नमस्ते दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने जाना था की अपनी ब्लॉग पर सोशल मीडिया फॉलो बटन कैसे लगाते है ! आज हम आपको बताने जा रहे है की आप अपने ब्लॉग की theme या template को कैसे change कर सकते है ! इससे पहले की हम आगे बड़े पहले यह जान लेना चाहिए की Theme या Template होता क्या है !
Theme या Template क्या है ?
Theme या Template असल में आपके ब्लॉग या वेबसाइट की बनावट और उसकी साज सज्जा को कहते है ! जैसे की आपके ब्लॉग पर जो मेनू है वो कहा शो हो रहे है !
किस तरह से शो हो रहे है, उनकी बनावट क्या है, टेक्स्ट किस तरह का है, यह सब कुछ थीम और टेम्पलेट का हिस्सा है ! blogger जो थीम हमे देता है वह भी अच्छी होती है !
लेकिन कभी कभी आपको अपने ब्लॉग को थोड़ा और अच्छा लुक देने की जरुरत होती है ! ऐसे में आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है की आप फ्री थीम का यूज़ करके ब्लॉग को अच्छा बनाये ! फ्री थीम डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें, और अपनी मनपसंद थीम को डाउनलोड करें !
yourpassion |
Theme Download होने के बाद आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में जाए ! वहाँ से फिर आपको थीम ऑप्शन पर क्लिक करना है ! आपके डेस्कटॉप के राइट साइड में ऊपर कोने में Backup/Restore का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ! अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसमे दो ऑप्शन होंगे पहला Download Theme. अगर आप अपने ब्लॉग की थीम को डाउनलोड करना चाहते है ताकि कुछ भी गड़बड़ होने पर आप वापस उसी सेटिंग्स के साथ अपने ब्लॉग को पा सके जैसा वो पहले था !
Theme Upload करें
yourpassion |
दूसरा ऑप्शन आपको शो हो रहा होगा Choose File चूँकि हम यहाँ blog की theme change करना चाहते है ! इसलिए हम दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ! आपने जो थीम डाउनलोड किया होगा वह अभी zip file में होगा उस पर राइट क्लिक करके Extract कर लीजिये ! अब आपको उसके अंदर सभी फोल्डर इमेज फाइल्स शो होंगे ! उसमे से आपको XML वाली फाइल सेलेक्ट करनी है जैसा चित्र में दिखाया गया है ! उसके बाद अपलोड पर क्लिक कीजिये अब थोड़ी देर वेट कीजिये !
yourpassion |
Theme Upload हो जाने के बाद आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में जा कर view blog पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग के नए थीम को देख सकते है की वह आपके ब्लॉग पर कैसा दिख रहा है ! इसके बाद आप लेआउट में जा कर वो सभी बॉक्स और विजेट हटा दीजिये जो आपको नहीं चाहिए ! साथ ही उन लेआउट्स और फीचर को एक्टिव कर लीजिये जोकि आपको अपने ब्लॉग पर चाहिए ! देखा दोस्तों कितना आसान था अपने ब्लॉग की थीम या टेम्पलेट को चेंज करना !
अगर आपको थीम या टेम्पलेट के चेंज करने से कोई भी परेशानी होती है तो प्लीज निचे कमैंट्स करके हमे बताये ! हम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का उत्तर देंगे अगर आप चाहे तो आप हमसे सीधे कांटेक्ट कर सकते है मेल के जरिये ! आप हमारे कांटेक्ट पेज पर जाए और अपने सवाल हमे भेजे ! उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी ! अगर आप हमारे सभी पोस्ट की नोटिफिकेशन पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये !
0 comments:
Post a Comment