Facebook Messenger में Dark Mode Enable कैसे करें ?

facebook messenger dark mode feature

नमस्ते दोस्तों क्या आपको पता है की सोशल मीडिया वेबसाइट facebook ने अपने Mobile Messeging services app Facebook Messenger में एक नया feature जोड़ा है. जिसे Dark Mode Feature कहा जाता है इसका मतलब यह हुआ दोस्तों की अब हम अपने facebook messenger में night mode का इस्तेमाल कर सकते है.
इस खबर को लेकर facebook के अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर चुकी है. इस पोस्ट में दोस्तों हम आपको यह बताने जा रहे है की आप किस तरह facebook messenger में डार्क मोड को enable और disable कर सकते है अपनी जरुरत के हिसाब से तो चलिए जानते है की यह काम कैसे करता है.

How to Enable/Activate Facebook Messenger Dark Mode in Hindi.

फेसबुक मैसेंजर ऐप डार्क मोड को इनेबल/एक्टिवेट कैसे करें?

( 1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में facebook messenger app को ओपन करना है.
( 2 ) उसके बाद आपको अपने profile picture पर क्लिक करना है.
( 3 ) आपको वहाँ पर Dark Mode लिखा हुआ मिलेगा ठीक उसी के सामने आपको एक toggle switch दिख रहा होगा. आपको बस उस पर टच करना है.
( 4 ) देखा दोस्तों आपके facebook messenger के app का कलर ब्लैक हो चूका है. इसका मतलब यह है की आपके messenger में डार्क मोड on हो गया है.
( 5 ) दोस्तों अब अगर आपको कभी भी अपने facebook messenger app का night mode off करना है तो simple आपको इसी toggle switch को off कर देना है.
फेसबुक मैसेंजर  ऐप अब डार्क मोड सपोर्ट करता है, यह फेसबुक के मैसेंजर के यूजर्स के लिए बहुत अच्छी खबर है. मगर अभी आप सिर्फ फेसबुक मैसेंजर में ही Dark Mode चालू कर सकते हो. Facebook app में यह फीचर अभी शामिल नहीं किया गया है.
Facebook messenger को black color में इस्तेमाल करने से आपकी आंखों को मोबाइल की brightness से कम नुकसान होगा और यह बाकी कई तरीकों से फायदेमंद है. इस पोस्ट में बताएं तरीके से आप facebook messenger में dark mode enable करके mobile screen को पूरी तरह से black कर सकते है.
दोस्तों अगर आप चाहते है की आपका दोस्त भी night mode में ही messenger को इस्तेमाल करें. मान लीजिये दोस्तों जैसी की आप रात को किसी दोस्त से बात कर रहे है. अब आपको यह तो पता नहीं है की आपका दोस्त अपने facebook messenger में night mode में इस्तेमाल कर रहा है या नहीं ?
इसी लिए आप अगर चाहे तो आप बिना उसके द्वारा night mode को शुरू किये ही आप खुद ही उसके मोबाइल में night mode को एक्टिव कर सकते है वो भी अपनी जगह पर बैठे बैठे. इसके लिए दोस्तों आपको बस अपने दोस्त को facebook messenger से एक moon emoji send करना है. इससे आप जिस फ्रेंड को Moon emoji send करोगे वह भी अपने डिवाइस में डार्क मोड एक्टिवेट कर सकता है।
उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इसी तरह के पोस्ट पढना पसंद है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये. ताकि जब भी हम कोई नयी पोस्ट यहाँ publish करें तो उसकी सुचना आपको मिल जाएगी.
दोस्तों यह सुविधा बिलकुल मुफ्त है इसके साथ ही हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. ताकि आपके दोस्त भी इसी तरह की इनफार्मेशन से खुद को हमेशा up to date रख सके.

Read More :

माय जिओ एप्प से दुसरे के जिओ नंबर पर रिचार्ज कैसे करें ?

Jio के Internet Speed कैसे बढ़ाये ?

Uber से रुपये कैसे कमायें ?

0 comments:

Post a Comment