नमस्ते दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे ब्लॉग your passion पर जहाँ आपको अलग अलग विषयों पर हर रोज सीरीज के जरिये कुछ न कुछ नया सिखने और सिखाने को मिलता है ! आप हमसे सीखते है और हम आपसे तो दोस्तों phonepe एप्प की इस सीरीज में हम आज यह सीखेंगे की कैसे आप इस एप्प के इस्तेमाल से आप अपने बैंक अकाउंट से किसी और के बैंक अकाउंट में रुपये ट्रान्सफर कर सकते है ! वो भी बिना बैंक जाए बिना कोई फॉर्म भरे बिना कोई लाइन लगे तो आईये जानते है की यह होता कैसे है !
फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये
phonepe से किसी को भी रुपये ट्रान्सफर करने के लिए यह जरुरी है की आपका बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड phonepe एप्प में लिंक हो सिर्फ तभी आप रुपये भेज सकते है ! फ़ोन पे एप्प से आप दो तरीको से रुपये ट्रान्सफर कर सकते है – पहला तरीका है कांटेक्ट तो कांटेक्ट ! मतलब यह की आप अपने मोबाइल नंबर से किसी और व्यक्ति के मोबाइल नंबर के जरिये रुपये भेज सकते है ! लेकिन इसके लिए यह जरुरी है की रुपये भेजने वाले के साथ साथ जिस व्यक्ति को रुपये भेजना है वो भी phonepe एप्प का इस्तेमाल करता हो या फिर उस पर अकाउंट बना हो !
फ़ोन-पे में अपना बैंक अकाउंट और डेबिट/ क्रेडिट कार्ड कैसे जोड़े
दूसरा तरीका मुझे सबसे ज्यादा पसंद है लेकिन यह तरीका उन लोगो के लिए ज्यादा अच्छा है जो बड़ा अमाउंट ट्रान्सफर करते है और वह यह चाहते है की वह अमाउंट सीधे उनके बैंक अकाउंट में चला जाए ! ऐसे लोगो के लिए phonepe पर अकाउंट से अकाउंट रुपये ट्रान्सफर करने का भी आप्शन मौजूद है ! लेकिन अकाउंट से अकाउंट रुपये ट्रान्सफर करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति के बैंक का डिटेल होना चाहिए जिसे आप रुपये भेजना चाहते है !
फ़ोन पे से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें
सबसे पहले हम कांटेक्ट से कांटेक्ट रुपये भेजना सीखेंगे, इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में phonepe एप्प को ओपन कीजिये अब ऊपर लेफ्ट साइड में आपको To Contact लिखा हुआ दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये ! अब जिस व्यक्ति को आप रुपये भेजना चाहते है उसका मोबाइल नंबर सेलेक्ट कीजिये ! लेकिन इस बात का ध्यान रहे की जिस मोबाइल नंबर में phonepe एप्प का लोगो शो होगा आप उसे ही रुपये भेजे ! क्योकि इस लोगो का शो होने का मतलब यह है की उस मोबाइल नंबर से phonepe एप्प पर अकाउंट बना हुआ है !
फ़ोन-पे से DTH Rechange कैसे करें
इसी लिए जब आप रुपये भेजेंगे तो वह पैसा उस मोबाइल नंबर से बने phonepe अकाउंट पर चला जायेगा ! कांटेक्ट सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने रुपये डालने का आप्शन शो होगा ! जितना रुपये आपको भेजना है वो डाले और निचे आपका बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड शो हो रहा होगा आप दोनों में से किसी से भी रुपये भेज सकते है ! फिर उसके बाद अपना UPI पासवर्ड डाले और लीजिये आपका रुपये ट्रान्सफर हो गए !
अब हम अकाउंट से अकाउंट में रुपये ट्रान्सफर करना सीखेंगे इसके लिए To Contact पर क्लिक कीजिये ! उसके बाद निचे ऐड बैंक अकाउंट पर क्लिक कीजिये अब बैंक का IFSC कोड डालिए अगर आपको नहीं पता IFSC कोड कहा होता है तो आप जिस व्यक्ति को रुपये भेजने वाले है उसके पासबुक पर देखिये यह प्रिंट हुआ रहता है पहले से ! उसके बाद अकाउंट नंबर डाले फिर कन्फर्म करे उसके बाद अकाउंट किसके नाम पर उसका नाम लिखे फिर अगर आप मोबाइल नंबर देना चाहे जिसे भेज रहे है उसका तो दे वरना इसे छोड़ दे ! उसके बाद आपको कन्फर्म पर क्लिक करना है लेकिन क्लिक करने से पहले यह जरुर देख ले की जिस व्यक्ति को आप रुपये भेजना चाहते है उसका बैंक डिटेल सब सही है यह नहीं है !
फिर जितना रुपये भेजना चाहते है वो डाले और फिर कन्फर्म पर क्लिक करे ! यहाँ भी आप अपने बैंक अकाउंट से या फिर अपने एटीएम कार्ड से रुपये भेज सकते है ! अगर आप बैंक से रुपये भेजेंगे तो आपको अपना UPI पासवर्ड डालना होगा और अगर आप एटीएम कार्ड को सेलेक्ट करते है तो आपको OTP आएगा उसे डालना होगा और पेमेंट हो जायेगा !
0 comments:
Post a Comment