बजाज फाइनेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज़ ?


नमस्ते दोस्तों आप सबका स्वागत है हमारे ब्लॉग your passion पर जहाँ आपको अलग अलग विषयों की सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई जाती है ! आज हम आपको बताने जा रहे है की बजाज फाइनेंस के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होते है ! इसके साथ ही आप कहा जा कर फाइनेंस के लिए अप्लाई कर सकते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है !
दोस्तों हम में से बहुत से ऐसे लोग है जो कोई सामान खरीदना तो चाहते है मगर उसकी प्राइस हमारे बजट के बाहर होती है ! ऐसे वक़्त में हम सोचते है फाइनेंस के बारे में लेकिन प्रॉब्लम ये है की ज्यादातर चीजे फाइनेंस नहीं की जाती दुसरे बैंक या फाइनेंस कंपनी के द्वारा ! ख़ास तौर पर अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लेना चाहते है जैसे की वाशिंग मशीन फ्रीज़ एयर कंडीशनर मोबाइल इत्यादि तो ज्यादातर फाइनेंस कंपनी इन सभी वस्तुओं को फाइनेंस नहीं करती है !
इसी लिए बजाज फाइनेंस सबसे बेस्ट है क्योकि यह लगभग सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को फाइनेंस करते है इसके साथ ही ये कई तरह के व्यक्तिगत लोन भी आपको देते है ! लेकिन अब सवाल ये है की क्या बजाज फाइनेंस किसी भी व्यक्ति को फाइनेंस दे सकता है यह फिर यह सिर्फ कुछ खास लोगो को ही देता है ! देखिये दोस्तों जब आप किसी को अपना पैसा उधार देते है तो क्या आप इस बारे में नहीं सोचते की सामने वाला कल को मुझे रुपये लौटा पायेगा की नहीं !
जब आप अपना रुपये किसी को देते है तो आप उसकी फाइनेंसियल स्टेटस को जरुर देखते है या फिर अपने दोस्तों या परिवार वालो से पूछते है ! ठीक इसी तरह कोई भी फाइनेंस कंपनी जब किसी व्यक्ति विशेष को लोन या फाइनेंस करती है तो वह उस व्यक्ति का फाइनेंसियल स्टेटस भी चेक करते है ! लेकिन अगर आपका लोन या फाइनेंस किसी ऐसी वस्तु के लिए है जिसका प्राइस ज्यादा हाई नहीं है जैसे की मोबाइल टीवी वाशिंग मशीन ! ऐसी वस्तुओं को बजाज फाइनेंस आसानी से फाइनेंस करता है !
लेकिन इसके भी अपने कुछ माप दंड है जिन पर आपको खरा उतरना होता है ! जैसी की अगर आप ने पहले से कही लोन ले रखा है तो वह आपका सिविल चेक करेंगे ! इसमें यह चेक किया जाता है की आप ने जो पहले से लोन या फाइनेंस लिया हुआ है क्या आप उसका इन्स्टालमेन्ट वक़्त पर भर रहे है या नहीं ! इसके साथ ही वह लोन और फाइनेंस का अमाउंट भी देखते है उसके बाद आपका इनकम कितना है ! अगर आप सैलरी पर बेस है यानि आप ऐसे व्यक्ति है जिसे सैलरी मिलती है तो वह आपकी सैलरी और अगर आपने पहले लोन या फाइनेंस लिया हुआ है तो फाइनेंस अमाउंट और इन्स्टालमेन्ट को चेक करेंगे !
वह यह देखने की कोशिश करेंगे की क्या आप पहले से चल रहे लोन या फाइनेंस के साथ साथ उसके ऊपर एक नया फाइनेंस या लोन ले पाएंगे की नहीं यानि आपकी सैलरी जितनी है क्या उसके अन्दर आप उन सभी लोन और फाइनेंस को मेन्टेन कर पाएंगे की नहीं ! इसके साथ ही अगर आप पहली बार बजाज फाइनेंस से फाइनेंस करा रहे है तो वह आपकी उम्र देखते है ! अगर आपकी उम्र छब्बीस साल या उससे ऊपर है तो आप फाइनेंस ले सकते है अगर आपकी उम्र इससे कम है तो आप अपने घर के किसी बड़े व्यक्ति के नाम पर फाइनेंस ले सकते है ! लेकिन इसके लिए फिर सारे डॉक्यूमेंट उनके ही नाम के लगेंगे इसके साथ ही जो इन्स्टालमेन्ट हर महीने आपको पटाना है वो भी उसी व्यक्ति के अकाउंट से कटेगा !
अब सवाल उठता है की बजाज फाइनेंस लेने के लिए आपको किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी तो निचे उन सभी डॉक्यूमेंट की बारे में हमने बताया है –
  1. आपकी उम्र छब्बीस साल या उससे ऊपर होनी चाहिए !
  2. आपका पैन कार्ड
  3. आपका आधार कार्ड
  4. बैंक पासबुक के फ्रंट पेज की कॉपी
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. ड्राइविंग लाइसेंस
  8. एटीएम कार्ड
वैसे तो बजाज फाइनेंस सिर्फ आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक से ही आपको फाइनेंस दे सकता है मगर दोस्तों आप जितना ज्यादा डॉक्यूमेंट आप देंगे उतना अच्छा है क्योकि इससे अप्रूवल मिलने में आसानी होती है ! इसके साथ ही अगर आप ने सारे इन्स्टालमेन्ट सही टाइम पे दिए तो आपको बजाज फाइनेंस खुद व्यक्तिगत लोन देने के लिए कॉल करेगा ! अगर आप लेना चाहे तो आप ले सकते है और अगली बार के लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट या वेरिफिकेशन की जरुरत भी नहीं पड़ेगी ! सिर्फ कुछ ही मिनट्स में लोन का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है !
नोट : कोई भी फाइनेंस या लोन लेने से पूर्व ब्याज और उससे जुडी शर्तो के बारे में फाइनेंस कंपनी से अच्छी तरह से जानकारी ले लीजिये !

0 comments:

Post a Comment