नमस्कार दोस्तों अगर आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाया है wordpress पर तो आपको पता ही होगा की wordpress पर किसी भी तरह का कोई भी काम करने के लिए आपके पास अलग अलग तरह के बहुत सारे plugin मिल जाते है. जिन्हें हम install करके activate कर देते है और फिर हमारा काम बन जाता है. लेकिन आप सभी जानते है की इसमें कितना ज्यादा वक़्त खर्च होता है की. हमारा ज्यादातर वक़्त तो इन plugins को adjust करने में ही निकल जाता है. कभी इन्हें update करो तो कभी इन सभी सेटिंग्स ताकि यह सही से काम करें.
वैसे तो wordpress उन सभी लोगो के लिए बहुत ही अच्छा और कारगर सॉफ्टवेर है जो वेबसाइट designing नहीं जानते और ना ही कोडिंग करना ! इसलिए हम ज्यादातर wordpress को install करने के लिए ही suggest करते है. क्योकि इससे वेबसाइट डिजाईन करना बहुत ही आसान होता है इसके साथ ही जब भी हमे कोई भी नए features की जरुरत हो तो हम add plugins पर क्लिक करके. वहाँ अपनी जरुरत के हिसाब से keywords लिख कर features प्राप्त कर सकते है.
अब ऐसे में प्रश्न यह उठता है की क्या हम अपने सभी wordpress website में क्या उन सभी plugins को बार बार सर्च करें फिर उसके बाद उसे install करके उसे activate करें. इसमें बहुत ज्यादा समय खर्च होता है जबकि हम सब चाहते है की हमारी वेबसाइट या ब्लॉग जल्द से जल्द हमारी पोस्ट और आर्टिकल को publish करने के लिए पूरी तरह से up to date हो . इसी लिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आपको हर plugins को बार बार सर्च करना फिर install करना और फिर activate करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
जिस multiple plugins installation के बारे में हम आपको बता रहे है उसे शुरू करने के लिए हमे एक और plugins की जरुरत पड़ेगी जिसका नाम है Bulk install Profiles आप इसे search करके install कर लीजिये. इस plugin को install और activate करने के बाद plugin पर क्लिक कीजिये अब bulk install profile पर क्लिक कीजिये.
यहाँ पर Profiles का अर्थ है Group of plugins जोकि आप install करना चाहते हैं. इसमें आपको basically WordPress की official repository का plugin link सबसे पहले उठाना है, जोकि कुछ इस प्रकार का होगा:
- https://wordpress.org/plugins/plugin-name-example/
- आपको इस plugin-name-example में से hyphens हो हटा देना है.
- यानि कि, plugin name example रखना है और इसको text area में paste कर देना है. हर एक नए plugin के इस name को एक new line में add कर देना है.
आप अपने favorite plugins के URLs के names के हिसाब से एक list तैयार कर सकते हो और फिर उसे एक नयी profile के तौर पर save कर सकते हो. आपको बस सभी plugins के names को list में enter करके, Save Profile के button पर click करना है. Plugins को एक साथ install करने के लिए या तो अपनी already existing किसी profile को चुन लें या फिर सभी plugins के URLs based names को add करलें और उसके बाद Download plugins and save profile के button पर click करें.
इस प्रकार आप multiple WordPress plugins एक साथ install कर पाएंगे. ये plugin एक बहुत ही featureful plugin है, जिसमे और बहुत बढ़िया चीज़ें हैं. जैसे कि: Online account बनाकर profiles को save करना आप अपने हिसाब से plugins की profiles create कर सकते हैं और उसे इनकी website पर जाकर बनाये गए account में save कर सकते हैं. फिर दुबारा आप किसी भी website पर जाकर, इस plugin के use से किसी भी online saved profile के सभी plugins को install कर सकते हैं.
आप अपनी site के सभी plugins की profile को एक साथ Export option से create कर सकते हैं. Export की गयी file को आप किसी दूसरी website पर जाकर, इस plugin में upload करके, import भी कर सकते हैं.
इस plugins के जरिये आपका बहुत सारा समय बच जाता है जिसे आप अपने दूसरों कामो के लिए उपयोग कर सकते है ! या फिर आप कुछ और भी तरह के काम कर सकते है जैसे की आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिख कर उसे publish कर सकते है ! जिसके फलस्वरूप आपकी following बढती है ब्लॉग पर visitors की संख्या में वृद्धि होती है और जिससे आपकी earning भी लगातार बढती है ! क्योकि अगर आपके user को आपकी website और आपके लिखें पोस्ट पसंद आयेंगे तो वह दुसरे लोगो को इसके बारें में बताएँगे जिससे उन्हें भी फायदा होगा !
0 comments:
Post a Comment