Blogger Blog का Font कैसे Change करें ?

how to change blogger blog font in Hindi

नमस्ते दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की किस तरह से आप अपने blogger पर बने blog के font को change कर सकते है और उसे customize भी कर सकते है. तो चलिए दोस्तों शुरू करते है.
सबसे पहले दोस्तों आपको blogger.com पर जाना है और अपने Gmail ID और Password डाल कर login हो जाना है. उसके बाद आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में होंगे. अब आपको theme पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको customize option पर क्लिक करना है. चित्र में निचे दिखाया गया है –
अब आप अपने ब्लॉग को कस्टमाइज कर सकते है जैसा की आप लेफ्ट साइड में देख ही रहे है की यहाँ चार option दिए गए है. Theme, Background, Advance, Gadget इनमे से आपको Advance Main Menu पर क्लिक करना है जिसके बाद कुछ इस तरह का interface आपके सामने आएगा जोकि निचे चित्र में दिखाया गया है –
( 1 ) Post Background Color :
उसके बाद आपको post option पर क्लिक करना है जिससे आप के सामने सभी तरह के सेटिंग्स के option आ जायेंगे. जिसमे सबसे पहला है post background color. अगर आप अपने पोस्ट के बैकग्राउंड कलर को change करना चाहते है तो कर सकते है. मेरा सुझाव नहीं रहेगा की आप अपने ब्लॉग के पोस्ट का background color white ही रहने दे.
( 2 ) Post Title Color :
फिर उसके बाद जो option है वो है post title color इसकी मदद से आप अपने सभी पोस्ट के टाइटल के कलर को change कर सकते है. अगर आप अपने post title color change करना चाहते है तो आप कर सकते है आपको बस जो कलर चाहिए उस पर क्लिक करके apply पर क्लिक करना है.
( 3 ) Post Title Font :
अगर आपको अपने हर post के title को change करना है तो आप यहाँ से कर सकते है याद रहे आप यहाँ जो भी change करेंगे. वह सब कुछ आपके पुरे ब्लॉग पर change होगा ऐसा नहीं है की यह सिर्फ कुछ ख़ास पोस्ट में होगा.
( 4 ) Post Byline Color :
इस option के इस्तेमाल से आप अपने पोस्ट के निचे के जो टेक्स्ट होते है उनके कलर को change कर सकती है. जैसे की पोस्ट टाइटल के निचे date time और tag या category होती है. तो आप इन सब का कलर यहाँ से change कर सकते है.
( 5 ) Post Byline Font :
पोस्ट बाइलाइन फॉण्ट के माध्यम से आप पोस्ट के टाइटल और दुसरे बाइलाइन के फॉण्ट को change कर सकते है.
( 6 ) Post Text Font :
इस option का प्रयोग करके आप अपनी पोस्ट के font को बदल सकते है जैसा की आप देख ही सकते है की इसमें कितने सारे अलग अलग तरह के font उपलब्ध है. अगर आप अपने blog post के font को change करना चाहते है तो आप यहाँ मौजूद सभी font में से किसी को भी चुन सकते है.
( 7 ) Post Text Color :
इस option का प्रयोग करके आप अपने post text color change कर सकते है. आप जो भी कलर अपने पोस्ट टेक्स्ट कलर के लिए चाहिए. उस पर क्लिक कीजिये और apply पर क्लिक कर दीजिये इससे आपकी पोस्ट का कलर change हो जायेगा.
( 8 ) Post Text Line Height :
इस option का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट के टेक्स्ट के लाइन के बिच की दुरी को बढ़ा सकते है. आपको अपने पोस्ट टेक्स्ट लाइन के बिच की दुरी जितनी बढ़ानी है बढ़ा सकते है.
तो दोस्तों इसके साथ ही और भी बहुत सारे सेटिंग्स है जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते है. जैसे की –
( 9 ) Post Snippet Text Font ( 10 ) Post snippet text line height ( 11 ) Post link color ( 12 ) Post icons color ( 13 ) Post border radius ( 14 ) Filter background color ( 15 ) Filter text font ( 16 ) Filter text color ( 17 ) Filter keyword color ( 18 ) Label font size
तो दोस्तों आप इन सभी option का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर बने ब्लॉग को कस्टमाइज कर सकते हो. जिससे आपका ब्लॉग दूसरों के ब्लॉग से ज्यादा यूनिक दिखे और ज्यादा आकर्षक भी, लेकिन दोस्तों इस बात का भी ध्यान रखियेगा की कस्टमाइज करने के चक्कर में ज्यादा कुछ ऐड मत कर देना.
हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. ताकि हिंदी के ज्यादा से ज्यादा पाठक हमसे जुड़ सके और इसी तरह की इनफार्मेशन एक दुसरे के साथ शेयर करते रहें.

Read More :

वर्डप्रेस और ब्लागस्पाट दोनों में कौन अच्छा है

Apne Blog Me New Theme / Template Kaise Lagaye

Blog Par Social Media Follow Button Kaise Add Kare

0 comments:

Post a Comment