नमस्ते दोस्तों अगर आप Blog या Website बनाना चाहते है तो आपके पास दो ऑप्शन है एक तो blogspot जोकि गूगल कंपनी के द्वारा संचालित होता है ! दूसरा ऑप्शन आपके पास है wordpress का यह भी बहुत ही अच्छा Website builder सॉफ्टवेयर है ! लेकिन अगर आप वर्डप्रेस और ब्लागस्पाट की तुलना करे तो दोनों ही अच्छे है ! ये आप पर है की आप किस पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है !
WordPress पर अकाउंट कैसे बनाये ?
yourpassion.in |
वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल का अकाउंट होना जरुरी है ! अगर नहीं है तो पहले आप जीमेल पर एक अकाउंट बना ले ! उसके बाद आप वर्डप्रेस की वेबसाइट पर जाए ! यहाँ क्लिक करे !
सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट से वर्डप्रेस पर एक अकाउंट बना लीजिये ! अकाउंट बना लेने के बाद create site पर क्लिक कीजिये ! क्लिक करते ही आपके सामने नया विंडो ओपन होगा जिसमे सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का नाम देना है ! दूसरे में आपको अपनी वेबसाइट के लिए टैग देना है मतलब की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग किस बारे में है ! जैसे की फैशन, ट्रेवल, तो आप जिस तरह की भी वेबसाइट बना रहे है उससे जुड़ा टैग दीजिये जैसे मैंने अपनी वेबसाइट का नाम दिया है Tips with Hindi तो मैं इसका टैग लाइन दूँगा- internet ki puri jaankari hindi me !
yourpassion.in |
उसके बाद आपको तीसरे कॉलम में आपको जिस जिस को टिक करना है कर लीजिये मैं यहाँ सभी को टिक कर रहा हूँ ! मगर इसका मतलब यह नहीं की आप भी ऐसा ही करें, टिक करने के बाद continue पर क्लिक कीजिये !
Free Domain कैसे लें ?
yourpassion.in |
अब आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए डोमेन लेना है जोकि वर्डप्रेस की तरफ से फ्री होगा ! डोमेन वैसा ही लीजिये जो आपकी वेबसाइट के नाम के साथ मैच हो ! जैसे की मेरे ब्लॉग का नाम मैंने रखा है Tips with Hindi तो मैं अपने ब्लॉग का यूआरएल या डोमेन नाम भी यही रखूँगा सर्च बॉक्स में अपनी वेबसाइट का नाम लिखिए ! आप देख सकते है की आपके दिए नाम से सभी तरह के डोमेन नाम आपको निचे शो कर रहे होंगे !
उसी में सबसे ऊपर आपको आपकी वेबसाइट का फ्री डोमेन शो हो रहा होगा उसे सेलेक्ट करे ! डोमेन सेलेक्ट करने के बाद आपको प्लान शो होगा इसमें आपको फ्री प्लान पर क्लिक करना है ! अब वर्डप्रेस कुछ टाइम लेगा आपके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वह खुद को सेट कर रहा है आपके लिए !
आपकी वेबसाइट बन चुकी है अब आप चाहे तो सीधे आप view Site पर क्लिक करके साइट को देख सकते है ! आपको वही पर lounch Site लिखा हुआ दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट को लॉन्च कर दीजिये ! अब आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर ऑनलाइन है !
वेबसाइट की सेटिंग्स करें
yourpassion.in |
दूसरा ऑप्शन आपको शो करेगा आपकी वेबसाइट का tagline डालना है ! यानि की इससे यह पता चलेगा लोगो को की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग किस बारे में है ! याद रहे टैग लाइन छोटी होनी चाहिए, इसके साथ ही आप अपनी वेबसाइट की भाषा भी बदल सकते है ! सारी सेटिंग्स कर लेने के बाद आपको सेव सेटिंग्स पर क्लिक करना है और एक बार view site पर क्लिक करके आप अपनी वेबसाइट को देख लीजिये !
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा इसके साथ ही अगर आपको वर्डप्रेस, वेबसाइट या ब्लॉग या फिर किसी और तरह के विषय से जुड़े सवालों के जवाब चाहिए तो कम्नेट्स में अपना सवाल करिये हम उसका जल्द से जल्द उत्तर देंगे !
0 comments:
Post a Comment