आज आपको वर्डप्रेस ब्लॉग और वेबसाइट के लिए सबसे टॉप और बेस्ट प्लगिन्स के बारे में बताने जा रहे है ! वर्डप्रेस एक बहुत ही अच्छा फैसिलिटी देता है अपने सभी यूजर को की अगर आपको कोडिंग नहीं भी आती है ! तब भी आप बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट को बना सकते है उसे मैनेज कर सकते है प्लगिन्स के जरिये !
प्लगिन्स क्या है ?
प्लगिन्स छोटे छोटे सॉफ्टवेयर का पैकेज होता है हर प्लगिन्स का अपना अलग काम होता है ! कोई हमारी वेबसाइट को seo करता है तो कोई हमारी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करता है ! ईमेल सब्सक्रिप्शन से लेकर सोशल विजेट और बटन्स तक सब कुछ के लिए वर्डप्रेस पर प्लगिन्स है ! जब आप ब्लागस्पाट पर ब्लॉग बनाते है तो सारी सेटिंग्स आपको खुद करना पड़ता है ! जबकि वर्डप्रेस में बस आपको प्लगिन्स इनस्टॉल करके उसे एक्टिव करना होता है ! बाकि सभी सेटिंग्स वह खुद ही कर लेता है !
इसी लिए ज्यादातर वेबसाइट बिल्डर वर्डप्रेस का उपयोग करते है क्योकि यह इस्तेमाल करने में बहुत आसान है ! साथ ही यह बहुत ही यूजर फ्रेंडली है ! आइये जानते है टॉप बेस्ट प्लगिन्स के बारे में –
टॉप बेस्ट प्लगिन्स
1. Yoast WordPress SEO
yoast वर्डप्रेस प्लगइन का सबसे अच्छा प्लगइन है यह आपकी वेबसाइट और ब्लॉग को SEO करता है ! जिससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में ऊपर शो करती है ! इसके साथ ही yoast seo plugin आपकी वेबसाइट को optimize भी करता है ! एक ही सॉफ्टवेयर से दो काम आपके निकल जाते है ! सबसे ज्यादा इसी प्लगइन को यूज़ किया जाता है वेबसाइट बिल्डरों के द्वारा ! यह यूजर फ्रेंडली है आप इसका प्रीमियम वर्शन भी खरीद सकते है जिसमे आपको और भी ज्यादा फीचर्स मिल जाते है !
लेकिन अगर आप अभी सिर्फ शुरुआत भर कर रहे है तो हम आपको इसका फ्री वर्शन यूज़ करने का सुझाव देते है ! जो बहुत ही अच्छा है और इसमें लगभग वे सभी टूल्स आपको मिलते है जिसकी आपको जरुरत है !
2. WP Super Cache Plugin
wp super cache plugin आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ाता है ! जिससे आपकी वेबसाइट जल्दी से शो होती है यह प्लगइन आपकी वेबसाइट और उसके pages को कम्प्रेस कर देता है ! जिससे यूजर आपकी वेबसाइट के हर पेज को हर कंटेंट को जल्दी से देख पाता है ! आपने कई बार खुद देखा होगा की कई वेबसाइट ऐसी होती है जो बहुत देर में डाउनलोड होती है !
इसकी वजह यह है की उनकी वेबसाइट की कोडिंग बहुत बड़ी बड़ी है साथ ही वो जो image और content यूज़ कर रहे है वो भी बहुत ज्यादा mb की होती है ! जिसकी वजह से वेबसाइट की डाउनलोड स्पीड स्लो हो जाती है और विज़िटर आपकी वेबसाइट से बाहर निकल जाते है !
3. Contact Form 7
contact form 7 से आप बड़ी ही आसानी से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए contact फॉर्म क्रिएट कर सकते है और उसे कांटेक्ट पेज में ऐड कर सकते है ! इसके साथ ही आप स्पैम से बचने के लिए इसमें मैथ कॅप्टचा या गूगल कॅप्टचा भी लगा सकते है ! जिससे आपकी वेबसाइट और आपका कंप्यूटर सुरक्षित रहता है !
4. Optin Monster
ऑप्टिन मॉन्स्टर भी एक बहुत ही यूज़ फूल प्लगइन है ! यह आपकी वेबसाइट पर pop up email subscriber का ऑप्शन शो करता है ! आपने देखा होगा बहुत सी वेबसाइट पर जाने पर कुछ ही देर में आपको एक पॉप अप शो होता है जो उस वेबसाइट में sign up करने के लिए आपको कहता है ! ऐसा करने से आपकी हर पोस्ट की नोटिफिकेशन रीडर्स को ऑटोमेटिक उन्हें मेल के जरिये भेज दिया जाता है ! यह तरीका भी बहुत अच्छा और कारगर है अपनी वेबसाइट पर विज़िटर और ट्रैफिक बढ़ाने का !
5. Thirsty Affiliates
यह प्लगइन उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है जो affiliates marketing के द्वारा रुपये कमाना चाहते है ! इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसमें बस आपको अपनी affiliates की लिंक ऐड करनी है और पब्लिश करना है ! आपको किसी तरह की कोई एक्स्ट्रा कोडिंग या मैनेज नहीं करना पड़ता !
6. Google Adsense Plugin
यह प्लगइन उन लोगो के लिए है जिनके पास google adsense का approval अकाउंट है या फिर जो google adsense से रुपये कमा रहे है या कमाना चाहते है ! इस प्लगइन के इस्तेमाल से आपको गूगल ad generate करके लगाने की जरुरत नहीं है ! बल्कि आपको जिस जगह पर google ad show करवाना चाहते है ! उस जगह पर इसका विजेट ऐड कर दीजिये बाकि की सेटिंग्स यह खुद कर लेता है ! यह google company का official plugin है !
7. Google Analytics by Yoast
अगर आप यह जानना चाहते है की आपकी वेबसाइट पर कहाँ कहाँ से लोग आ रहे है ! तो आपके लिए गूगल एनालिटिक्स प्लगइन बहुत ही अच्छा है ! आपको बस इसे इनस्टॉल करके एक्टिव करना है इसके साथ ही यह बहुत तरह के अलग अलग फीचर भी देता है ! जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट पर विजिटर बढ़ा सकते है !
तो ये है बेस्ट यूज़ फूल प्लगइन वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग के लिए तो उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी काफी पसंद आयी होगी ! इसके साथ ही यह आपके लिए काफी मददगार होगा अगर आपका कोई सवाल है तो कमैंट्स करिये !
0 comments:
Post a Comment