपको Theme Function के नाम से भी शो हो सकता है !
Function.php पर क्लिक करते ही आपके सामने html कोड का एक कोड शो होगा ! उस कोड में आपको सबसे निचे जाना है और ऊपर कॉपी किये कोड को पेस्ट करके अपडेट बटन पर क्लिक कर देना है !
अगर आपने सब कुछ हमारे बताये स्टेप के तरह किया है तो आपका थीम सफलता से अपडेट हो जायेगा ! अगर आपको कोई Error शो कर रहा है इसका मतलब अपने सही से कोड नहीं किया ! अब अपनी वेबसाइट को रिफ्रेश कीजिये और किसी भी पोस्ट पर जा कर कमेंट फॉर्म को चेक कीजिये ! आपको वह यूआरएल बॉक्स शो नहीं करेगा !
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको इससे काफी मदद मिली होगी ! अगर आप इसी तरह इंटरनेट से जुडी अलग अलग जानकारी जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूले !
0 comments:
Post a Comment