हमारे बालों के लिए कौन सा तेल बेहतर है ?

Md Danish Ansari
0

Which oil is better for our hair in winter

सर्दियों का मौसम आ गया है इसी के साथ आपको अपने शरीर की त्वचा का ख्याल रखना होगा. लेकिन शरीर की त्वचा जिस तरह से सर्दियों में रुखी सुखी हो जाती है ठीक इसी तरह से हमारे बाल भी सर्दियों में रूखे सूखे हो जाते है. इसीलिए हमे अपने बालों का सर्दियों में अपनी त्वचा की तरह ही ख़ास ख्याल रखना चाहिए. आज हम आपको आपके बालों के लिए ऐसे तेलों के बारे में बताने वाले है जिनके उपयोग से आप अपने बालों को रुखा सुखा होने से बचा सकते है. जिससे आपके बाल मजबूत शाइन और सॉफ्ट बने रहेंगे.
ठण्ड के मौसम में बहुत कम लोग ही अपने बालों की ठीक से सफाई कर पाते होंगे. ऐसे में बालों में धुल गन्दगी और प्रदुषण ये सब मिल कर आपके बालों को कमजोर और बेजान कर देती है. जिससे हेयर फाल जैसी समस्या खड़ी हो जाती है. ज्यादतर लोग सर्दियों में भी नारियल तेल का ही उपयोग करना पसंद करते है. लेकिन सर्दियों में आपको नारियल तेल की जगह दुसरे तेल को तवज्जो देनी चाहिए.नारियल का तेल हमारे बालों के लिए अच्छा तो होता है लेकिन यह सर्दियों के मौसम में हमारे बालों के लिए कुछ ख़ास फायदेमंद नहीं होता.

सरसों का तेल :

आज भी छोटे गाँव और शहरों में सरसों का तेल बालों के लिए उपयोग किया जाता है. आप भी जब छोटे रहे होंगे तो आपकी माँ ने आपके बालों में सरसों का तेल जरुर लगाया होगा. अगर आपके बाल झड रहे है या समय से पहले ही सफ़ेद होने लगे है तो आपको सरसों का तेल का उपयोग करना चाहिए. सरसों के तेल में एंटी बेक्टेरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते है. सरसों का तेल बालों में लगाने से आपके स्कैल्प में होने वाले हर तरह के इन्फेक्शन ख़त्म हो जाता है.

तिल का तेल :

तिल का तेल भी हमारे बालों के लिए काफी लाभप्रद है, तिल के तेल में एंटी बेक्टेरियल गुण होते है. इसके साथ ही इसमें अधिक मात्र में विटामिन होता है जो हमारे बालों के लिए बहुत ही अच्छा है. अगर आपके बाल रूखे और बेजान है तो आपको अपने बालों में तिल का तेल लगाना चाहिए. आपके बाल घने मजबूत और काले बने रहेंगे.

ओलिव आयल :

आपने कई बार सुना होगा की ओलिव आयल हमारे त्वचा के लिए कितना अच्छा होता है. लेकिन ओलिव आयल हमारी त्वचा के साथ साथ हमारे बालों के लिए भी बहुत लाभप्रद है. अगर आपके बाल लम्बे घुंघराले है तो आपको ओलिव आयल का उपयोग करना चाहिए. ओलिव आयल में अच्छी मात्रा में ओमेगा 3 और फैटी एसिड मौजूद होता है, जो आपके बालों को पौष्टिकता प्रदान करता है.

कैस्टर आयल :

दोस्तों अभी ठण्ड का मौसम शुरू होने वाला है, अगर आपको ठण्ड के मौसम में सर पर ज्यादा ठण्ड महसूस होती है. या फिर ठण्ड में आपके बाल ज्यादा रूखे हो जाते है तो आपको कैस्टर आयल का इस्तेमाल अपने बालों में करना चाहिए. कैस्टर आयल लगाने से आपको गर्मी का एहसास होता है, क्योकि कैस्टर आयल में लाइसिनोलिक नाम का एसिड मौजूद होता है. इसकी वजह से आपके बाल जल्दी बढ़ते है और अगर आपके बालों में स्कैल्प में खुजली होती हो तो वह भी होनी रुक जाती है.

दुसरे देशो में भारतीय मूल के प्रमुख नेताओ की सूची

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!