इस पोस्ट में हम सीखेंगे की वर्डप्रेस ब्लॉग पर पोस्ट लिख कर कैसे पब्लिश करते है !
वर्डप्रेस पर पोस्ट कैसे लिखें ?
सबसे पहले अपने वर्डप्रेस के अकाउंट में लॉगिन कीजिये ! उसके बाद आपको ऊपर राइट साइड में Write का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये !
अब एक नया पेज ओपन होगा, उसमे सबसे ऊपर टाइटल होगा इसमें आपको अपने पोस्ट का नाम देना है जिससे लोग यह समझ सके की आपका पोस्ट किस बारे में है !
फिर उसके निचे है खाली एरिया जिसमे आपको अपना पोस्ट या आर्टिकल लिखना है ! आप बिच बिच में हैडिंग का उपयोग जरूर करें !
हैडिंग डालने के लिए पैराग्राफ पर क्लिक कीजिये और हैडिंग सेलेस कीजिये जिसमे कई सरे हैडिंग के ऑप्शन है
अपनी पोस्ट लिखने के बाद आपको अपने पोस्ट में एक या एक से अधिक पिक्चर लगा सकते है ! सबसे पहले फीचर इमेज लगाए !
इमेज कैसे ऐड करें ?
वर्डप्रेस ब्लॉग पर इमेज ऐड करने का वही तरीका है जो ब्लागस्पाट पर है ! बस ऑप्शन अलग तरह से दिए हुए है अगर ध्यान से देखे तो आपको पोस्ट के ऊपर ऐड का ऑप्शन दिख रहा होगा !
आप यहाँ मीडिया से यानि आपके सिस्टम में जो फोटो है उसके लिए या फिर गूगल मीडिया से यानि वो फोटो और वीडियो जो आपके गूगल ड्राइव में रखे है ! उसका उपयोग कर सकते है अपनी पोस्ट के लिए !
अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया पे शेयर कीजिये
अगर आपको ज्यादा से ज्यादा रीडर्स चाहिए अगर आप चाहते है की आपका ब्लॉग या वेबसाइट पे ज्यादा से ज्यादा लोग आये और आपके लिखे हुए को पढ़े तो अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये ! इससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ेगी !
पब्लिश करे
एक बार जब आप जब पूरी पोस्ट लिख ले और सारी सेटिंग्स कर लेने के बाद अपनी पोस्ट को पब्लिश कर दें ! अपनी पोस्ट को पब्लिश करने के बाद उसके लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें !
पोस्ट लिख्हते वक़्त इस बात का ध्यान रखे की आप किसी भी वर्ड्स को बार बार न दोहराए ! जैसे आप न्यूज़ चैनल में देखते ही होंगे की वो एक ही सेंटेंस को बार बार रिपीट करते है !
पोस्ट लिखते वक़्त आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की आप किसी की भावनाओ को ठेस न पहुँचा दे ! आपको बोलने लिखने और अपने विचार प्रकट करने का अधिकार है ! लेकिन उस अधिकार का दुरूपयोग करने से बचे समाज को कुछ अच्छा ही दे बुरा तो सब देते ही है !
सावधानी
अगर आप न्यूज़ या राजनैतिक या इतिहास के बारे में लिख रहे है तो आपको निष्पक्ष रह कर लिखना चाहिए ! कोई भी ऐसी बात या तथ्य से बचने की कोशिश करे जो लोगो में भ्रम पैदा करती हो या उन्हें उकसाती हो ! ऐसा करने से लोग आप पर और आपकी वेबसाइट पर भरोषा करेंगे ! अगर कभी गलती से आप कोई ऐसा पोस्ट लिखते है जो गलत जानकारी लोगो तक पहुँचती है !
ऐसी पोस्ट के लिए माफ़ी मांगे और उस पोस्ट को हटा दे ! इससे लोगो का विश्वास आप पर बना रहेगा और लोगो को यह सन्देश जायेगा की आप अपनी गलती स्वीकार करने से पीछे नहीं हटते ! इसके साथ ही आप अपने विचारों को दूसरों पर थोपिए मत अगर कोई पाठक आपके किसी विचार से असहमत है !
तो उससे बहस करने के बजाये उसका स्वागत कीजिये ! देखिये दोस्तों दुनिया बहुत बड़ी है और यहाँ लोग भी बहुत सारे है ! इसी लिए यह जरुरी नहीं की हर इंसान आपके विचारो से सहमत हो जाए ! अगर आप अपनी बात को साबित कर सकते है तो करिये लेकिन बहस मत करिये ! ऐसा करके आप अपना और दुसरो का वक़्त बरबाद कर रहे है !
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर पसंद आया तो इसे दूसरे लोगो तक शेयर जरूर करे ! आपके एक शेयर करने से अगर किसी को प्रेणना मिलती है कुछ करने की तो यह अच्छा ही तो है !
0 comments:
Post a Comment