नमस्ते दोस्तों अगर आप ने हमारी wordpress की series को लगातार पढ़ रहे होंगे तो जाहिर है की आपने ने भी wordpress को install कर लिया होगा ! लेकिन क्या आप यह जानते है की wordpress के install कर लेने के बाद आपको कौन कौन सी setting करनी चाहिए ! जिससे आपकी website और blog अच्छे से search engine में rank करें साथ ही साथ उसकी traffic भी बढे, तो दोस्तों चलिए जानते है की यह कैसे होता है !
दोस्तों आपने अगर wordpress को install किया है तो आपने देखा ही होगा की बिना आपके कोई पोस्ट या आर्टिकल पब्लिश किये भी इसमें तीन से चार पोस्ट पहले से ही मौजूद होते है ! इन आर्टिकल्स और पोस्ट को हम dummy post कहते है ! जो wordpress के द्वारा दिए जाते है आपको यह दिखाने के लिए की आपकी website कैसे दिख रही है या कैसी दिखेगी ! लेकीन हम यह नहीं चाहते की हमारे readers ये dummy post या article देखे इसलिए इस हमे हटाना होगा ! सिर्फ यही एक वजह नहीं है दूसरी वजह यह भी है की ये dummy पोस्ट आपके ब्लॉग का लुक खराब कर देते है !
visiters को ऐसा लगता ही नहीं की वो किसी ऑफिसियल वेबसाइट या ब्लॉग पर आये है इसलिए हमे यह dummy post delete करना चाहिए ! इसके लिए आप simple dashboard में जाए वहाँ से post पर क्लिक करे अब आपके सामने सारे post की list शो होगी उसमे से जिन article या post को आपने publish नहीं किया है उसे select करके trash पर क्लिक कर दीजिये ! अगर आप इसे trash से भी हटाना चाहते है तो trash पर क्लिक करके empty पर क्लिक कीजिये !
wordpress permalink Settings :
wordpress पर जब भी आप कोई पोस्ट publish करते है तो वह डिफ़ॉल्ट सेटिंग के हिसाब से आपके पोस्ट का permalink set कर लेता है ! जैसे की https://yourpassion.in/p=123 देखने से तो यह permalink आपको छोटा लगता है मगर सच ये है की ये permalink किसी भी search engine के लिए friendly नहीं है और आप सब जानते है की search engine में वही वेबसाइट या ब्लॉग टॉप पर शो करते है ! जो search engine के साथ ज्यादा से ज्याद फ्रेंडली होते है !
इसकी setting के लिए ये प्रोसेस करे – settings > permalink > post name को सेलेक्ट कीजिये और फिर सेव बटन पर क्लिक करके सेटिंग को सेव कर लीजिये ! इससे होगा ये की जब भी आप अपनी post का कोई नाम चुनेंगे और उसे publish करेंगे तो उस पोस्ट का url में आपके पोस्ट से related कुछ keywords होंगे जो search engine में आपकी ranking को सुधारने में मदद करेंगे जिससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर traffic बढ़ेगी !
Time Zone select कीजिये :
parmalinks की सेटिंग के बाद आपको अपना टाइम जोन सेट करना चाहिए जिससे आपके पोस्ट और आर्टिकल सही टाइम शो करे यह जरुरी है ! क्योकि search engine अलग अलग समय पर अलग अलग तरह से काम करेगा हर time zone के लिए ! जैसे की अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग हिंदी में और आपके readers भी इंडिया से है लेकिन आपने अपने ब्लॉग का टाइम zone यूनाइटेड स्टेट को चुन रखा है तो ऐसे में वह यूनाइटेड स्टेट के टाइम zone के हिसाब से वर्क करेगा ! जोकि किसी भी नज़रिए से आपकी website और blog के साथ साथ आपके readers के लिए भी अच्चा नहीं है !
User Registration को disable कीजिये :
अगर आपकी website या blog पर आप चाहते है की दुसरे लोग भी आ कर अपना आर्टिकल लिखे और publish करे तो आप इसे enable ही रहने दे ! लेकिन इससे spam का खतरा बहुत बढ़ जाता है अगर आप किसी तरह का सिक्यूरिटी सॉफ्टवेर यूज़ कर रहे है तभी आप इसे enable रहने दे वरना नहीं ! अगर आप अपनी website और blog पर सिर्फ अपनी ही पोस्ट publish करना चाहते है तो आपको user registration को disable करना होगा ! इसे disable करने के लिए settings > General पर जाए और membership आप्शन को टिक कर दीजिये !
WordPress की Discussion/Comment Settings :
यह वह section है जो आपको WordPress install करने के तुरंत बाद setup करना होगा ! बस नीचे दिए गए screenshot को follow कीजिये और उन fields के आगे के टिक बॉक्स को टिक कर दिए !
WordPress Ping list :
By default, WordPress सिर्फ एक ping service को ping करता है, आप और बहुत सी services को ping service को extend करके notify कर सकते हैं. और ping list add करने के लिए Settings > Writing में जाईये. वहाँ जाने के बाद निचे दिए सभी links को कॉपी करके वह update service पर paste करके update पर क्लिक कर दीजिये !
http://blogsearch.google.com/ping/RPC2 http://bblog.com/ping.php http://bitacoras.net/ping http://blog.goo.ne.jp/XMLRPC http://blogdb.jp/xmlrpc http://blogmatcher.com/u.php http://bulkfeeds.net/rpc http://coreblog.org/ping/ http://mod-pubsub.org/kn_apps/blogchatt http://www.lasermemory.com/lsrpc/ http://ping.blo.gs/ http://ping.bloggers.jp/rpc/ http://ping.feedburner.com http://ping.rootblog.com/rpc.php http://pingoat.com/goat/RPC2 http://rpc.blogbuzzmachine.com/RPC2 http://rpc.blogrolling.com/pinger/ http://rpc.pingomatic.com http://rpc.weblogs.com/RPC2 http://topicexchange.com/RPC2 http://trackback.bakeinu.jp/bakeping.php http://www.bitacoles.net/ping.php http://www.blogoole.com/ping/ http://www.blogpeople.net/servlet/weblogUpdates http://www.blogshares.com/rpc.php http://www.blogsnow.com/ping http://www.blogstreet.com/xrbin/xmlrpc.cgi http://www.mod-pubsub.org/kn_apps/blogchatter/ping.php http://www.newsisfree.com/RPCCloud http://www.newsisfree.com/xmlrpctest.php http://www.snipsnap.org/RPC2 http://www.weblogues.com/RPC/ http://xmlrpc.blogg.de |
इसी के साथ दोस्तों wordpress के install होने के बाद जितनी भी सेटिंग्स हमे करनी थी वो सारी settings लगभग हमने कर ली है ! अब आप आराम से अपनी पोस्ट लिखें और उसे publish करें ! अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये ! साथ ही साथ अगर आपको इस पोस्ट से related कोई प्रश्न पूछना है तो आप पूछ सकते है ! अगर आपको हमारे ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट की notification चाहिए तो उसके लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये !
0 comments:
Post a Comment