पिनटेरेस्ट क्या है और इसका क्या उपयोग है ?

What is Pinterest ?

पिनटेरेस्ट एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको एक ही जगह से किसी भी विषय पर बहुत सारी जानकारी मिल जाती है !
यह एक तरह का डिजिटल बोर्ड है समझ लीजिये जिसमे पिक्चर वीडियो आर्टिकल सब कुछ लगा हुआ है ! पिनटेरेस्ट जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की आप किसी चीज को बोर्ड पे पिन से अटैच कर रहे हो !
आपने अपने ऑफिस स्कूल कॉलेज में नोटिस बोर्ड देखा ही होगा ! उसमे किस तरह से हम अलग अलग सूचना को एक ही जगह यानि बोर्ड पर लगा आते थे ! पिंटरेस्ट भी बिलकुल ऐसा ही है पर बस यह डिजिटल रूप में है और काफी ज्यादा स्मार्ट भी !
पिनटेरेस्ट में आपको अपने इंट्रेस्ट या बिज़नेस के हिसाब से बोर्ड बनाना है ! फिर उस बोर्ड में आपको उस बोर्ड से रिलेटेड सारी पिक्चर और वीडियो अपलोड करना है !

पिनटेरेस्ट से क्या फायदा है ?

अगर आप एक बिज़नेस मेन है या फिर आपने अभी अभी अपना बिज़नेस स्टार्ट किया है और आप चाहते है की आपका प्रोडक्ट आपका बिज़नेस हर एक तक पहुँचे तो पिनटेरेस्ट एक बेस्ट प्लेटफार्म है आपके लिए !
मान लीजिये आपका कपडे का दूकान है या फिर आप दरजी है ! अप्प चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लोग आपको आपके काम को जाने और आपके पास आर्डर देने आये ! आपको बस इतना करना है की पिनटेरेस्ट पे एक अकाउंट क्रिएट करना है अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट के जरिये !
उसके बाद उसमे एक बोर्ड क्रिएट करना है क्लोथ्स के नाम से अब आप चाहे तो लड़के और लड़कियों के लिए दो अलग बोर्ड बना सकते है !या फिर दोनो को एक ही बोर्ड में रख सकते है !
अब जब भी आप कोई ड्रेस या कपडा सिले या कोई नया स्टॉक मंगाए तो उसकी फोटो खिंच कर आपको बस अपने बनाये हुए बोर्ड में pin करना है ! इससे जब भी कोई यूजर पिनटेरेस्ट पर आएगा और क्लोथ्स टाइप करके सर्च करेगा तो उसमे उसे आपके द्वारा बनाये कपडे भी शो करेंगे !
अगर उस यूजर को आपके सिले कपडे पसंद आते है तो फिर वह आपसे संपर्क करने की कोशिश करेगा ! आप उससे बात कीजिये और अपना आर्डर लीजिये !

पिनटेरेस्ट पर अकाउंट कैसे बनाये ?

पिनटेरेस्ट पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपके पास एक जीमेल का अकाउंट होना चाहिए ! निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये –
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको पिनटेरेस्ट की वेबसाइट पर जाना है इसके लिए आपको यहाँ क्लिक करना है ! अगर आप मोबाइल से पिनटेरेस्ट अकाउंट बनाना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर से इसका app डाउनलोड कर लीजिये !
सबसे पहले अपना जीमेल आईडी डालिये उसके बाद अपना पासवर्ड डालिये ! अगर आप चाहे तो सीधे गूगल अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते है या फिर अपनी फेसबुक आईडी से भी !
स्टेप 2 : अब आप अपना नाम दीजिये आपको जो भी नाम देना है आप दे सकते है ! अब आपको अपना उम्र फिर लिंग और उसके बाद सिग्न अप पर क्लिक करना है !
स्टेप 3 : अब आपको अपनी भाषा चुनने के लिए कहा जायेगा ! आप अपनी भाषा चुन लीजिये उसके बाद आपको अपना देश चुनने के लिए कहा जायेगा ! अपना देश चुन लीजिये उसके बाद आपको पाँच टॉपिक चुनने के लिए कहा जायेगा ! आप अपनी मर्जी से कोई भी पाँच टॉपिक सेलेक्ट कर सकते है !
done पर क्लिक कीजिये फिर उसके बाद skip का ऑप्शन शो कर रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये ! इसके बाद आपके जीमेल आईडी पर एक ईमेल आया होगा ! अपना जीमेल अकाउंट ओपन कीजिये उसमे जो मेल आया है उसे ओपन कीजिये ! उसमे आपको अपने मेल को वेरीफाई करने को कहा जा रहा है !
लिंक पर क्लिक करके अपना जीमेल आईडी वेरीफाई कर लीजिये ! दोस्तों लीजिये आपका पिनटेरेस्ट पर आपका अकाउंट बन गया है !

0 comments:

Post a Comment