SBI इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करें ?


नमस्कार दोस्तों जैसा की आप ऊपर टाइटल पढ़ कर समझ ही गए होंगे की हम इस पोस्ट में आपको आज किस बारे में बताने जा रहे है ! आप में से बहुत से लोग ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग यूज़ करते होंगे लेकिन आप में से बहुत से ऐसे भी लोग है ! जो इन्टरनेट के बारे में कम जानते है और इसी लिए रुपयों के लेन देन के लिए हमेशा ऑफलाइन ही जाते है ! लेकिन दोस्तों वक़्त बदल रहा है आज कल सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है ऐसा कुछ भी नहीं जो आप ऑनलाइन नहीं कर सकते ! आज जो ऑनलाइन नहीं है वो भी एक दो साल में ऑनलाइन हो जायेगा इसी लिए यह जरुरी है की आप समय के साथ चलिए !
दोस्तों बार बार बैंक में जा कर कोई भी काम करवाने में हमारा बहुत सारा समय खर्च हो जाता है और अगर आपको जल्दी से वो काम करवाना है तब तो और भी परेशानी होती है ! इसके साथ ही जब आप बैंक में जा कर ऑफलाइन कोई काम करना चाहते है तो उसमे एक से दो दिन का वक़्त लग जाता है ! जबकि वही काम अगर आप ऑनलाइन करते है तो वह कुछ ही मिनट में पूरा हो जाता है ! आप में से बहुत से लोग ऑनलाइन रुपये ट्रान्सफर करने से डरते है ! इसकी सबसे बड़ी वजह है इन्टरनेट की कम जानकारी या फिर बिलकुल भी नहीं ! आज हम आपको SBI ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग को कैसे अच्तिवाते करे इसके बारे में बताने जा रहे है तो ध्यान से पढ़िए और जैसा कहा जा रहा है वैसा ही करते जाइये !
सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर जाना है ! यहाँ क्लिक करें !
जब आप SBI की वेबसाइट पर पहुँच जाए तो यह जरुर देख लें की वह सही वेबसाइट है की नहीं यह देखने के लिए यूआरएल को देखिये उसमे क्या https है या फिर http अगर आपके यूआरएल में https है तो यह सुरक्षित है और अगर नहीं है तो फिर यह सही वेबसाइट नहीं है बैंकिंग के लिए, लेकिन हमने जो वेबसाइट बताया है वो ओरिजिनल SBI की वेबसाइट है चाहें तो आप चेक कर सकते है !
वेबसाइट पर जाने के बाद अगर आप कॉर्पोरेट बैंकिंग के लिए नेट बैंकिंग चाहते है तो राईट साइड में लॉग इन के निचे न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कीजिये ! अगर आप पर्सनल बैंकिंग के लिए नेट बैंकिंग चाहते है तो लेफ्ट साइड में लॉग इन के निचे न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कीजिये ! क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू टैब में एक नया फॉर्म ओपन होगा ! उसमे जो भी डिटेल माँगा जा रहा है वो सब डाल दीजिये ! यहाँ जो भी डिटेल देना है वो सब आपके बैंक पासबुक पर प्रिंट है ! अगर आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप निचे कमेंट्स करके पूछ सकते है !
internet banking, online banking, net banking,
  1. सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर डालिए
  2. उसके बाद CIF नंबर डालिए यह आपके बैंक पासबुक पर प्रिंट होगा !
  3. उसके बाद आपको अपने बैंक का ब्रांच कोड डालना है ! अगर यह आपके पासबुक पर प्रिंट नहीं है तो Get Branch Name पर क्लिक कीजिये !
  4. फिर अपना country सेलेक्ट कीजिये !
  5. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है ! याद रहे यहाँ वही मोबाइल नंबर आपको देना है जो आपका बैंक से लिंक है ! यानि जब भी आप रुपये निकालते है या जमा करते है तो जिस मोबाइल नंबर में आपको मैसेज आता है आपको उसी मोबाइल नंबर को देना है !
  6. Facility Required  में आपको Full Transaction Rights को सेलेक्ट करना है !
  7. अब आखिरी में आपको captcha डालना है ! captcha आपके सामने एक इमेज शो हो रहा होगा जिसमे कुछ नंबर या फिर अक्षर दिख रहे होंगे ! जैसा उसमे दिख रहा है वैसा ही डाले अगर अक्षर कैपिटल में है तो कैपिटल में ही लिखे अगर स्माल में है तो स्माल लैटर में ही लिखे !
  8. उसके बाद sumbit बटन पर क्लिक कीजिये !
  9. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को आपको डालना है और फिर confirm पर क्लिक करना है !
  10. अब आपके सामने एक नया विंडो शो हो रहा होगा जिसमे internet banking registration लिखा होगा ! आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के लिए दो तरीके से रजिस्टर हो सकते है ! पहले के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए, अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप इसे ही चुने ! दूसरा आप्शन में आपको इन्टनेट बैंकिंग चालू करने के लिए verfication के लिए खुद बैंक जाना होगा ! मैं यहाँ आपको पहले आप्शन पर क्लिक करने के लिए कहूँगा !
  11. पहले आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा यहाँ आपको अपने एटीएम कार्ड यानि डेबिट कार्ड की जानकारी डालनी है ! डरने की कोई बात नहीं यहाँ जो भी जानकारी आपसे माँगी जा रही है वो सब आपके डेबिट कार्ड पर प्रिंट है !
  12. सारा डिटेल फिल करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक कीजिये !
  13. लॉग इन करने के बाद आपको यहाँ एक नया पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा ! यहाँ आपको एक स्ट्रोंग पासवर्ड रखना है जो सिर्फ आपको आसानी से याद रह सके और दूसरों को पता भी ना चल सके बिना आपके बताये !
  14. पासवर्ड के लिए आपको कम से कम एक कैपिटल लैटर लेना होगा इसके साथ ही कम से कम एक स्माल लैटर और कम से कम एक स्पेशल करैक्टर जैसे की @ # % और कम से कम एक नंबर !
  15. पासवर्ड सेट करने के बाद आपको अपना यूजर नाम सेट करना है याद रहे यूजर नाम ऐसा रखे जो आपको आसानी से याद रहे ! क्योकि जब भी आप इन्टरनेट बैंकिंग के लिए लॉग इन के लिए आयेंगे तो आपको इसी यूजर नाम और पासवर्ड का यूज़ करके लॉग इन करना पड़ेगा !
  16. आप जो यूजर नाम रखना चाहते हो उसे एक बार चेक कर ले की वह यूजर नाम उपलब्ध है या नहीं ! इसके लिए Check Username Avability पर क्लिक करे !
  17. यूजर नाम सेट हो जाने के बाद आपको I Accept पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
  18. सबमिट पर क्लिक करने के बाद अगर आप से फिर से transaction के अधिकार पूछे तो आप Full Transaction Rights पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना !
लीजिये दोस्तों हो गया आपका SBI Net banking पूरी तरह से एक्टिवेट ! अगर आप इसी काम को ऑफलाइन करवाने जाते तो आपको सबसे पहले तो लम्बी लाइन में लगना पड़ता कई तरह की पेपर के फोटो कॉपी देने पड़ते सिग्नेचर करने पड़ते ! उसके बाद आपको इन्तेजार करना पड़ता जब तक की बैंक से मेसेग नहीं आ जाता की आपका नेट बैंकिंग शुरू हो गया है !
उम्मीद है दोस्तों आपके लिए यह जानकारी काफी हेल्पफुल रही होगी और आपको हमारा यह पोस्ट अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर कीजिये ! अगर आपका किसी भी तरह का कोई सवाल है तो निचे कमेंट्स करके हमसे पूछिए हम जल्द से जल्द आपको जवाब देंगे !

3 comments: