how to show yourself offline on Facebook |
Desktop या Laptop में facebook पर खुद को offline कैसे दिखाएँ ?
How to Show Yourself offline on Facebook in Desktop or Laptop?
दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की facebook पूरी दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में आज सबसे बड़ी कंपनी है. यही वजह है की करोडो लोग हर रोज़ facebook पर आते है और पोस्ट डालते है, लेकिन कई बार ऐसा होता है दोस्तों की आप कोशिश करते है की आप facebook पर तो ऑनलाइन रहे लेकिन कोई दोस्त आपको डिस्टर्ब न करें.
How to show yourself offline even when online on Facebook?
लेकिन जाहिर सी बात है अगर आप facebook की वेबसाइट उसके मोबाइल एप्प को ओपन करते है तो आपके सभी facebook friends यह बड़ी ही आसानी से जान सकते है की आप ऑनलाइन है या नहीं. अगर आप ऑनलाइन है तो बस फिर आपके दोस्त लग जाते है आपको मैसेज करने में.
हमारे लिए जहाँ facebook दुसरे लोगो से जुड़ने का एक माध्यम है वही यह हमारी पर्सनल लाइफ में बहुत ज्यादा हद तक प्रवेश कर चूका है. इसी लिए हमे थोड़ी चाहिए प्राइवेसी तो दोस्तों अगर आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से facebook पर बात करना चाहते है.
लेकिन आपके दुसरे facebook दोस्त भी आपको लगातार मैसेज किये जा रहे है तो ऐसे में किसी भी इंसान के लिए बहुत ही मुश्किल होता है हर एक से सही तरीके से बात कर पाना. इसी परेशानी से बचने के लिए facebook ने ये feature लाया की अब आप मन चाहे तरीके से अपने दोस्तों को यहाँ बता सकते है की कब आप ऑनलाइन है और कब ऑफलाइन.
तो दोस्तों अगर आपको भी यह जानना है की आप कैसे facebook पर ऑनलाइन होते हुए भी खुद को offline कैसे दिखाया जाए तो आपको हमारा यह पोस्ट पूरा पढना चाहिए. चलिए दोस्तों अब शुरू करते है :
Desktop में Facebook पर खुद को offline कैसे दिखाएँ?
How to show yourself offline on Facebook in the desktop?
सबसे पहले आपको अपने PC और laptop में facebook पर login करना है. उसके बाद आपको निचे दिए सभी steps को फॉलो करते जाना है :
- Facebook में login करने के बाद chat option पर जाएँ.
- अब settings icon पर क्लिक करके Turn Off Active Status पर क्लिक करना है.
ऐसा करते ही आपकी facebook id सभी फ्रेंड्स के लिए offline हो जाएगी. आपका कोई भी दोस्त यह कभी नहीं जान पायेगा की आप ऑनलाइन है या ऑफलाइन.
Mobile में खुद को Facebook पर offline कैसे दिखाएँ ?
How to Show Yourself offline in Mobile on Facebook in Mobile?
खुद को अपने मोबाइल में offline दिखने के लिए या दिखाने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको अपने mobile में facebook app को open करके उसमे login करना है.
- login करने के बाद मोबाइल की स्क्रीन में ऊपर राईट साइड में आपको तीन लाइन दिख रही होगी उस पर क्लिक कीजिये.
- अब आपके सामने बहुत से option होंगे scroll करके निचे जाइए और Settings & Privacy के option पर क्लिक कीजिये.
- Settings & Privacy के option पर क्लिक करने के बाद उसके निचे और कई option खुलेंगे, उसमे से आपको Settings पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने बहुत से option ओपन होंगे उसमे से आपको Privacy category के Active Status option पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपके सामने एक toggle button ओपन होगा जो की active है आपको उस toggle बटन पर क्लिक करके उसे बंद कर देना है.
- लीजिये दोस्तों अब आपका facebook account आपके हर दोस्त के लिए offline ही show करेगा.
Facebook Messenger App में खुद को Offline कैसे Show करें?
How to Show Yourself offline in the Facebook Messenger App?
दोस्तों अगर आप अपने facebook friends से बात करने के लिए facebook messenger का उपयोग करते है. तब भी आप अपने facebook account को अपने दोस्तों को ऑफलाइन शो कर सकते है. इसके लिए आपको बस निचे बताये गए steps को फॉलो करते जाना है.
सबसे पहले आपको facebook messenger डाउनलोड करके install कर लेना है.
- उसके बाद उसमे अपने facebook id से login कर लेना है.
- login कर लेने के बाद आपको अपने profile picture पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने आपकी profile photo के साथ कई सारे option show होंगे उसी में Active Status का option भी आपको मिल जायेगा.
- Active Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक toggle button दिख रहा होगा जोकि अभी on होगा आपको इसे off करना है simple उस पर क्लिक कर दीजिये.
- लीजिये दोस्तों अब आप अपने सभी facebook दोस्तों के लिए ऑफलाइन शो हो रहे है. अगर आपको यकीं नहीं तो अपने दोस्तों से पूछ लीजिये की आपका स्टेटस ऑनलाइन दिखा रहा है की ऑफलाइन.
अगर आप चाहते हैं की कोई यूजर आपको facebook पर message न कर पाए तो आप उसे block कर सकते हैं. इस तरह से आप facebook पर अनचाहे लोगो से होने वाली परेशानी को दूर कर सकते हैं और बिना किसी disturb के फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. इसके साथ ही दोस्तों अगर आप इसी तरह के इनफार्मेशन पोस्ट पढ़ते रहना चाहते है और हर रोज कुछ नया सीखना चाहते है.
तो आपको हमारा ब्लॉग को सब्सक्राइब करना चाहिए इसके लिए आपको अपने ईमेल देकर आपको सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करना होगा. जब भी कोई नया पोस्ट publish होगा तो आपको उसकी मेल मिल जाएगी और यह सुविधा बिलकुल मुफ्त है.
0 comments:
Post a Comment