ब्लॉग पर सोशल मीडिया फॉलो बटन कैसे ऐड करें ?


नमस्ते दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने जाना था की कॉपीराइट क्या है और इससे अपने ब्लॉग को कैसे बचाये ! आज हम आपको बताने जा रहे है की आप अपने ब्लॉग पर social media follow button या social media follow widget कैसे लगाए ! लेकिन उस से पहले यह जान लेना जरुरी है की आखिर हमे अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया फॉलो बटन लगाने की क्या जरुरत है ! देखिये दोस्तों वो कहावत तो आप ने सुना ही होगा जो दीखता है वही बिकता है ! आज हम सब यह जानते है की social media आज एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जहाँ पर दुनिया भर के लोग मौजूद है ! ऐसे में जाहिर है की जहाँ लोग होंगे अगर वहाँ पर आपकी एक पोस्ट भी पहुँच जाती है उन तक तो सोचिये कितने सारे नए लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे और आपके आर्टिकल और पोस्ट को पढ़ेंगे अगर उन्हें कुछ अच्छा लगा तो वह आपके ब्लॉग को फॉलो भी करेंगे !

Social Media Follow Button लगाने से क्या होगा ?

इससे यह होगा की एक तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगी दूसरा लोग आपको सोशल मीडिया पर फॉलो करेंगे जिससे आपका ब्लॉग और आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचेगा और साथ ही इससे गूगल और दूसरे सर्च इंजन में आपके ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग भी सुधरेगी और वह सर्च में सबसे ऊपर आएगा ! इसी लिए यह जरुरी है की आपके blog या website पर social media follow button होना ही चाहिए ! इसके साथ ही जो लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा देर तक रहते है वह आपसे वही सवाल पूँछ सकते है और आप उनकी मदद करके उन्हें अपना रेगुलर रीडर बना सकते है !

सोशल मीडिया फॉलो बटन कैसे लगाए ?


yourpassion
इसके लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में जाइये वहाँ आपको Layout पर जाना है अब आपको जिस जगह पर Social Media Follow Button लगाना है ! उस एरिया में Add Widget करके शो हो रहा होगा, उस पर क्लिक कीजिये ! अब आपके सामने एक नया पॉप अप विंडो ओपन होगा उसमे से आपको HTML/JavaScript के सामने एक plus का निशान होगा उस पर क्लिक कीजिये ! क्लिक करते ही एक नए तरह का फॉर्मेट में विंडो ओपन होगा जिसमे दो बॉक्स है पहले में टाइटल डालना है जैसे की Connect with us और दूसरे वाले में आपको निचे दिया कोड को कॉपी करके पेस्ट करना है !


कोड को कॉपी पेस्ट करने के बाद आपको कोड में मौजूद हमारी वेबसाइट का लिंक की जगह अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक पेस्ट करे ! इसके साथ ही जिस जिस जगह पर सोशल मीडिया का लिंक माँगा गया है वहाँ पर आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक कॉपी करके पेस्ट करिये ! उदहारण के लिए :
yourpassion
https://www.twitter.com/# इस तरह की सभी सोशल मीडिया लिंक को डिलीट कर दीजिये और उसकी जगह आप अपने प्रोफाइल का लिंक डालिये ! जैसे मेरे वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल का लिंक है https://www.twitter.com/yourpassion15 तो आप भी अपने सभी सोशल मीडिया की प्रोफाइल का लिंक पेस्ट कर दीजिये ! अब save पर क्लिक कीजिये और फिर view blog पर क्लिक करके देख लीजिये की क्या आपके ब्लॉग पर Social Media Follow Button या जिसे हम Social Media Follow Widget भी कहते है शो हो रहा है या नहीं ! अगर दोस्तों आपको इसमें किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो निचे कमैंट्स करके सवाल पूँछ सकते है ! मैं पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालों का जल्द से जल्द उत्तर देने का उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो प्लीज हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना न भूले !

0 comments:

Post a Comment