अब सवाल पूछ कर लाखो रुपये कमा सकते है आप भी

Quora


Now you can earn millions of rupees by asking questions

नमस्कार दोस्तों ऊपर जब आप ने टाइटल पढ़ा होगा तो आपको एक वक़्त के लिए ऐसा लगा होगा की यह सिर्फ एक मजाक है. भला ये कैसे संभव हो सकता है की हम सिर्फ सवाल पूछ कर ही लाखों रुपये कमा लें. जबकि यहाँ तो लोग 8 से 10 घंटा ड्यूटी करने पर भी मुशिकल से 6000 से 10000 रुपये ही कमा पाते है वो भी महीने के.
हम जानते है दोस्तों और आपके इस शक करने के दृष्टिकोण को समझते भी है. लेकिन दोस्तों जैसा की हमने कहा की आप सवाल पूछ कर ही लाखों रुपये कमा सकते है. यह बात पूरी तरह सही है और सच बताऊँ तो इसके लिए आपको किसी ऑफिस में जा कर 10 से 12 घंटा काम भी नहीं करना है.
आपको बस सवाल पूछना है ऐसे सवाल जो हट कर हो और दिलचस्प हो ऐसे सवाल जिसमे लोग आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करें. जैसे की मान लीजिये की आप इन्टरनेट से जुडी कोई जानकारी चाहते है जैसे की youtube channel कैसे बनाया जाता है ? तो यह आपका सवाल है अब जितने लोग आपके इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे आप उतना ही पैसा कमाएंगे.
आपका सवाल किसी भी क्षेत्र या विषय पर हो सकता है, इसमें सवाल पूछने पर आप पर किसी तरह की कोई बंधन नहीं है. आप धर्म ज्ञान, राजनीति, समाज, खेल, विज्ञान, विश्व, पर्यावरण, इन्टरनेट, गूगल, मोबाइल, टेक्नोलॉजी किसी भी क्षेत्र और विषय पर सवाल पूछ सकते है.
अब आप यह सोच रहे होंगे की यह होगा कैसे ? इसके लिए दोस्तों आपको कुओरा (Quora) पर एक अकाउंट बनाना होगा. अगर आप को Quora के बारे में कुछ भी नहीं पता तो हम बता देते है वो भी शोर्ट में – Quora एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने सवाल पूछ कर उसका उत्तर जान सकते है.
यह सवाल किसी भी विषय व क्षेत्र से हो सकता है जैसे की हमने ऊपर बता ही दिया है. अगर आप किसान है तो आप खेती से सम्बंधित या किसी ख़ास फसल से सम्बंधित यहाँ सवाल पूछ सकते है. अगर आप स्टूडेंट है तो आप अपनी पढाई से रिलेटेड सवाल कर सकते है, अगर आप किसी ऑफिस में काम करते है और आपको सॉफ्टवेर या फिर किसी खास प्रोग्राम के बारे में जानना है तो आप उससे भी सम्बंधित सवाल कर सकते है.
अब अगर में इसे और ज्यादा संक्षेप में कहूँ तो quora एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने सवाल पूछते है और बाकि लोग आपके उस सवाल का जवाब देते है. अगर आप भी किसी और के सवालों का जवाब देना चाहते है तो दे सकते है लेकिन हम आपको बता दें की कुओरा अभी सिर्फ सवाल पूछने के रुपये दे रहा है सवालों के जवाब देने के नहीं.

अब प्रश्न यह उठता है की आखिर Quora हमे रुपये क्यों दे रहा है वो भी सवाल पूछने के लिए ?

Now the question arises that why Quora is giving us the money to ask questions too?

आपका सवाल सही है इसका जवाब भी सुन लीजिये दोस्तों जब भी आपको कोई जानकारी चाहिए होती है तो आप या तो youtube पर जाते हो या फिर google पर जा कर सर्च करते हो. फिर वहाँ से किसी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके उस वेबसाइट पर जाते हो जहाँ आपके सवालों के जवाब उपलब्ध है.
ऐसा करने से होता यह है की उस वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है ट्रैफिक से उस वेबसाइट को इनकम होता है. लेकिन इसके बदले आप को कुछ भी नहीं मिलता सिर्फ जानकारी के अलावा. मगर जब यही सवाल आप quora की वेबसाइट पर जा कर पूछते है और जब लोग आपके सवालों का जवाब देने के लिए वहाँ आते है.
तो इससे क्वोरा की वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है इसके साथ ही आपके सवाल पर भी ट्रैफिक आता है. इस ट्रैफिक की वजह से क्वोरा को कमाई होती है. अब चुकी क्वोरा को आपके सवाल पूछने और उस का जवाब देने आये लोगो की वजह से ट्रैफिक आया इस लिए क्वोरा आपको इसके बदले अपनी कमाई से कुछ रुपये आपको दे देता है.
लेकिन दोस्तों यह रुपये भारतीय रुपये में नहीं होते यह आपको डोलर के रूप में मिलते है जिसे आपको अपने बैंक अकाउंट में लेकर रुपये में कन्वर्ट कर देना होता है. यह सब कुछ ऑटोमेटिक होता.

Quora पर Account कैसे बनाये ? How To Create Quora Account ?

क्वोरा पर अकाउंट बनाने के लिए आपको यहाँ पर क्लिक करना है. अब आप क्वोरा की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे. उसके बाद आपको अकाउंट बनाने के लिए तीन option है एक आप सीधा अपने Gmail Account से यहाँ log in कर सकते है. दूसरा तरीका है की आप अपने facebook id से भी यहाँ log in कर सकते है और अंतिम है की आप अपने email id से यहाँ खुद अकाउंट बनाये.
Quora Log in Page
मैं यहाँ सिम्पली अपने गूगल अकाउंट यानि अपनी जीमेल आईडी से लोग इन करने वाला हूँ. इसके लिए आपको with google plus पर क्लिक करना है. अब वह आपसे आपके जीमेल अकाउंट और उसका password डालने के लिए कहेगा. आईडी और password डाल देने के बाद आप लॉग इन हो जायेंगे.
Select Your Intrest Subject
अब वह आपसे आपका इंटरेस्ट पूछेगा ? इसका मतलब यह है की आप किस तरह के विषय में दिलचस्पी रखते है विज्ञान में टेक्नोलॉजी में मूवी में म्यूजिक में फ़ूड हेल्थ किताबे बिज़नस साइकोलॉजी कुकिंग हिस्ट्री ट्रेवल फोटोग्राफी स्पोर्ट्स डिजाईन फैशन and स्टाइल राइटिंग इकोनॉमिक्स गणित और भी बहुत सारे विषय यहाँ उपलब्ध है.
आप कोई भी विषय सेलेक्ट करके continue पर क्लिक कर दीजिये. लीजिये दोस्तों आप quora में log in हो चुके है, अब आपको अपने profile की सेटिंग करनी है. इसके लिए आपको अपने profile picture पर क्लिक करना है जो राईट साइड में ऊपर की तरफ है. अब वहाँ कुछ option ओपन होंगे जिसमे आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है.
  1. पहले option में आपको आपका ईमेल आईडी शो होगा जिस ईमेल आईडी से आप ने क्वोरा पर अकाउंट बनाया है.
  2. दुसरे नंबर पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है.
  3. तीसरे option पर अगर आपको अपना password change करना है तो आप यहाँ क्लिक करके आप अपना password बदल सकते है.
  4. चौथे option पर है की अगर आप ने इसी आईडी को किसी और भी जगह खोला हुआ है और आप नहीं चाहते की वह थोड़ी देर और भी खुली रहे तो आप सीधा यहाँ पर क्लिक करके बाकी सभी दुसरे ब्राउज़र जहाँ पर आपका अकाउंट खुला हुआ है log out हो जायेगा.
  5. उसके बाद है रिलेटेड अकाउंट यहाँ पर आपको पहले से आपका जीमेल अकाउंट जजुड़ा हुआ दिखाई देगा. अब यहाँ आपको अपना twitter अकाउंट भी लिंक करना है, अगर आपके पास twitter का अकाउंट नहीं है तो आप इसे ऐसे ही छोड़ सकते है.
  6. अब आपको अपना facebook अकाउंट लिंक करना है अगर आप ने क्वोरा पर facebook से log in किया होता तो यहाँ पर आपका facebook अकाउंट पहले से लिंक होता. facebook account लिंक करने के लिए connect facebook account पर क्लिक कीजिये. अपना आईडी और password डाल कर log in कर लीजिये.
  7. Quora की मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी की आप इसे बहुत सी भाषाओँ में इस्तेमाल कर सकते है. जैसी की अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप यहाँ हिंदी में अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते है.
  8. अगर आपको अपने क्वोरा की भाषा बदलनी है तो आपको settings में जा कर language पर क्लिक करना है. अब आपको कुओरा जिस भाषा में उपयोग करना है उस भाषा को चुन ले.
  9. अब आपको ऊपर home मेनू पर क्लिक करके क्वोरा वेबसाइट के home page पर आ जाना है.
  10. अब आप अपना सवाल पूछ सकते है अगर आप चाहे तो आप दूसरों के सवालों के जवाब भी दे सकते है.

Quora आपको कब से रुपये देना शुरू करेगा ? How long will Quora start paying you ?

दोस्तों अभी आप सिर्फ quora पर अकाउंट बनाये है quora partners program से जुड़ने के लिए आपको कम से कम यहाँ एक महीने लग ही जायेंगे. लेकिन यह सब निर्भर करता है की आपके द्वारा पूछे सवालों पर कितना ज्यादा ट्रैफिक आता है यानि आपके सवाल पर कितने सारे लोग जवाब देते है लिखे कमेंट और शेयर करते है.
अगर आप यूनिक सवाल करते है तो आप एक महीने के अन्दर ही क्वोरा पार्टनर्स प्रोग्राम का हिस्सा बना लिए जायेंगे.

क्वोरा पार्टनर्स प्रोग्राम क्या है ? What is a Quora Partners Program ?

Quora partners program एक ऐसा ऑफर है जिसमे आपको सवाल पूछने के लिए रुपये दिए जाते है. यहाँ से आप महीने के डेढ़ से दो लाख रुपये से भी ज्यादा कमा सकते है. जैसा की ऊपर हमने आपको बताया की जब आप क्वोरा पर अकाउंट बना लेंगे और हर रोज यहाँ आ कर आप अपना सवाल पूछेंगे वो भी बिना कोई दिन मिस किये.
तब एक महीने के अन्दर या एक महीने के बाद आपको quora company की तरफ से आपके ईमेल पर एक लिंक भेजा जायेगा. उस मेल में लिखा होगा की प्रिय क्वोरा उपयोगकर्ता आपके योगदान के लिए धन्यवाद और आप अब क्वोरा पार्टनर्स प्रोग्राम के लिए चुन लिए गए है. कृपया मेल में दिए लिंक पर क्लिक करके क्वोरा पार्टनर्स प्रोग्राम को ज्वाइन कीजिये.
जैसे ही आपको यह मेल आएगा और आप उस मेल में मौजूद लिंक पर क्लिक करके क्वोरा पार्टनर्स प्रोग्राम की वेबसाइट पर जायेंगे तो एक बार फिर से आपको अकाउंट बनाने के लिए कहेगा. यह अकाउंट क्वोरा पार्टनर्स प्रोग्राम पर होगा आप अपने पहले वाले ईमेल से ही यहाँ अकाउंट बनाना ताकि किसी तरह की पेमेंट में गड़बड़ी या रुकावट ना आ सके.

क्वोरा हमे पेमेंट कैसे देंगा ?

आप में से बहुत से यूजर यह सवाल जरुर करेंगे की आखिर क्वोरा से कमाए रुपये हमे कैसे प्राप्त होंगे. देखिये दोस्तों वैसे तो मैंने बहुत पता करनी की कोशिश की लेकिन अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है की मैं भी अभी इस प्रोग्राम के लिए नहीं चुना गया हूँ.
लेकिन मुझे उम्मीद है की मैं भी जल्द ही इस प्रोग्राम के लिए चुन लिया जाउँगा, लेकिन जहाँ तक मुझे पता चला है क्वोरा हमे paypal के थ्रो ही रुपये देगा या फिर सीधे हमारे बैंक अकाउंट में रुपये को ट्रान्सफर करेगा. अब जाहिर सी बात है दोस्तों क्वोरा आज एक बहुत बड़ी कंपनी है तो इतनी बड़ी कंपनी paypal जैसी ही सुविधा का लाभ उठाएगी.
तो दोस्तों देर किस बात की अभी यहाँ दिए लिंक पर क्लिक कीजिये. क्वोरा पर अपना अकाउंट बनाइये और सवाल करते जाइए जल्द ही आपको क्वोरा पार्टनर्स प्रोग्राम के लिए सेलेक्ट कर लिया जायेगा. अगर दोस्तों आप क्वोरा पार्टनर्स प्रोग्राम में सेलेक्ट हो जाते है तो प्लीज हमसे शेयर करना ना भूले. क्योकि हमे खुद भी अभी पता नहीं की हम quora partners program में सेलेक्ट होंगे की नहीं.
आप सभी दोस्तों के लिए मेरी दुआ है की आप सेलेक्ट हो जाए और सवाल पूछ पूछ कर ढेरों रुपये कमाए. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें. इसके साथ ही अगर आपके कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट्स करके पूछ सकते है.

Read More :

Facebook Messenger में Dark Mode Enable कैसे करें ?

WordPress Blog Homepage Layout के बिच में Ads कैसे लगाते है ?

महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के 7 बेहतरीन आप्शन

0 comments:

Post a Comment