माय जिओ एप्प से दुसरे के जिओ नंबर पर रिचार्ज कैसे करें ?

my jio


How To Recharge From My Jio App to the live number of others ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की किस तरह से आप अपने jio mobile number और my jio app की मदद से दुसरे के jio number पर recharge कैसे करें ? दोस्तों jio ने अपने jio app की setting इस तरह से की है की जो voucher आपको jio में मिले हुए 50 – 50 रुपये के, उसका उपयोग आप सिर्फ अपने मोबाइल नंबर पर ही कर सकते है.

My Jio App Se Dusre Ke Jio Number Par Recharge Kaise Karen ?

अगर आप अपने voucher का उपयोग करके दुसरे के jio number पर recharge करना चाहते है तो फिर आप अपने my jio app में मिले 50 रुपये वाला voucher use नहीं कर सकते. लेकिन दोस्तों आज जो ट्रिक हम आपको बताने जा रहे है उसका उपयोग करके आप अपने my jio app में मौजूद voucher का उपयोग करके दुसरे jio mobile number पर recharge कर सकते है.

SBI Internet Banking Online Activate Kaise Karen

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –
  1. सबसे पहले आपको अपने my jio app को open करना है. अगर आप ने my jio app install नहीं किया है तो आप यहाँ डाउनलोड पर क्लिक करके my jio app डाउनलोड करके install कर लीजिये. DOWNLOAD
  2. अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ तीन लाइन शो हो रही है उस पर क्लिक कीजिये.
  3. अब जो option आपके सामने आयेंगे उसमे सबसे पहले option recharge पर क्लिक कीजिये.
  4. अब आपके सामने चार option होंगे आपके पहले पर क्लिक करना है recharge your number पर क्लिक कीजिये.
  5. दोस्तों यह ट्रिक तभी काम करेगा जब आपके jio number पर पहले से recharge मौजूद हो. कहने का मतलब यह है की आप प्लान expire नहीं होना चाहिए. यानी आपके jio number पहले से recharge होना चाहिए.
  6. अब अगर आपका jio number पहले से रिचार्ज है तो आपको simple recharge your number पर क्लिक कर देना है.
  7. क्लिक करने के बाद आपके सामने jio के सभी प्लान show करेंगे की आप कितने रुपये का प्लान रिचार्ज करना चाहते है.
  8. मैं हमेशा jio का 399 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करता हूँ आप अपनी सुविधा और जरुरत के हिसाब से प्लान पर क्लिक कीजिये.
  9. क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन में निचे की तरफ BUY का बटन show हो रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये.
  10. अब आपके सामने payment के लिए सभी option show होंगे. अगर आप phonepe यूज़ करते है तो आप phonepe पर क्लिक कीजिये. अगर आप PayTM यूज़ करते है तो paytm पर क्लिक कीजिये.
  11. अगर आपको यह जानना है की phonepe और paytm पर account कैसे बनाते है तो प्लीज आप निचे option पर क्लिक करके यह जान सकते है. Download Phonepe App
  12. फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये ?
  13. paytm पर अकाउंट कैसे बनाये ?
  14. आप अगर चाहे तो अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड से भी रिचार्ज कर सकते है.
  15. अगर आप net banking इस्तेमाल करते है तो आप इसके जरिये भी रिचार्ज कर सकते है.
  16. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप उसके जरिये भी रिचार्ज कर सकते है इसके साथ ही अगर आप JioMoney एप्प का उपयोग करते है तो आप उसके जरिये भी रिचार्ज कर सकते है.
  17. रिचार्ज करने के बाद आपको अपने My Jio App के Home पर जाना है.
  18. अब फिर से ऊपर स्क्रीन में लेफ्ट साइड पर तीन लाइन जो है ऊपर क्लिक करना है.
  19. अब जो option आपको शो होगा उसमे आपको My Voucher पर क्लिक करना है.
  20. अब आप देख सकते है दोस्तों की आप ने जो अपने jio mobile number पर recharge किये है वह आपके पास मौजूद है एक voucher के रूप में और यह प्लान अभी activate नहीं हुआ है.
  21. अब उस प्लान पर क्लिक कीजिये अब आपको दो option शो करेंगे एक Redeem का और दूसरा Transfer का आपको Transfer पर क्लिक करना है.
  22. अब आपको वह mobile number पूछेगा उसमे आपको उस व्यक्ति का jio number डालना है जिसके मोबाइल नंबर को रिचार्ज करना है. नंबर डालने के बाद ok पर क्लिक कीजिये.
  23. अब आपका voucher उस व्यक्ति के my jio app पर पहुँच चूका है अब उस व्यक्ति के मोबाइल में my jio app को ओपन कीजिये उसके jio mobile number से.
  24. अब पहले की तरह ऊपर लेफ्ट साइड में तीन लाइन पर क्लिक कीजिये और My Voucher पर जाइये.
  25. अब आपको वही voucher show करेगा जो आपने अपने मोबाइल से भेजा था ऊपर क्लिक कीजिये. और redeem कर लीजिये.
इस तरह से दोस्तों आप किसी के भी jio mobile number को अपने jio voucher का यूज़ करके recharge कर सकते है. इससे आपको 50 रुपये का फायदा होगा जबकि सामने वाला आपको 399 रुपये ही देगा.

फ़ोन-पे से रुपये ट्रान्सफर कैसे करें

नोट : यह ट्रिक तभी काम करेगा जब आपको jio number पहले से recharge हो. इसके साथ ही रिचार्ज करते समय आपको अपने ही मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना है यानि किसी और का jio number नहीं डालना है. यह जानकारी सिर्फ एजुकेशनल पर्पस के लिए है इस पोस्ट का मकसद किसी को भी हानि पहुँचाने का नहीं है ना तो किसी कंपनी को और ना ही किसी यूजर को कृपया अपने विवेक से काम लेवें.
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई और आप इसी तरह के informational पोस्ट आगे भी पढना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है. इसके लिए आपको ब्लॉग के ऊपर लेफ्ट साइड में सब्सक्राइब का option दिख रहा होगा. उसमे आपको अपना जीमेल आईडी डालना है और सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करना है.

फ़ोन-पे से DTH Rechange कैसे करें

जब भी हम कोई नयी पोस्ट publish करेंगे तो आपको उस पोस्ट की न्यूज़ लिंक के साथ भेज दी जाएगी. यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है हमारे सभी ब्लॉग रीडर्स के लिए, दोस्तों अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.
साथ ही अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमारे कांटेक्ट पेज पर जा कर हमे मेल कर सकते है या फिर निचे कमेंट करके हमे बता सकते है. इसके साथ ही अगर आपको किसी ख़ास subject पर कोई पोस्ट चाहिए तो आप कमेंट करके या हमे कांटेक्ट करके बता सकते है.

फ़ोन पे से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें

0 comments:

Post a Comment